Sunday, December 3, 2023

“हिंदू कनाडा छोड़ो भारत जाओ” हिंदुओं पर बढ़ा खतरा! कनाडा में आतंकी संगठन ने दी धमकी

कनाडा और भारत के बीच हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर मामला गर्माने के बाद अब कनाडा में हिंदुओं को धमकी मिलने का मामला सामने आया है। खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने भारतीय मूल के हिंदुओं को तुरंत कनाडा छोड़ने के लिए कहा है। उसने भारत का समर्थन करने और निज्जर की हत्या का जश्न मनाने को लेकर भारतवंशियों को धमकी दी है।

भारत में प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक संगठन एसएफजे

बता दें, खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस को भारत में साल 2019 में प्रतिबंधित कर दिया था। भारत में आतंकवादी घोषित गुरपतवंत पन्नुं ने एक वीडियो जारी कर धमकी दी। पन्नुं ने कहा है कि इंडो-हिंदू कनाडा छोड़ो, भारत जाओ। उसने कहा कि जो लोग न केवल भारत का समर्थन करते हैं, बल्कि खालिस्तान समर्थक सिखों के भाषण और अभिव्यक्ति के दमन का भी समर्थन कर रहे हैं। उन्हें तुरंत कनाडा छोड़ देना चाहिए।

यह वीडियो ऐसे समय सामने आया है, जब कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो और भारत सरकार के बीच तीखी बहस चल रही है। दरअसल, ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार की साजिश हो सकती है। इसपर भारत सरकार ने भी पलटवार कर सभी बयानों को बेतुका बताया है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang