CORONA VIRUS
दूसरे डोज की तैयारी के लिए सरकार ने कोरोना टीके की 1.45 करोड़ खुराक का दिया ऑर्डर


नई दिल्ली : सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को कोविशील्ड टीके की एक करोड़ खुराक और भारत बायोटेक को कोवैक्सीन की 45 लाख खुराक का ऑर्डर दिया है। दोनों टीकों के निर्माताओं ने इस आशय की जानकारी मंगलवार को दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी 2021 को देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी।
RO-NO-12059/77
कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को भारत सरकार की ओर से कोविशील्ड की एक करोड़ खुराक का ऑर्डर मिला है। सरकार ने इससे पहले एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोड द्वारा विकसित कोविड-19 के टीका कोविशील्ड की 1.1 करोड़ खुराक सीरम इंस्टीट्यूट से खरीदी थी।
भारत बायोटेक के प्रवक्ता ने बताया, कंपनी को भारत सरकार से टीके के 45 लाख डोज का ऑर्डर मिला है। भारत बायोटेक अपने कोविड-19 टीके कोवैक्सीन का ब्राजील और संयुक्त अरब अमीरात को निर्यात करेगा। प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी अपने टीके का निर्यात फिलीपीन और अन्य दक्षिण एशियाई देशों को भी कर सकती है। सरकार ने इससे पहले भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 55 लाख खुराक खरीदी थी।



CORONA VIRUS
देश में कोरोना केसों में 45.4 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 17,073 नए मामले ; 21 लोगों की मौत


वर्तमान में देश में एक्टिव केस 94420 हैं. पिछले 24 घंटे में 15208 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 42787606 हो गई है. बता दें कि रविवार को देश में कोरोना के 11,739 नए मामले सामने आए थे.
RO-NO-12059/77
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,493 नये मामले सामने आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 79,62,666 हो गयी और पांच लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,47,905 पर पहुंच गई. पांचों मरीजों की मौत मुंबई में हुई.
एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को आईसीएमआर के पोर्टल में तकनीकी खामी के कारण जिन मामलों का मिलान नहीं हो सका, उन्हें भी रविवार की तालिका में जोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 24,608 है. उन्होंने बताया कि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 77,90,153 हो गयी है.


CORONA VIRUS
CG : 98 नए केस मिले, 42 रिकवरी, सक्रिय मामले 696 ; रायपुर में 200 के करीब और दुर्ग में 100 के ज्यादा एक्टिव केस


रायपुर : छत्तीसगढ़ मे आज कोरोना के 98 नए मरीज़ मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 42 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
RO-NO-12059/77
प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 2.17 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 4508 सैंपलों की जांच में से 98 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राजधानी रायपुर में 197 कोरोना सक्रिय मरीज हैं वहीं दुर्ग में 118 और बिलासपुर में 56 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में संक्रमण से जान गवाने वालों की संख्या 14036 हैं।
प्रदेश के 07 जिलों से 98 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया प्रदेश के 10 जिलों में 01 से 10 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही तथा 03 जिले में आज कोराना के सक्रिय मरीज नहीं।
गौरतलब है की प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 53 हजार 742 है। छत्तीसगढ़ में अब तक 11 लाख 39 हजार 010 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 696 हो गई है।
देखिए जिलेवार आंकड़ा :
98 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 42 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/Iu4nADffqK
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 26, 2022


CORONA VIRUS
भारत में कोरोना मामलों मे गिरावट : बीते 24 घंटे में 11,739 नए केस, 25 लोगों की मौत ; 10,917 लोग हुए ठीक


National Desk : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,739 नए मामले सामने आए हैं. वहीं भारत में COVID-19 केसों में 26.3 फीसदी कमी आई है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 197.08 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 92,576 हैं. रिकवरी रेट अभी 98.58 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 10,917 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,27,72,398 हो गई है.
RO-NO-12059/77
पिछले 24 घंटों में कोरोना से 25 लोगों की मौत हुई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 2.59% है. विकली पॉजिटिविटी रेट 3.25% है. अबतक 86.07 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है. पिछले 24 घंटे में 4,53,940 कोरोना टेस्टिंग हुई है. बता दें कि शनिवार को 15,940 नए मामले सामने आए थे.
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण के तहत खुराकों का आंकड़ा शनिवार को 197 करोड़ की संख्या को पार कर गया.मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को शाम सात बजे तक 11 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार के दिन शाम सात बजे तक 18-59 वर्ष की आयु के लोगों को कोविड रोधी टीके की कुल 1,70,163 एहतियाती खुराक दी गईं जिससे इस आयु वर्ग को दी गईं कुल एहतियाती खुराक की संख्या अब 48,78,655 हो गई है.
मंत्रालय ने कहा कि अब तक 12-14 आयु वर्ग के 3.63 करोड़ से अधिक बच्चों और 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के 6.03 करोड़ से अधिक किशोरों को पहली खुराक दी जा चुकी है.


-
राज्य एवं शहर6 days ago
छत्तीसगढ़ : योग दिवस पर रायपुर जिला न्यायालय परिसर में “YOGA FOR HUMANITY” का हुआ आयोजन
-
Special News6 days ago
PM और राष्ट्रपति ने किया योगासन : CM भूपेश ने भी दिल्ली के CG सदन में किया योग ; माता कौशल्या के धाम से लेकर स्कूलों में मनाया गया योगा दिवस
-
क्राइम6 days ago
CG : भाजयुमो ने 2 महामंत्रियों को पार्टी से किया निष्कासित, भिलाई के रंजीत मर्डर केस में फरार है लोकेश पांडेय ; प्रवीण ने पुलिस वाले को मारा था चाकू
-
Career5 days ago
CG : कृष्णा पब्लिक स्कूल सुंदर नगर भिलाई में हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन ; बच्चों ने बढ़-चढ़ कर किया योग ; देखिए तस्वीरें
-
राजनीति7 days ago
भाजपा नेता ने अग्निवीरों को रिटायरमेंट के बाद कार्यालय में चौकीदार की नौकरी देने की बात कहकर देश के युवाओ का अपमान किया ~ जावेद खान
-
राज्य एवं शहर7 days ago
छत्तीसगढ़ : बिलासपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़ी ट्रेलर से जा टकराई कार ; 3 की मौके पर मौत, 2 घायल
-
Special News6 days ago
छत्तीसगढ़ : KTUJM के सामुदायिक रेडियो संवाद ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न स्थानों पर किया योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन
-
राज्य एवं शहर4 days ago
CG में 3 दिन बंद रहेंगी शराब बिक्री, होटल-रेस्टॉरेंट में भी बेचने की अनुमति नहीं, आबकारी विभाग ने जारी किए निर्देश ; जानिए कारण