Friday, April 19, 2024

उचित मूल्य के दुकानदारों की अनदेखी, डीडी जमा नहीं करने पर 5 को कारण बताओ नोटिस जारी

जशपुर. जिले के बगीचा अनुविभाग में उचित मूल्य के दुकानदार लगातार लापरवाही बरत रहे हैं. बार-बार सूचना के बाद भी अनदेखी करने वाले दुकानदारों के नाम अब प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. समय पर डीडी जमा नहीं करने वाले 5 दुकानदारों को बगीचा एसडीएम आरपी चौहान ने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

बता दें कि, बगीचा अनुविभाग में एसडीएम आरपी चौहान ने 5 उचित मूल्य छिछली, महुआ, सारुढाप, मरोल और गायबुड़ा ग्राम पंचायतों के दुकानों को थोक में समय पर डीडी जमा नहीं करने पर नोटिस जारी किया है. उचित मूल्य के दुकानदारों को महीने की 5 तारीख तक डीडी जमा करना होता है, उसके बावजूद दुकानदारों ने समय पर डीडी जमा नहीं किया गया.

खाद्य निरीक्षक बगीचा के प्रतिवेदन पर लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों को SDM बगीचा ने छत्तीसगढ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश का उल्लघंन और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत दंडनीय अपराध का हवाला देते हुए 24 घंटे के भीतर डीडी जमा करने और 2 दिन के भीतर कार्यलय में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने को कहा है. संतोषप्रद जवाब नहीं दिए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही है.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang