Tuesday, June 6, 2023

Happy Birthday Poonam : 13 साल की उम्र में Poonam Dhillon को राजेश खन्ना ने दिया था फिल्मों का ऑफर, ये था एक्ट्रेस का जवाब …

पूनम ढिल्लन (Poonam Dhillon) 80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. आज 18 अप्रैल को वो अपना 61वां जन्मदिन मना रही हैं. एक बार अपने बेवफा पति को सबक सिखाने के लिए इन्होंने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का सहारा लिया था. महज 15 साल की उम्र में स्टार बनीं पूनम ढिल्लन (Poonam Dhillon) इतनी बोल्ड थीं कि यश चोपड़ा के सामने फिल्म करने की शर्त रख दी थी.

पूनम ढिल्लन (Poonam Dhillon) 13 साल की उम्र में दोस्तों के कहने पर राजेश खन्ना की शूटिंग देखने पहुंची थीं. जैसे ही उनपर राजेश की नजर गई, तो उन्होंने पूनम को पास बुलाया और कहा, तुम्हारी आंखें बहुत सुंदर हैं, फिल्मों में काम करोगी.

पूनम ने ठुकरा राजेश खन्ना का ऑफर

डरी सहमी पूनम ढिल्लन (Poonam Dhillon) ने जवाब दिया कि मैं अभी छोटी हूं और पढ़ाई कर रही हूं, फिल्मों में काम नहीं करूंगी. 1978 में पूनम ने मिस यंग इंडिया शो देखने के लिए ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा ले लिया और जीत हासिल की. यहीं उनपर यश चोपड़ा की नजर पड़ी और उन्हें फिल्म त्रिशूल का ऑफर मिला. पूनम ने पहले तो इनकार कर दिया और फिर शर्त रख दी. पूनम की शर्त थी कि वो सिर्फ स्कूल की छुट्टियों में ही शूटिंग करेंगी, ताकि उनकी पढ़ाई पर कोई प्रभाव न पड़े. पूनम ढिल्लन (Poonam Dhillon) फिल्मों में आईं तो उनकी खूबसूरती को काफी तारीफें मिलीं

पति को सबक सिखाने के लिए किया अफेयर

साल 1988 में ढिल्लन (Poonam Dhillon) को प्रोड्यूसर अशोक ठाकेरिया भा गए और दोनी ने शादी कर लिया, जिससे ये दो बच्चों के पेरेंट्स बनने. जैसे ही 1994 में पूनम को पता चला कि पति का किसी दूसरी महिला से संबंध है, तो उन्होंने पति से बदला लेने के लिए खूद भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर शुरू कर दिया. हालांकि ये सिर्फ एक दिखावा था, लेकिन इस बात का कोई खास फायदा नहीं हुआ. आखिरकार 1997 में पूनम ढिल्लन (Poonam Dhillon) ने तलाक ले लिया. फिल्मों के अलावा पूनम कई टीवी शोज का भी हिस्सा रही हैं. बॉलीवुड में वैनिटी वैन का ट्रेंड लाने का क्रेडिट भी पूनम को ही दिया जाता है.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang