Gold Price Update: सोने और चांदी की कीमत में एकबार फिर तेजी दर्ज की गई है. एक दिन की नरमी के बाद इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में उछाल दर्ज की गई है.
गुरुवार को सोना 80 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ तो चांदी की कीमत में 700 रुपये प्रति किलो की दर से बड़ी उछाल दर्ज की गई. इस तेजी के बावजूद सोना अपने उच्चतम भाव से 500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 4700 रुपये प्रति किलो की दर से भी ज्यादा सस्ता बिक रही है.
गुरुवार को सोना 80 रुपये प्रति 10 की दर से महंगा होकर 61092 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ. इससे पहले बुधवार को सोना 358 रुपये के दर से सस्ता होकर 61012 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं गुरुवार को चांदी 700 रुपये की बड़ी तेजी के साथ 71684 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई. इससे पहले बुधवार को चांदी 1181 रुपये की गिरावट के साथ 70984 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.
देश में 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा रेट
गुरुवार को 24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर 61,092 रुपये, 23 कैरेट 60,847 रुपये, 22 कैरेट वाला 55,960 रुपये, 18 कैरेट वाला 45,819 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 35,739 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और MCX पर सोने और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट में अंतर दिखता है.
ऑलटाइम हाई से सोना 500 तो चांदी 4700 रुपये से भी ज्यादा सस्ती
इसके बाद सोना और चांदी गिरकर अपने ऑल टाइम हाई रेट से और भी सस्ता हो गया है. फिलहाल सोना अपने उच्चतम भाव 554 रु. प्रति 10 ग्राम और चांदी 4780 रु. प्रति किलो की दर से सस्ती मिल रही है.
आपको बता दें कि सोने और चांदी ने 4 मई 2023 को महंगाई का अपना सबसे उच्चतम रिकॉर्ड बनाया था. उस दिन सोने 61646 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 76464 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई थी.