Thursday, March 28, 2024

Omisure Kit : ओमीक्रोन वेरियेंट से संक्रमण की पुष्टि के लिए ICMR ने टाटा के RT-PCR टेस्ट किट ओमीस्योर को दी मंजूरी


  • ओमीक्रोन वेरियेंट से संक्रमण की पुष्टि के लिए पहले स्वदेसी टेस्ट किट को मंजूरी
  • ICMR ने टाटा के आरटी-पीसीआर टेस्ट किट ओमीस्योर को दी मंजूरी
  • ओमीक्रोन टेस्ट के लिए भारत में एकमात्र अमेरिकी किट का उपयोग हो रहा था

नई दिल्ली : चिकित्सा क्षेत्र के अनुसंधानों की राष्ट्रीय विनियामक संस्था भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कोरोना वायरस के नए वेरियेंट ओमीक्रोन से संक्रमण की जांच के लिए निर्मित स्वदेसी किट ओमीस्योर (Omisure) को मंजूरी दे दी है। ओमीस्योर को देश की बहुद्देशीय कंपनी टाटा ने तैयार किया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स लि. ने आरटी-पीसीआर किट ओमीस्योर बनाया है जिसे आईसीएमआर से मंजूरी मिल गई है।

कैसे करेगा जांच, कितनी देर में रिपोर्ट

ओमीस्योर टेस्ट किट अन्य आरटी-पीसीआर टेस्ट किट की तरह ही काम करेगा। इस किट से जांच के लिए भी नाक या मुंह से स्वाब लिया जाएगा। फिर 10 से 15 मिनट में जांच रिपोर्ट आ जाएगी जैसा कि अन्य आरटी-पीसीआर टेस्ट में होता है। ओमीस्योर से जांच का तरीका अन्य आरटी-पीसीआर टेस्ट से कुछ भी अलग नहीं होगा।

अब तक अमेरिकी टेस्ट किट से हो रही थी जांच

अभी देश में ओमीक्रोन वेरियेंट से संक्रमण की जांच के लिए अमेरिकी कंपनी थर्मो फिशर की मल्टिप्लेक्स किट का इस्तेमाल हो रहा है। यह किट एस-जीन टार्गेट फेल्योर (SGTF) स्ट्रैटिजी पर आधारित है। चूंकि ओमीक्रोन वेरियेंट एस-जीन में कई म्यूटेशन कर चुका हैं, इसलिए एसजीटीएफ स्ट्रैटिजी से ओमीक्रोन मरीजों में एस-जीन की गैर-मौजूदगी दिखती है। सरकारी एजेंसियां स्टैंडर्ड आरटी-पीसीआर किट 20 से 30 रुपये की दर से खरीद रही हैं। हालांकि, थर्मो फिशर किट की कीमत 240 रुपये पड़ती है। टाटा के ओमीस्योर किट की कीमत क्या है, इसका पता अभी नहीं चला है।

पिछले महीने ICMR ने मांगे थे आवेदन

ध्यान रहे कि आईसीएमआर ने 17 दिसंबर को ओमीक्रोन संक्रमण की रीयल टाइम आरटी-पीसीआर टेस्ट किट के विकास और निर्माण के लिए टेक्नॉलजी ट्रांसफर में दिलचस्पी रखने वाली कंपनियों से आवेदन मंगाया गया था। इसकी आखिरी तारीख 22 दिसंबर रखी गई थी। आईसीएमआर के डिब्रूगढ़ स्थित रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर ने ओमीक्रोन संक्रमण की रीयल टाइम जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट की टेक्नॉलजी विकसित की थी और कंपनियों से कहा गया था कि जिन्हें किट बनाने में दिलचस्पी हो वो आवेदन देकर यह टेक्नॉलजी मांग सकती हैं। अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने आईसीएमआर के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि संस्था को 22 दिसंबर तक 9 कंपनियों से आवेदन मिले थे।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang