Saturday, June 10, 2023

राशिफल 15 जनवरी : ग्रहों की स्थिति अच्छी नहीं, ग्रहण योग से इन 5 राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, आर्थिक संकट के योग


Todays Horoscope : सूर्योदय के समय चंद्रमा और राहु एक साथ रहेंगे ग्रहण योग बनाकर। दिन निकलने के बाद मिथुन राशि में चंद्रमा का प्रवेश हो जाएगा। मंगल और केतु एक साथ बने रहेंगे वृश्चिक राशि में। वक्री शुक्र धनु राशि में हैं। सूर्य का प्रवेश मकर राशि में होगा। वहां पर पहले से शनिदेव मौजूद हैं। बुध वक्री हो चुके हैं। ग्रहों की स्थिति अच्‍छी नहीं है। बहुत सावधानीपूर्वक चलना होगा।

राशिफल-

मेष-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यवसायिक लाभ होता रहेगा। संतान और प्रेम की स्थिति थोड़ी समस्‍या में आ गई है। स्‍वास्‍थ्‍य भी आपका सही नहीं चल रहा है। अपनों के स्‍वास्‍थ्‍य और सम्‍बन्‍धों पर ध्‍यान दीजिए। व्‍यवसाय आपका चलता रहेगा। लाल वस्तु का दान करें। आत्मविश्वास में कमी रहेगी। कारोबार की स्थिति में सुधार होगा। शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा। आय में वृद्धि होगी।


वृषभ-संतान, प्रेम और स्‍वास्‍थ्‍य तीनों प्रभावित दिख रहा है क्‍योंकि शुक्र और बुध दोनों ही वक्री गति से चल रहे हैं। व्‍यापार आपका चलता रहेगा। व्‍यापार में कोई समस्‍या की बात नहीं है क्‍योंकि दशम भाव में गुरु आपको लाभान्वित करते रहेंगे। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य और धन सम्‍पत्ति की स्थिति अच्‍छी रहेगी। पीली वस्‍तु का दान करें। धैर्यशीलता में वृद्धि होगी। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। कार्यभार में वृद्धि होगी। वाहन सुख में कमी होगी।

मिथुन-स्‍वास्‍थ्‍य, संतान और प्रेम प्रभावित दिख रहा है। बुध और शुक्र वक्री हैं। निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होगी। बात-बात में क्रोध करेंगे। अपनों से झगड़ा करेंगे। भावुकता में आकर निर्णय लेंगे। भाग्‍य साथ देगा। व्‍यापार आपका चलता रहेगा। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें। मन अशांत रहेगा। नकारात्मक विचारों से बचें। धर्म के प्रति श्रद्धाभाव रहेगा। कला या संगीत के प्रति रुझान बढ़ सकता है।

कर्क-निस्‍तेजता के शिकार होंगे। आपके अंदर की तेजी कम होगी। ऊर्जा कम रहेगी। कमजोर महसूस करेंगे। प्रेम का साथ होगा। व्‍यापार भी आपका सही चलता रहेगा। संतान आपकी आज्ञा का पालन करती रहेगी। लाल वस्‍तु पास रखें। आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे, परंतु संयत रहें। अपनी भावनाओं को वश में रखें। मीठे खानपान में रुचि बढ़ सकती है।

सिंह-अभी तक स्‍वास्‍थ्‍य आपका सही चल रहा था। अभी स्‍वास्‍थ्‍य में थोड़ी परेशानी हो सकती है। हड्ड‍ियों की समस्‍या हो सकती है। रक्‍तचाप भी प्रभावित कर सकता है। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलता रहेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करते रहेंगे। संतान भी आपका साथ देगी। पीली वस्‍तु पास रखें। शनिदेव की अराधना करते रहें।  मन अशांत रहेगा। आत्मविश्वास घटेगा। माता का सान्निध्य मिलेगा। नौकरी में अफसरों से व्यर्थ वाद-विवाद से बचें।

कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है क्‍योंकि बुध वक्री हैं। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यवसायिक तौर पर सही दिख रहे हैं। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिल रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा, पर संयत भी रहें।नकारात्मकता से बचें। कारोबार में वृद्धि होगी। आय में सुधार होगा।

तुला-शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है। ध्‍यान देकर आगे बढ़ें। प्रेम की स्थिति सही है। संतान की भी स्थिति अच्‍छी है। निर्णय लेने की क्षमता अच्‍छी हो गई है। जोखिम से उबर चुके हैं लेकिन छोटी-मोटी परेशानियां लगी रहेंगी। मां काली की अराधना करते रहें। वाणी में कठोरता हो सकती है। संयत रहें। पिता की सेहत का ध्यान रखें। माता का सान्निध्य मिलेगा। मित्रों का सहयोग मिलेगा।

वृश्चिक-जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो सकती हैं। बचकर पार करें। प्रेम और संतान का पूरा-पूरा साथ होगा। वाणिज्‍य, व्‍यापार भी आपका बढ़ता रहेगा लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य जोखिम भरा है। लाल वस्‍तु पास रखें। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। किसी दूसरे स्थान पर भी जा सकते हैं। पारिवारिक सुख में कमी आ सकती है।

धनु-स्थिति ठीक-ठाक कही जाएगी। राजसत्‍ता पक्ष के करीब आ रहे हैं। राजनीतिक लाभ मिलेगा। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य आपका अच्‍छा है। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापार आपका ठीक चलेगा। सूर्यदेव को जल देते रहें। कला में रुचि बढ़ सकती है। संपत्ति में निवेश कर सकते हैं। किसी पुराने मित्र से पुन: सम्पर्क हो सकता है। धन मिल सकता है।

मकर-स्‍वास्‍थ्‍य में नरम-गरम चलता रहेगा। बहुत जल्‍द क्रोध आएगा फिर शांत भी होंगे। रौब और रुआब बहुत ज्‍यादा न हो नहीं तो अहंकार की तरह हो जाता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम गति से चल रहा है। बाकी सब ठीक ठाक कहा जाएगा। भाग्‍य साथ देगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।  मानसिक शांति रहेगी, पर धैर्य में कमी आ सकती है। वाहन के रखरखाव पर खर्च बढ़ सकते हैं। शैक्षिक कार्यों पर ध्यान दें।

कुंभ-शासन सत्‍ता पक्ष से बचकर रहें। किसी तरह की परेशानी अपनी ओर से न आने दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम में भावुकता में आकर थोड़ी तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। संतान पक्ष पर ध्‍यान देने की जरूरत है। कुल मिलाकर भावुकता परेशान करेगी आपको। शासन-सत्‍ता पक्ष से थोड़ा बचकर रहें। बाकी व्‍यापार आपका ठीक चलता रहेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें। दाम्पत्य सुख बढ़ेगा। वस्त्र उपहार में प्राप्त हो सकते हैं। परिवार के साथ यात्रा पर जा सकते हैं। खर्चों की अधिकता रहेगी।

मीन-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य आपका ठीक रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति पहले से सुधर चुकी है लेकिन गृहकलह से बचना चाहिए आपको। व्‍यापार आपका ठीक चलेगा। हरी वस्‍तु का दान करें।  भवन या संपत्ति का विस्तार हो सकता है। घर-परिवार में धार्मिक कार्य होंगे। धन प्राप्ति हो सकती है। वाहन सुख बढ़ेगा।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang