Thursday, March 30, 2023

फिल्म सेल्फी रिलीज के बाद HD प्रिंट हुआ इंटरनेट पर लीक, सुपरस्टार विजय के रोल में दिख रहे अक्षय कुमार …

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सेल्फी’ रिलीज हो गई है, लेकिन तुरंत बाद फिल्म का HD प्रिंट इंटरनेट पर लीक हो गई है. फिल्म के मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है और नुकसान होने की गुंजाइश है. इस फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. पहली बार अक्षय कुमार और इमरान हाशमी साथ नजर आ रहे हैं.
खबर है कि फिल्म HD प्रिंट में ऑनलाइन लीक हो गई है. फिल्म को ऑनलाइन लीक किया जा सकता है. तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला और यूटोरेंट जैसी साइट्स काफी समय से बड़े स्टार्स की फिल्में इंटरनेट पर लीक करती आ रही हैं. अब उनकी नजर अक्षय की सेल्फी पर पड़ गई है. इस फिल्म का फैंस को काफी समय से बेसब्री से इंतजार था.

फिल्म में अक्षय कुमार के रोल की बात करें तो सुपरस्टार विजय के रोल में हैं. वहीं इमरान हाशमी पुलिस के रोल में हैं जो सुपरस्टार विजय का फैन है. ओरिजनल फिल्म को तो प्यार मिला था मगर अक्षय कुमार की इस रीमेक को दर्शकों ने उतना पसंद नहीं किया है. फिल्म की ओपनिंग खास नहीं रही. ऐसे फिल्म से ज्दाया उम्मीदें नहीं रह गई हैं. ऐसे में फिल्म का लीक होना इस बीच मेकर्स को एक और झटका लग गया है.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang