Happy New Year 2023 Quotes: Happy New Year 2023 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. 31 दिसंबर 2022 की रात 12 बजते ही दोस्तों, रिश्तेदारों को नए साल की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. हर गुजरता साल अपनी कुछ यादें छोड़ जाता है और आने वाला नया साल कई सारी खुशियां लेकर आता है.
इसी के साथ साल 2022 को मुस्कुराकर अलविदा कहिए और नए साल 2023 को जोश के साथ गले लगाइए. इस बार नए साल 2023 के खास अवसर पर शुभकामना संदेश के साथ अपनों को ये मोटिवेशनल कोट्स भेजकर उन्हें कुछ नया और अच्छा करने के लिए प्रेरित करें.
है नहीं लक्ष्य आसान
सुख को पाना है तो
अपने दुखों को कर दरकिनार
आया नया साल 2023 लेकर उम्मीदों का भंडार
नए वर्ष में नई पहल हो
कठिन जिंदगी और सरल हो
नए वर्ष का उगता सूरज
सबके लिए सुनहरा पल हो
उत्साह बीते कल से सीखो
आज के लिए जिओ और आने वाले
कल से आशा रखो
चलो इस साल अपनी तकदीर को नया मोड़ देते हैं
जी तोड़ मेहनत से मंजिल की कठिनाई को तोड़ देते हैं
असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते हैं
बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं बनाते हैं
सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे
सपने वो है जो आपको नींद ही न आने दें
सभी के पास समान प्रतिभा नहीं होती
लेकिन सभी के पास अपनी प्रतिभा
विकसित करने का समान अवसर जरूर होता है
सही करने की हिम्मत उसी में आती है
जो गलती करने से नहीं डरते है
जीवन कुछ नया करने के लिए आज से बेहतर कुछ नहीं,
क्योंकि कल कभी आता नहीं और आज कभी जाता नहीं.
जीतने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं