खेल
सरदार पटेल की जगह प्रधानमंत्री मोदी के नाम स्टेडियम बनाने पर सरकार ने कही यह बात


National Desk : गुजरात के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर किए जाने की वजह से पैदा हुए विवाद को लेकर सरकार की प्रतिक्रिया आई है। सरकार ने कहा है कि सिर्फ मोटेरा स्टेडियम का नाम ही बदला गया है, जबकि पूरे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम अभी भी सरदार पटेल के नाम पर ही है। मालूम हो कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्धाटन किया था। स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया था, जिसके बाद कांग्रेस के कुछ नेताओं समेत सोशल मीडिया पर इसको लेकर सवाल खड़े होने लगे थे।
RO-NO-12078/75
विपक्षी दलों के नेताओं ने स्टेडियम का नाम बदले जाने को लेकर कहा था कि यह सरदार पटेल का अपमान है। इस पर जब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ किया कि कॉम्प्लेक्स का नाम अभी भी वल्लभ भाई पटेल ही रहेगा। कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी देने आए प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर भी हमला बोला।
उन्होंने सवाल किया कि अभी तक सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने गुजरात के केवड़िया में बने सरदार पटेल के सबसे बड़े स्टेच्यू की भी प्रशंसा नहीं की है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दोनों कांग्रेस नेताओं ने अभी तक स्टेच्यू का दौरा तक नहीं किया है। उन्होंने कहा, ”मैं यह पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि वैश्विक स्तर पर प्रशंसा पाने वाले एक पर्यटक स्थल का अभी तक दौरा नहीं कियागया है और न ही दोनों कांग्रेस नेताओं ने उनकी प्रशंसा की है। और क्या कहा जाए।”
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नए सिरे से तैयार किए गए मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन किया जो दुनिया का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम है जिसमें एक लाख 32 हजार दर्शक बैठ सकते हैं। राष्ट्रपति ने गृहमंत्री अमित शाह और खेलमंत्री किरेन रीजीजू समेत कई विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में स्टेडियम का उद्घाटन किया। यहां करीब 63 एकड़ से अधिक परिसर में फैले इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख 32 हजार है और इस पर 800 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं। इससे पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड सबसे बड़ा स्टेडियम था जिसकी दर्शक क्षमता 90000 है।



Special News
आकर्षी कश्यप ने कॉमनवेल्थ गेम्स में दिखाया खेल भावना ; पाक खिलाड़ी चोटिल हुर्ह तो दिलासा देते दिखी छत्तीसगढ़ की बेटी ; देखिए वीडियो


बर्मिंघम : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दौरान विमेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 32 मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी प्लेयर शहजाद चोटिल हो गई। पाकिस्तान की शहजाद के चोटिल होने के बाद आकर्षी ने उन्हें दिलासा दिया। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की रहने वाली है आकर्षी कश्यप। आकर्षी द्वारा दिखाए गए इस खेल भावना की हर जगह तारीफ हो रही है।
RO-NO-12078/75
देखिए वीडियो :
*#Aakarshikashyap ने #CommonwealthGames में दिखाया खेल भावना
*मुकाबले के दौरान पाक प्लेयर शहजाद चोटिल हो गईं
*शहजाद को चोटिल होने के बाद दिलासा देती दिखी आकर्षी
*छत्तीसगढ़ के @DurgDist की रहने वाली है @AakarshiK
खेल भावना की हर तरफ हो रही है तारीफ@ChhattisgarhCMO @Media_SAI pic.twitter.com/NRtmFWZ1dj— COUNTRY NEWS TODAY (@Countrynewstday) August 5, 2022
कौन कहता है कि भारत और पाकिस्तान खेल के मैदान में हमेशा चिढ़े रहते हैं। भारत की राइजिंग स्टार आकर्षी कश्यप पाकिस्तान की नेशनल चैंपियन महूर शहजाद को उनके चोटिल होने के बाद दिलासा देती देखी गई हैं। यह वाकया कॉमनवेल्थ गेम्स के सातवें दिन गुरुवार को देखने को मिला जब विमेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 32 मुकाबले के दौरान पाक चैंपियन चोटिल हो गईं। चोटिल शहजाद के मैच के हटने के बाद अकर्षी ने उन्हें दिलासा दिलाई। पाकिस्तानी स्टार को एंकल में चोट आई थी।
पहला गेम जीत चुकी थीं अकर्षी
जब शहजाद चोटिल होकर रिटायर हर्ट हुईं तब आकर्षी एक गेम जीत चुकी थीं और दूसरे में 1-7 की बढ़त पर थीं। एक समय आकर्षी पहले गेम पर 20-18 से पीछे चल रही थीं। फिर भारतीय स्टार ने लगातार 4 अंक लेकर जोरदार वापसी करते हुए गेम अपने नाम कर लिया।
हमेशा से चिर प्रतिद्वंद्वी रहे हैं भारत-पाक
बता दें कि भारत-पाक को हमेशा से चिर प्रतिद्वंद्वी रहे हैं। खेल का मैदान हो या राजनीति का मंच, लेकिन जब खेल भावना की बात आती है तो दोनों देशों के खिलाड़ियों ने आपस में खेल भावना दिखाई है। फिर चाहे वह शोएब अख्तर और सचिन तेंदुलकर की रायवलरी हो या फिर विराट-बाबर की।
सफलता का कोई शार्टकट नहीं
भिलाई की 21 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ब्रिटेन के बर्मिंघम में आयोजित हुए कामनवेल्थ गेम्स-2022 में भारतीय दल का हिस्सा रहीं। भारतीय दल को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। आकर्षी ने अपने दोनों मुकाबले शानदार प्रदर्शन कर जीत लिए थे। आकर्षी ने बताया कि सभी को गोल्ड की उम्मीद थी। लेकिन सिल्वर से संतोष करना पड़ा।
वहीं, आकर्षी ने चर्चा के दौरान कहा कि उन्होंने मैच से लेकर टीम गेम में बहुत कुछ सीखा है। आगामी आने वाले समय में देश के लिए बेहतर खेल का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने अपनी इस स्थिति को पाने के लिए कड़ा संघर्ष किया है। जिसके पीछे उनके माता-पिता का योगदान है। आकर्षी कश्यप ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सफलता का कोई शार्टकट रास्ता नहीं है। परिश्रम से ही लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है। आकर्षी, बैडमिंटन में इंडिया रैंकिंग नंबर वन और वर्ल्ड में 57वीं रैंक पर हैं। आकर्षी से बात-चीत के कुछ अंश।


खेल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का CWG 2022 में मेडल पक्का : रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 4 रन से हराकर फाइनल में बनाई जगह


Sports Desk : भारतीय महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड को रोमांचक मैच में 4 रन से हराकर टीम इंडिया ने कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। फाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मैच की विजेता टीम से होगा।
RO-NO-12078/75
बर्मिंघम में खेले गए इस मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए और इस तरह इंग्लैंड की टीम 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 160 रन बना सकी और मैच 4 रन से हार गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत स्मृति मंधाना ने दिलाई। उन्होंने 61 रन की पारी खेली, जबकि जेमिमा रॉड्रिग्स ने आखिरी के कुछ ओवरों में अच्छे शॉट लगाकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने 44 रन की तूफानी पारी खेली। दीप्ति शर्मा 22 रन बनाकर आउट हुईं।


खेल
छत्तीसगढ़ : 30 सेकेंड में 56 पुशअप कर एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में नंदिनी भिलाई के समृद्ध सिंह ने बनाई जगह


दुर्ग भिलाई : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी अहिवारा के रहने वाले समृद्ध सिंह ने 30 सेकेंड में 56 पुशअप कर एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में जगह बनाई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गुरुवार को उनके निवास कार्यालय में समृद्ध ने मुलाकात किया
RO-NO-12078/75
समृद्ध सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे नंदिनी अहिवारा (भिलाई) के रहने वाले हैं और उन्होंने 16 वर्ष 8 महीने की आयु में ये उपलब्धि हासिल की। इसके लिए उनका नाम एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री ने समृद्ध ने सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


-
Special News7 days ago
छत्तीसगढ़ से पहली महिला लेफ्टिनेंट बनी वंशिका पांडे ; मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई
-
खेल7 days ago
CWG 2022 : भारतीय मिक्स बैडमिंटन टीम को मिला सिल्वर मेडल ; CG के दुर्ग की आकर्षी कश्यप का भी रहा अच्छा प्रदर्शन
-
Special News3 days ago
आकर्षी कश्यप ने कॉमनवेल्थ गेम्स में दिखाया खेल भावना ; पाक खिलाड़ी चोटिल हुर्ह तो दिलासा देते दिखी छत्तीसगढ़ की बेटी ; देखिए वीडियो
-
CORONA VIRUS7 days ago
छत्तीसगढ़ में आज 3 कोरोना संक्रमित की मौत, 595 नए मामले, 713 मरीज हुए स्वस्थ ; रायपुर और राजनांदगांव में सबसे अधिक नए केस
-
दुखद3 days ago
बिग ब्रेकिंग : CG में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, 3 झुलसे ; पामगढ़ में 23 भेड़ों की भी मौत
-
क्राइम4 days ago
छत्तीसगढ़ : रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में ईडी का छापा ; ज्वेलर्स और सीए के ठिकाने पर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम
-
CORONA VIRUS3 days ago
CG Covid Update : 493 नए केस मिले, 631 हुए स्वस्थ, 4 संक्रमितो ने गवाई जान ; दुर्ग में सबसे ज्यादा नए मरीज मिले ; देखिए
-
राजनीति4 days ago
Chhattisgarh में ED के छापे से Politics गरमाई : मुख्यमंत्री भूपेश ने उठाए कई सवाल, पूर्व CM रमन ने किया पलटवार ; पढ़िए