Wednesday, November 29, 2023

Happy Holi 2023 Shayari: होली पर अपनों को भेजें ये शानदार शायरी, शुभकामनाएं, ऐसे कहें हैप्पी Holi

Happy Holi 2023 Shayari: रंग, प्यार, मिठास और खुशियों का त्योहार होली 8 मार्च 2023 को है. 7 मार्च को होलिका दहन का पर्व मनाया जाएगा. हर साल फाल्गुन पूर्णिमा की रात होलिका की पूजा के बाद दहन किया जाता है और लोग बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते हैं. अगले दिन इस खुशी को रंगोत्सव के रूप में मनाया जाता है. होली वाले दिन लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई देते हैं. गुझिया और कई तरह के पकवान से अपनों का मुंह मीठा कराते हैं.

होलिक दहन के बाद लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं, मैसेज, वॉलपेपर भेजकर होली की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो जाता है. इस साल आप भी अपनों की होली को शानदार बनाना चाहते हैं तो प्रियजनों को होली की शायरी भेजें और उनके जीवन में अपनी शुभकामनाओं से रंग भरें.

बदरी छाई है फागुन की,
फिर हुड़दंग मचाएंगे
एक रंग में सबको रंगकर
फिर से होली मनाएंगे

सब रंगों को मिला कर पानी में,
सतरंगी नदियां बहाई है
कर देंगे सबके चेहरों को लाल
होली की ऐसी खुमारी छायी है

रूठा है कोई तो उसे मनाओ
आज तो सारी गलती भूल जाओ
लगा दो ये दोस्ती का रंग आज सब को यारों
होली मनाओ तो ऐसी मनाओ

दिलों को मिलाने का मौसम है
दूरीयां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगों में डूब जाने का मौसम है

रास रचाये गौकुल में कन्हैया
होली में बन जाये रंग रसिया
सजाये रंगों का साज हर एक के द्वारे
आज भी गोपियांरंग लिए कान्हा की राह निहारे

पिचकारी की धार
गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार
यही है यारों होली का त्यौहार

ये किस ने रंग भरा हर कली की प्याली में
गुलाल रख दिया किसी ने गुलों की थाली में
यही हैं सारे चमन की पुकार होली में
मिलो गले से गले बार बार होली में

राधा के रंग और कन्हैया की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दी दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो सबको रंगों की होली

मौसम-ए-होली है दिन आए हैं रंग और राग के
हम से तुम कुछ मांगने आओ बहाने फाग के

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang