Wednesday, March 22, 2023

राशिफल 29 अप्रैल 2021 : आज ग्रहों की स्थिति के कारण मेष व कर्क राशि वालों हो सकती है परेशानी, कैसा रहेगा आपका गुरुवार का दिन

Today’s Horoscope – मेष राशि में सूर्य, बुध और शुक्र हैं। वृषभ राशि में राहु हैं। मंगल मिथुन राशि में हैं। चंद्रमा और केतु वृश्चिक राशि में हैं। मकर राशि में शनि हैं। कुंभ राशि में गुरु का गोचर चल रहा है।

राशिफल-

मेष-परिस्थितियां थोड़ी प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। रोजगार और प्रेम में मध्‍यम गति से आगे बढ़ते रहेंगे। कोई समस्‍या की बात नहीं है। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की अराधना करें।

वृषभ-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। व्‍यवसायिक उतार-चढ़ाव के शिकार होंगे। पति-पत्‍नी में सुख की कमी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम होगा। उदर रोग से परेशान हो सकते हैं। प्रेम की स्थिति में दूरी होगी। थोड़ा मध्‍यम समय आपका दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। शत्रु पक्ष परास्‍त होगा। प्रेम में सफलता मिलेगी। मध्‍यम समय रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-मन अप्रसन्‍न रहेगा। विद्यार्थियों के लिए असमंजस की स्थिति है। प्रेम में भावुकता बनी रहेगी। तू-तू, मैं-मैं की स्थिति आ सकती है। थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

सिंह-सीने में विकार की आशंका है। भूमि, भवन,वाहन की खरीदारी में परेशानी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब आप ठीक चल रहे हैं। बजरंग बाण का पाठ करते रहें।

कन्‍या-पराक्रम रंग लाएगा। स्थिति सुधार की ओर है। स्‍वास्‍थ्‍य अभी मध्‍यम बना हुआ है। नाक, कान, गला की समस्‍या हो सकती है लेकिन व्‍यवसायिक स्‍तर पर चीजें आपकी अच्‍छी दिख रही हैं। प्रेम की स्थिति आपकी ठीक-ठाक है। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-वाणी पर नियंत्रण रखें। पूंजी का निवेश अभी न करें। खासकर गंदी भाषा के इस्‍तेमाल से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, नेत्र विकार या मुख रोग से पीड़ित हो सकते हैं। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक चलते रहेंगे। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-अच्‍छी स्थिति है। खराब स्थिति नहीं कही जाएगी लेकिन थोड़ा नरम-गरम बना रहेगा। उर्जा भी आती-जाती रहेगी। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। बजरंग बाण का पाठ करते रहें।

धनु-मन चिंतित बना रहेगा। खर्च को लेकर मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक रहेगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी ठीक चल रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-आर्थिक मामले सुलझेंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। यात्रा में लाभ के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। व्‍यापार पहले से अच्‍छा चलेगा। बजरंग बली की अराधना करना और अच्‍छा होगा।

कुंभ-शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग रहेगा लेकिन कोई राजसत्‍ता पक्ष से पंगा न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम क्‍योंकि सीने में विकार की आशंका है। प्रेम की स्थिति ठीक ठाक है। व्‍यापार आपका सही दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मीन-भाग्‍यवश आपका काम बन सकता है। रोजी-रोजगार में आगे बढ़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापार आपका सही दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें। बजरंग बली की अराधना करें।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang