Wednesday, November 29, 2023

Box Office Cricket Tournament के फाइनल मुकाबले में जीता HHCC, Shimmers रही उपविजेता …

05 मार्च 2023 को भारत के फार्मासूटिकल साइंस के जनक एम. एल. श्रॉफ की स्मृति में JCI रायपुर ब्रेनवाश और छत्तीसगढ़ सोसाइटी ऑफ फार्मासूटिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के तरफ से M L Shroff Box Office Cricket Tournament का आयोजन रायपुर शहर के CRICKBOX में किया गया था.

इस बॉक्स ऑफिस क्रिकेट में रायपुर के अलग-अलग जगहों से कुल 16 टीमों ने भाग लिया था. जिनमें रायपुर वारियर्स, शिममर्स, संगवारी स्ट्राइकर्स, चैंपियंस, PH7, HHCC, माया आदि. सुबह 10 बजे से इस टूर्नामेंट का आरंभ होकर रात 11 बजे तक चला जिसमे कुल 16 Qualify मैच, 4 Quater Final, 2 Semi Final, और 1 Final Match बहुत ही जोश और उत्शाह के साथ खेला गया. हर एक मैच के अंत में खिलाड़ियों के उत्शाह को बढ़ाने के लिए “मैन ऑफ द मैच” का अवार्ड भी दिया गया.

इस टूर्नामेंट का शुभारंभ करने भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री उपकार चंद्राकर ने फील्ड में जाकर शानदार बल्लेबाजी करके किया और सभी खिलाड़ियों और आयोजकों का अपने भाषण से उत्साह बढ़ाया.

ग्रैंड फाइनल मैच रात 10 बजे टीम शिममर्स और टीम HHCC के बीच खेला गया. जिसमें विजेता टीम HHCC रही जिनको 10,000 नगद इनाम और मैडल एवं अवार्ड सम्मानित किया गया और उपविजेता टीम shimmers को 5,000 नगद ईनाम और ट्रॉफी दिया गया. बेस्ट बैट्समेन का अवार्ड धीरज, बेस्ट बॉलर का अवार्ड गगनदीप, बेस्ट प्लेयर ऑफ सीरीज का अवार्ड गगनदीप को दिया गया.

M L Shroff box office cricket tournament के सफलता में विशेष योगदान प्रायोजक Eblu, आनंदम संस्था और छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के साथ – साथ कार्यकारिणी रवि किशोर, धनंजय, पलाश, अंकित, विशाल, योगेन्द्र, जुगल, अंजू का रहा.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang