Friday, June 2, 2023

ज्ञानवापी मामला: अखिलेश-ओवैसी केस की सुनवाई अब 19जनवरी को , हिंदू धर्मावलंबियों को ठेस पहुंचाने का है आरोप

उत्तरप्रदेश 16 जनवरी 2023:  ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े  अखिलेश-ओवैसी की विवादित बयानबाजी पर मुकदमा कायम करने की मांग को लेकर दाखिल वाद पर अब 19 जनवरी को सुनवाई हो गई। सिविल कोर्ट के एडवोकेट हरिशंकर पांडेय ने प्रार्थना पत्र दिया है। एडवोकेट के अनुसार, ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग मिला है। पूज्य शिवलिंग जहां मिला है वहां हाथ-पैर धोए जाने, खंखार कर थूकने और गंदा पानी बहाने से असंख्य सनातन धर्मियों का मन पीड़ा से भरा है।यह हिंदू समाज के लिए अपमानजनक है।इस मामले में कानूनी कार्रवाई जरूरी है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान दिया कि पीपल के पेड़ के नीचे पत्थर रख कर झंडा लगा दो, तो वही भगवान और शिवलिंग हैं।AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी व उनके भाई हिंदुओं के धार्मिक मामलों और स्वयंभू आदि विश्वेश्वर के खिलाफ लगातार अपमानजनक बात कह रहे हैं। इन नेताओं की बातें जन भावनाओं के खिलाफ हैं। इस पूरे मामले की साजिश में अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी, शहर काजी और शहर के उलेमा सहित सैकड़ों अन्य लोग भी शामिल हैं।अगली सुनवाई 19 जनवरी को तय की गई है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang