Thursday, September 21, 2023

राशिफल 24 अप्रैल 2021 : कुंभ राशि वालों को रोजी-रोजगार में मिलेगी तरक्‍की, मकर को लग सकती है चोट, जानें अन्य राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति – सूर्य, बुध, शुक्र मेष राशि में हैं। वृषभ राशि में राहु हैं। मिथुन राशि में मंगल हैं। सिंह राशि में चंद्रमा हैं। वृश्चिक राशि में केतु हैं। मकर राशि में शनि और कुंभ राशि में गुरु का गोचर चल रहा है। जनमानस बहुत बचकर रहें। अभी थोड़े दिनों की बात है, मंगल का संक्रमण खत्‍म हुआ है। अभी यह शत्रु क्षेत्री हैं। लगभग तीन महीने तक यानी 90 दिनों तक हम लोगों को बहुत बचाकर रखना है। इसके बाद जैसे ही मंगल का प्रवेश सिंह राशि में होगा, थोड़ी राहत मिलेगी।

राशिफल-

मेष – भावनाओं पर काबू रखें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार अच्‍छा और स्‍वास्‍थ्‍य पहले से ठीक है। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ – भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी पर विचार कर सकते हैं लेकिन गृहकलह के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में दूरी बनी रहेगी। गणेश जी की अराधना करें। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन – पराक्रम रंग लाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। लाल वस्‍तु का दान करें। बजरंग बली की अराधना करें।

कर्क – वाणी पर नियंत्रण रखें। प्रेम की स्थिति में दूरी बनी हुई है। व्‍यापार मध्‍यम है। कोई खतरा नहीं है। कोई परेशानी नहीं है लेकिन मध्‍यम समय कहा जाएगा। हनुमान जी की अराधना करते रहें।

सिंह – सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। केवल एहतियात बरतें। बाकी आपका स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बहुत अच्‍छा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

कन्‍या – मन परेशान है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक चलेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला – आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य में पहले से सुधार होगा। व्‍यापार और प्रेम की स्थिति अच्‍छी होगी। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक – शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न रहेंगे। व्‍यापार अच्‍छा चलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति में सुधार दिख रहा है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

धनु – भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेम सुधार की ओर है। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

मकर – चोट लग सकती है। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। बचाकर चलें। प्रेम की स्थिति करीब-करीब ठीक है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ – जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की मिलेगी। चली आ रही परेशानी दूर होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से सुधार की ओर है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। सूर्यदेव को जल देते रहें।

मीन – शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। बस प्रेम में तू-तू, मैं-मैं न करें। चलते रहें आराम से। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang