कैलिफोर्निया: गूगल ने पिछले साल सख्ती से एक्शन लेते हुए यूट्यूब के अलावा एडसेंस और ब्लॉगर जैसे कई प्लेटफार्म्स पर 50 हजार से ज्यादा ऐसे खातों पर ताला लगा दिया था जो चीन समर्थक कंटेंट को इन अकाउंट्स के जरिए शेयर कर रहे थे.अपने ब्लॉग साइट पर गूगल के थ्रेट एनालिसिस ग्रुप (टीएजी) ने कहा कि उन्होंने वैकल्पिक रूप से ”स्पामोफ्लैज ड्रैगन” और ”ड्रैगनब्रिज” के नाम से जाने जाते समूह को ब्लॉक कर दिया है।
ये दोनों ही समूह आमतौर पर चीन समर्थक सामग्री साझा करते हैं, जिनमें अमेरिका की आलोचना की जाती है। टीएजी का मिशन समन्वित सूचना संचालन (आईओ) से जुड़े लोगों समेत गंभीर खतरों को समझना और उनका मुकाबला करना है। टीएजी ने बताया कि उन्होंने आईओ नेटवर्क के एक लाख से ज्यादा ड्रैगनब्रिज खातों को बंद कर दिया है।
ड्रैगनब्रिज ने 2022 में भी वास्तविक दर्शकों से कोई जुड़ाव हासिल नहीं किया इसलिए गूगल ने उन्हें प्रतिबंधित कर दिया। अधिकांश ड्रैगनब्रिज चैनलों के शून्य सब्सक्राइबर थे और 80 फीसदी से अधिक वीडियो में 100 से कम व्यूज थे। दुर्लभ मामलों में जहां ड्रैगनब्रिज सामग्री को ट्रैफिक मिला, वह पूरी तरह अप्रमाणिक था। यह ट्रैफिक ड्रैगनब्रिज खातों से आ रहा था, न कि वास्तविक यूजर्स से। गूगल ने कहा कि ब्रॉगर इंगेजमेंट मैट्रिक्स में भी ड्रैगनब्रिज के ब्लॉगों के लिए कोई प्रामाणिक दर्शक नहीं दिखे।