भिलाई: भिलाई शहर के एकलौते माल में संचालि क्लब में नियमि की जमकर धज्जियाँ उड़ाई जा रही है SDM ने जिला प्रशासन अधिकारी के साथ मिलकर क्लब में छापामार कार्यवाही की क्लब में भरी मात्रा में होलोग्राम मिला जिसे किसी भी शराब की बोतल पर चिपकाकर खपाया जा रहा था , इसके अलावा वह से भरी मात्रा में सिगरेट भी बरामद किया गया , जबकि क्लब में सिगरेट भण्डारण की अनुमति नहीं थी , यहाँ पर बिना अनुज्ञप्ति के रेस्टोरेंट का भी सञ्चालन किया जा रहा था
क्लब में सात कर्मचारियों को काम पर रखने की अनुज्ञप्ति जारी की गयी है , और वह पर 47 कर्मचारी काम करते मिले , क्लब में और भी ढेरो खामियां मिली , जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने क्लब को सील कर दिया , वही क्लब के संचालक से इन अनियमितताओं के सम्बन्ध में पूछताछ की है , शनिवार को दुर्ग sdm लक्षमण तिवारी ने आबकारी विभाग , खाद्य एवं औसधि प्रशासन विभाग , राजश्व और पुलिस के टीम के साथ जुनवानी के सूर्या माल स्थित लीज्टोमेनिया बार एवं क्लब का आकष्मीक निरिक्षण किया
जिला प्रशासन की टीम रात में 9 बजे क्लब में पहुंची , क्लब के पास एक शराब काउंटर का लाइसेंस है , लेकिन मौके पर दो दो काउंटर संचालित होते मिले , वह पर भरी मात्रा में होलोग्राम भी थे , जिन्हे किसी भी शराब की बोतल पर चिपकाकर बेचा जा रहा था , विभाग ने शराब के स्टॉक रजिस्टर और होलोग्राम के रजिस्टर का मिलान किया तो उसमे काफी ज्यादा अंतर मिला , इससे इस बात की पुष्टि हो गयी है की क्लब में अवैध शराब खपाई जा रही है , इससे शासन को भी राजश्व की क्षति हो रही है , साथ ही क्लब में धूम्रपान का लायसेंस नहीं है , फिर भी वहां से भरी मात्रा में सिगरेट का भण्डारण किया गया था
बिना लायसेंस के चल रहा था रेस्टोरेंट
सूर्या मॉल स्थिर लिस्टमेनिया क्लब के पास खाद्य और गुमास्ता लायसेंस नहीं था , फिर भी वहां पर रेस्टोरेंट का सञ्चालन किया जा रहा था क्लब के किचन में काफी ज्यादा गन्दगी मिली , खाने पिने के सामान को खुले में रखा गया था , अनुज्ञप्ति से ज्यादा कर्मचारी काम करते मिले और किसी भी कर्मचारी का पुलिस से चरित्र सत्यापन नहीं कराया गया था क्लब में बिना अनुमति dj भी बजाय जाता था , क्लब को सील कर दिया गया है
विशिष्ट सूत्रों से प्राप्त जनकारी के हवाले से लगातार यह बात सामने आ रही है की प्रशाशन और आबकारी विभाग की चाक चौबन्ध व्यवस्था और लगातार अवैध शराब परोसने की छापेमारी के बावजूद कानून तोड़कर जिन होटलो और लाज के पास शराब बेचने या पिलाने का लाइसेंस नही है ऐसे होटल लॉज भी अपने ग्राहकों को अवैध शराब परोस रहे है और प्रसाशन के नाक के नीच अवैध शराब बेचने का गोरख धंधा फल फूल रहा है जिससे शासन को भारी राजस्व की क्षति हो रही है। विशेषकर अवैध शराब पिलाने बेचने का यह गोरख धंधा यह छत्तीसगढ़ के राजधानी समेत राज्य के सभी मुख्य शहरो में पन्हागरो की शह मैं फल फूल रहा हैं