Wednesday, November 29, 2023

50 लाख का गांजा जब्त, मुर्गी दाने की बोरी में भरकर तस्करी, 2 तस्कर अरेस्ट

कवर्धा सिटी कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ओडिशा से ट्रक में 5 क्विंटल गांजा को खपाने के फिराक में घूम रहे थे. पुलिस ने दो आरोपी के साथ 5 क्विंटल गांजा के साथ ट्रक को जब्त किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी जय किशन साहू राजनांदगांव और चंद्रभूषण साहू रायपुर का रहने वाला है. जब्त किए गांजे की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है.बीती रात ट्रक शहर के कृषि उपज मंडी के पास गाड़ी खड़ी हुई थी. गाड़ी में मुर्गे के 150 बोरी दाने रखे हुए थे. उसी में छिपाकर 15 बोरी में 5 क्विंटल गांजा रखे थे.

पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को शक हुआ और चालक से पूछताछ करने पर चालक भागने लगे. उसके बाद पकड़कर पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ.

एडिशन एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. ट्रक से 15 बोरी गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की कीमत 50 लाख आंकी जा रही है. दोनों आरोपियों के खिलाफ नॉरकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang