Tuesday, September 26, 2023

पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी के आमासिवनी में पत्नी की कैंची से गोदकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति सिमगा थाना क्षेत्र का नामजद बदमाश है.

मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है, जहां घर ले जाने के नाम पर हुए विवाद में आरोपी पति मोहरदास डहरिया ने अपनी पत्नी पल्लवी डहरिया की उसकी मौसी और नानी के सामने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद को कैंची मारकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी. मामले में पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर रही है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पल्लवी डहरिया का सीतापार, सिमगा निवासी मोहरदास डहरिया से 9 जून 2021 को प्रेम विवाह हुआ था. पति-पत्नी सड्डू स्थित शिवम सिटी के पास किराए में रह रहे थे. 23 मार्च को दोपहर 2 बजे पल्लवी अकेले आमासिवनी में अपने मौसी पिंगला कुर्रे के घर चली आई. उसने पति मोहरदास के बहुत मारपीट करने की जानकारी देते हुए उससे बचाने की गुहार लगाई थी.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang