Friday, March 31, 2023

हाथरस : रंगभरनी एकादशी पर आज भगवान संग होली खेलेंगे भक्त

रंगोत्सव का पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे ही बृज की देहरी पर भी भक्ति का रंग चढ़ता जा रहा है। बृहस्पतिवार को रंगभरनी एकादशी के मौके पर शहर में कई स्थानों पर कार्यक्रम होंगे। देवालयों में भक्त भगवान संग भक्त होली खेलेंगे। उपवास रखकर घरों में भगवान विष्णु की आराधना करेंगे।
उल्लेखनीय है कि होलाष्टक लगने के साथ बाजारों में कई तरह के रंग, गुलाल व पिचकारियां बिकना शुरू हो गई हैं। बृहस्पतिवार को रंगभरनी एकादशी से रंगोत्सव और परवान चढ़ेगा। एकादशी के मौके पर शहर के रुई की मंडी स्थित कन्हैयाजी मंदिर, किला परिसर स्थित दाऊजी मंदिर, गुड़िहाई बाजार स्थित, सहित सभी मंदिरों में सुबह विशेष पूजा-अर्चना होगी। भजन-कीर्तन के साथ होली महोत्सव का आयोजन होगा।

पिचकारियों और मुखौटों का सजा बाजार
हाथरस। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद भी आशंकित लोग अब होली के पर्व की तैयारी में जुटे है। बाजारों में छोटा भीम, डोरीमौन, टैंक सहित कई तरह की पिचकारियां बिक रही हैं, जो बच्चों को खासी पसंद आ रही है। बाजार में जगह-जगह रंग, गुलाल और पिचकारी की दुकानें सजी हुई नजर आ रही हैं। इन पर लोग खरीदारी भी कर रहे हैं। तरह-तरह के मुखौटे भी बाजार में बिक रहे हैं। होली को लेकर कई तरह के चिप्स पापड़ भी आ गए हैं। पर्व के नजदीक आने के साथ इन की भी लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं। बाजारों में भीड़ उमड़ने से दुकानदारों के चेहरे खुशी से खिले हुए नजर आ रहे हैं।

होली मिलन समारोहों की रही धूम
हाथरस। श्रीवार्ष्णेय महिला मंडल द्वारा शहर के एक रेस्टारेंट में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। महिलाओं ने होली के रसिया गाए। विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं में शामिल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर दीपिका, पूजा, वंदना, गीता, नीलम, दीप्ति, मोनिका, पूनम, रुचि, नीरू आदि थीं। जेसीआई रेनबो की सखियों ने होली मिलन समारोह मनाया। गुलाल लगाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर इला जैन, दीप्ति बंसल, दीप्ति अग्रवाल, अंजना गर्ग आदि मौजूद थे।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang