Career
ICAI CA Foundation final result 2021 : सीए फाउंडेशन, फाइनल रिजल्ट जारी, ये हैं टॉपर्स


Education Desk : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाउंडेशन फाइनल रिजल्ट 2021 और आईसीएआई सीए परीक्षा के परिणाम घोषित जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि इस साल सीए की परीक्षा में 26967 उम्मीदवार ने सीए फाइनल एग्जामिनेशन ओल्ड कोर्स, 32371 सीए फाइनल एग्जामिनेशन न्यू कोर्स और 31710 उम्मीदवार सीए फांउडेशन कोर्स में शामिल हुए थे। परीक्षाएं 21, 22, 24, 27, 29 जनवरी को 2 से पांच बजे देशभर के परीक्षा केंद्रों में शामिल हुए थे।
RO-NO-12059/77
सीए फाइनल एग्जामिनेशन ओल्ड कोर्स में पहला स्थान बिशाल, चेन्नई ने 59.88 फीसदी और दूसरा स्थान नूथूला नवीन 58.50 फीसदी , करीमनगर ने हासिल किया है। तीसरा स्थान मोहम्मद शबीब पी मल्लपुरम ने 57.50 फीसदी अंकों के साथ हासिल किया है।
इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org, या icai.nic.in पर चेक कर सकते हैं। आईसीएआई सीए फाइनल और फाउंडेशन एग्जाम को जनवरी में आयोजित किया गया था।
How to check ICAI CA final results 2021: ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहां उपलब्ध CA final result लिंक पर क्लिक करें।
3. अब रोल नंबर, पिन और अन्य जानकारी भरकर सबमिट करें।
4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
ICAI CA Foundation final result 2021: डायरेक्ट लिंक से करें चेक
ICAI ने क्या कहा था अपने आधिकारिक नोटिफिकेशन में-
ICAI ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कहा था कि सीए रिजल्ट 2021 को 21 मार्च या फिर 22 मार्च को जारी किया जा सकता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परिणाम जारी होने से पहले वह अपनी ईमेल आईडी को रजिस्टर्ड कर दें। सीए रिजल्ट 2021 जारी होते ही अभ्यर्थियों की रजिस्टर्ड आईडी पर परिणाम भेज दिया जाएगा।



Career
CG में खुलेंगे 76 नए आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल ; सिर्फ रायपुर में ही 12 स्कूलों की शुरुआत, 1 जुलाई से होगा एडमिशन


रायपुर : छत्तीसगढ़ में इस साल 76 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने के लिए तैयार हैं। इन नए स्कूलों में विद्यार्थियों का दाखिला एक जुलाई से शुरू हो जाएगा। अकेले रायपुर जिले में ही 12 स्कूल खोले जा रहे हैं। इन नए स्कूलों के खुल जाने से प्रदेश में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की संख्या 171 से बढ़कर 247 हो जाएगी।
RO-NO-12059/77
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि सभी 76 नए स्कूलों को शुरू किए जाने को लेकर शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया पिछले सालों में शुरू किए गए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों को लेकर जनता का रुझान बढ़ा है।
मुख्यमंत्री के विधानसभावार भ्रमण एवं भेंट-मुलाकात के दौरान बड़ी संख्या में पेरेंट्स और बच्चे अंग्रेजी माध्यम स्कूल की मांग अपने इलाकों में करते रहे हैं। पेरेंट्स और बच्चों के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने राज्य में 50 और नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा करने के साथ ही अपने ट्वीटर हैण्डल से भी इसकी जानकारी दी थी। विधानसभा क्षेत्रों के भेंट-मुलाकात के दौरान लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री ने 26 और नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की मंशा और उनकी घोषणा के अनुरूप 76 नए स्कूल खोले जा रहे है।
रायपुर में यहां होंगे स्कूल
रायपुर में सर्वाधिक 12 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और शुरू किए जा रहे हैं। ये स्कूल मोवा, लालपुर, शांतिनगर, गुरूनानक चौक, मोहबा बाजार, सरोना, मंदिर-हासौद, समोदा, गोबरा-नावापारा, सारागांव, तिलकनगर गुढ़ियारी और बीरगांव में खुलेंगे।
दूसरे जिलों में यहां बनेंगे नए स्कूल
1.बिलासपुर – लाल बहादुर हायर सेकेण्डरी स्कूल, अंबेडकर स्कूल और तिलकनगर।
2.कोरबा – पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के पसान, कोरबी और बालको।
3.कोरिया – नवापारा पोड़ी, पिपरडांड बैकुण्ठपुर और केलहारी।
4.कोण्डागांव – मरदापाल, कोण्डागांव और कोनगुड़।
5.कांकेर – सरोना।
6.कबीरधाम – कचहरी पारा कवर्धा।
7.बलौदा बाजार – सरसींवा, सुहेला, भंटगांव, लवन।
8.रायगढ़ – कोड़ातराई।
9.राजनांदगांव – साल्हेवारा।
10.धमतरी – गोकुलपुर और चर्रा (कुरूद)।
11.बीजापुर – कुटरू और मद्देड़।
12.बालोद – नयापारा राजहरा, गुण्डरदेही, देवरीबंगला।
13.बस्तर – करन्दोला (भानपुरी), धरमपुरा, बकावण्ड एवं नानगुर।
14.बेमेतरा – सिंघौरी, साजा, थान खम्हरिया और देवारबीजा।
15.बलरामपुर – रामचंद्रपुर, डौरा एवं चलगली।
हिंदी माध्यम से पढ़ाई भी जारी रहेगी
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा, इन विद्यालयों में हिन्दी माध्यम से पढ़ाई पहले की तरह जारी रहेगी। हिन्दी माध्यम के शिक्षकों का पहले से स्वीकृत सेटअप भी पहले की तरह बना रहेगा। हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु निश्चित संख्या निर्धारित नहीं की गई है। विद्यालय अपनी आवश्यकता एवं क्षमता अनुसार प्रवेश दे सकेंगे। विद्यालयों का संचालन आवश्यकतानुसार दो पालियों में किए जा सकेंगे। राज्य में 32 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय भी संचालित है।


Career
छत्तीसगढ़ : रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में कल से शुरू होंगे ऑनलाइन सेमेस्टर एग्जाम


रायपुर : छत्तीसगढ़ के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के सेमेस्टर एग्जाम कल से शुरू होंगे। इन परीक्षाओं के लिए उत्तरपुस्तिका का वितरण आज से किया जा रहा है।
RO-NO-12059/77
बता दें कि ये परीक्षाएं ऑनलाइन पैटर्न पर हो रही हैं, आज से इन परीक्षाओं के लिए संबंधित कॉलेजों से उत्तरपुस्तिका ले छात्र सकेंगे।


Career
छत्तीसगढ़ : PRSU से BA-LLB करने का सोच रहें छात्र ध्यान दे ; रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने एडमिशन के लिए कम की 20 सीटें


रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से BA-LLB करने की प्लानिंग करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। PRSU में BA-LLB की सीटें इस साल के सत्र से कम की जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 20 सीटें कम करने का फैसला लिया है। अब विश्वविद्यालय में मात्र 60 सीटें रह जाएंगे, इन 60 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग होगी।
RO-NO-12059/77
गौरतलब है की, काउंसिल ऑफ इंडिया को PRSU ने कुछ महीने पहले इस मुद्दे पर चिट्ठी लिखी थी। जिसमें सामने आया कि बिना बार काउंसिल को बताए यूनिवर्सिटी ने LLB की सीटें बढ़ा दी थी। जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इस साल BA-LLB की सीट की संख्या कम करने का फैसला लिया है।


-
राज्य एवं शहर6 days ago
CG में 3 दिन बंद रहेंगी शराब बिक्री, होटल-रेस्टॉरेंट में भी बेचने की अनुमति नहीं, आबकारी विभाग ने जारी किए निर्देश ; जानिए कारण
-
देश-विदेश5 days ago
बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 35 ट्रेनें अगले 15 दिन के लिए फिर रहेंगी रद्द, देखिए सूची
-
क्राइम4 days ago
CG : भिलाई में मर्डर केस का खुलासा : रेप केस में फंसाने की धमकी दी तो युवकों ने पहले महिला से बनाया शारीरिक संबंध, फिर हत्या कर बोरे में डालकर गटर में फेंका
-
Special News5 days ago
छत्तीसगढ़ राज्य का भुइयां कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर मिला पुरस्कार : प्रतिष्ठित IMC डिजिटल अवार्ड्स 2021 से किया गया सम्मानित
-
क्राइम6 days ago
छत्तीसगढ़ की राजधानी में देर रात हत्या : तीन भाइयों ने दो लोगों को डंडे, पाइप से खूब पीटा, एक की मौत दूसरा जख्मी जख्मी
-
क्राइम5 days ago
Sidhu Moosewala Murder Case : 2021 में रची गई थी मूसेवाला की हत्या की साजिश, लॉरेंस बिश्नोई गैंग तीसरी कोशिश में हुआ सफल
-
ज्योतिष6 days ago
राशिफल 23 जून : कन्या समेत इन राशि वालों को लग सकती है चोट, ये लोग गलत भाषा के प्रयोग से बचें
-
CORONA VIRUS5 days ago
CG Covid Update : प्रदेश में कोरोना से आज एक मौत, नए मामले 100 के पार, 66 हुए ठीक, एक्टिव केस 632 ; रायपुर में 160 सक्रिय मरीज़