Friday, June 2, 2023

बस और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में ड्राइवर समेत 2 की मौत, 5 घायल

राजनांदगांव 17 अप्रैल 2023: जिले में दर्दनाक सड़क हादसा (tragic road accident) हुआ है। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग घायल है। बताया जा रहा है कि बस और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे बस के ड्राइवर और हेल्पर की मौत हो गई. वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। ये घटना तुमड़ीबोड चौकी क्षेत्र में हुई है।

जानकारी के अनुसार, तुमड़ीबोड चौकी थाना क्षेत्र के कोहका के पास बस और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। तेज रफ़्तार बस ट्रैक्टर को पीछे से ठोकर मार (road accident) दी। इस हादसे में बस के ड्राइवर और हेल्पर की मौत हो गई। महेंद्रा कंपनी की लग्जरी यात्री बस अमरावती से रायपुर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ।

हादसे में 1 यात्री और ट्रैक्टर में सवार चार अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। यहां घायलों का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। हादसे में जान गवाने वाले चालक का नाम प्रेमसिंह राजस्थान निवासी और परिचालक तेजराम बीजापुर निवासी बताया जा रहा है। फ़िलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang