बिलासपुर 17 दिसंबर 2022: रतनपुर थाने इलाके में एक सड़क हादसा हो गया है। तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बाइक से कोरबा जाने युवक निकला था। वीरेन्द्र गंधर्व रतनपुर थाना क्षेत्र के लिमहा का रहने वाला था। गांव से कुछ दूर कोरबी हरदीपारा के पास घटना हुई है। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को चपेट में लिया। ट्रैक्टर को जब्त कर मामले की जांच में रतनपुर पुलिस जुटी है।