Saturday, September 30, 2023

गृह मंत्री अमित शाह बोले-कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार था

मंडला में गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जन आशीर्वाद यात्रा के शुभारंभ अवसर पर जनसभा को संबोधित किया। अमित शाह ने अपने संबोधन में मां नर्मदा को प्रणाम कर कहा कि कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टावचार था। अब आप सभी को चयन करना है। दो विचारधाराओं के बीच में कांग्रेस कहती है कि देश की खजाने पर अल्पसंख्यकों का पहला अधिकार है, जबकि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि देश की खजाने पर आदिवासियों का, गरीबों का, पिछड़ों का, दलितों का अधिकार है। गृह मंत्री अमित शाह जन ने आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने के साथ जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाथ उठाकर जिलेवासियों का अभिवादन और अमित शाह का स्वागत किया। मंडला और श्योपुर जिले में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने मध्यप्रदेश पधारे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- मेडिकल कॉलेज का शीघ्र निर्माण शुरू होगा

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- मेडिकल कॉलेज का शीघ्र निर्माण शुरू होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ ने प्रधानमंत्री आवास भी बनने नहीं दिए, स्वीकृत किए गए आवासों के प्रस्ताव को वापस लौटा दिया उन्होंने पाप किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग बताओ लाड़ली बहनों क्या कभी कांग्रेस ने आप लोगों के खाते में रुपये जमा कराए। हमने आपके खातों में रुपये जमा कराए। रक्षाबंधन के दिन आपके खाते में पैसे पहुंचे थे कि नहीं, आप लोगों के लिए उज्जवला कनेक्शन के तहत रसोई गैस भी सस्ती कर दी। यह उपहार आप लोगों को दिया गया और जिला कनेक्शन के अंतर्गत लाड़ली बहनों को और सस्ती रियायती दर में रसोई गैस उपलब्ध कराई जाएगी।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang