खेल
IND vs ENG 2nd T20 : सिक्स लगाकार विराट कोहली ने कराई सीरीज में बराबरी, भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया


Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तीन विकेट खोकर 150 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इस समय विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। ईशान किशन अपने डेब्यू मैच में 56 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर आउट हुए। इंग्लैंड ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए।
RO-NO-12027/80




खेल
भारतीय बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास : इंडोनेशिया को हराकर पहली बार जीता थॉमस कप ; BAI ने किया 1 करोड़ रुपये के इनाम का ऐलान


Sports Desk : थॉमस कप 2022 फाइनल (thomas cup final 2022) में भारत ने इतिहास रच दिया है। भारत ने मौजूदा चैंपियन इंडोनेशिया को लगातार तीसरे मैच में मात देकर थॉमस कप 2022 का खिताब जीत लिया है। भारत ने लगातार तीन मैच जीतते हुए इंडोनेशिया को 3-0 से मात दी। भारत के लिए लक्ष्य सेन, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी और किदांबी श्रीकांत ने मुकाबले जीते।
RO-NO-12027/80
पहले मुकाबले में मेंस सिंगल वर्ग में विश्व के नंबर नौ शटलर लक्ष्य सेन (Lakshya sen) और विश्व के नंबर चार खिलाड़ी एंथनी सिनिसुका गिनटिंग (Anthony GINTING) को मात दी जबकि दूसरे मैच में मेंस डबल वर्ग में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty) की भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया के केविन संजाया और मोहम्मद अहसान (Mohammad Ahsan and Kevin Sanjaya Sukamuljo) की जोड़ी को पराजित किया।

Supersen mode 🔛@lakshya_sen demoslishes Olympic 🥉 medlist, Perfect start 🤩💪#TUC2022#ThomasCup2022#ThomasUberCups#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/yvS5W797I3
— BAI Media (@BAI_Media) May 15, 2022
मेंस सिंगल वर्ग में गिनटिंग ने लक्ष्य सेन के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहला गेम 21-8 से जीत लिया, लेकिन दूसरे गेम में लक्ष्य ने भी जोरदार वापसी की और 21-17 से दूसरा गेम जीतकर 2-2 से बराबरी कर ली। तीसरे और निर्णायक गेम में दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। दोनों खिलाड़ी एक समय 12-12 की बराबरी पर थे। लेकिन इसके बाद लक्ष्य ने 4 अंकों की बढ़त बना ली और स्कोर को 18-14 तक पहुंचा दिया और फिर 21-17 से तीसरा और निर्णायक गेम जीतकर मुकाबले में भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। लक्ष्य ने एक घंटे और 5 मिनट में गिनटिंग को मात दी।
भारत इस सीजन में सिर्फ चीनी ताइपे के खिलाफ एक मैच हारा, जबकि 14-बार का चैंपियन इंडोनेशिया एक भी मैच नहीं हारा और नॉकआउट मुकाबलों में चीन व जापान को हराकर फाइनल में पहुंचा था।
दूसरे मुकाबले में मेंस डबल वर्ग में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty) की भारतीय जोड़ी का सामना इंडोनेशिया के केविन संजाया और मोहम्मद अहसान (Mohammad Ahsan and Kevin Sanjaya Sukamuljo) की जोड़ी से हुआ। भारतीय जोड़ी को पहले गेम में 18 मिनट में ही 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।
बैंकॉक के इम्पैक्ट एरिना में जारी इस मुकाबले के दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने वापसी की और एक समय स्कोर को 11-6 तक पहुंचा दिया। हालांकि दोनों जोड़ी के बीच दूसरा गेम एक समय 21-21 से बराबरी पर आ गया था। और इसके बाद रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने 23-21 से दूसरा गेम जीत लिया।
तीसरे और निर्णायक गेम में रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने एक बार फिर से 11-9 की बढ़त बना ली। लेकिन अगले कुछ ही देर में इंडोनेशियाई जोड़ी ने स्कोर को 11-11 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद एक बार दोनों जोड़ी 17-17 की बराबरी पर थी। भारतीय जोड़ी ने फिर 20-18 की बढ़त बना ली और एक घंटे तथा 13 मिनट में 21-19 से मुकाबला जीत लिया। रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी की जीत के साथ ही भारतीय टीम ने मुकाबले में 2-0 की बढ़त बना ली।
BAI ने थॉमस कप विजेता टीम के लिए किया 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि का ऐलान
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा ने रविवार को थॉमस कप विजेता भारतीय पुरुष टीम के लिए कुल एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की। भारतीय पुरुष टीम ने इतिहास रचते हुए 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराया और इसी के साथ भारत प्रतिष्ठित थॉमस कप ट्रॉफी जीतने वाला छठा देश बन गया। भारत ने इस टूर्नामेंट के 73 साल के इतिहास में पहली बार खिताब जीता है। सरमा ने सहयोगी स्टाफ के लिए 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि की भी घोषणा की।
अपने बयान में सरमा ने कहा, “यह भारतीय बैडमिंटन के लिए बहुत गर्व का क्षण है। हमने कई व्यक्तिगत जीत हासिल की हैं लेकिन थॉमस कप का ताज जीतना बहुत खास है। यह पुरुषों के बीच हमारी प्रतिभा की गहराई को दर्शाता है। साथ ही साथ यह हमारे खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ की उस क्षमता का भी प्रतीक है, जिसके बूते वे दिग्गज देशों को हराकर बड़ा से बड़ा खिताब जीतने की काबिलियत रखते हैं। भारतीय टीम को इस सप्ताह के माध्यम से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और खिताब जीतने के रास्ते में कुछ सबसे बड़े बैडमिंटन पावरहाउस को हराने का पूरा श्रेय है।”तीसरा मैच मेंस सिंगल वर्ग में किदांबी श्रीकांत और जोनाथन क्रिस्टि के बीच खेला गया। पहले गेम में श्रीकांत ने जोनाथन के खिलाफ 14-10 की बढ़त बना ली। श्रीकांत ने यहां से फिर 19-15 की बढ़त लेते हुए पहले गेम को 21-15 से अपने नाम कर लिया।


खेल
RIP Andrew Symonds : इंग्लैंड में जन्म, माता-पिता से कभी नहीं मिले, ऐसी है एंड्रयू साइमंड्स के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की फिल्मी स्टोरी


Sports Desk : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) इस दुनिया में नहीं रहे। कार एक्सीटेंड में उनका निधन हो गया है। 46 साल के साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 मैच खेले, लेकिन उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ ही नहीं था। 9 जून 1975 को इंग्लैंड के बर्मिंघम में साइमंड्स का जन्म हुआ था। साइमंड्स के जैविक माता-पिता (Andrew Symonds Parents) में से एक एफ्रो-कैरेबियन थे और दूसरा डेनिश या स्वीडिश मूल का माना जाता था।
RO-NO-12027/80
बायोलॉजिकल माता-पिता से नहीं मिले

एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds Family) कभी अपने बायोलॉजिकल माता-पिता से नहीं मिले थे। जन्म के बाद ही उन्हें गोद लेने के लिए दे दिया गया था। उन्हें केन और बारबरा ने 3 महीने की उम्र में गोद लिया था। उन्होंने पिछले महीने द ब्रेट ली पॉडकास्ट को अपने गोद लेने के बारे में बताया। जिसमें साइमंड्स ने कहा, ‘मैं एक गोद लिया हुआ बच्चा हूं, इसलिए मैं वास्तव में अपने बायोलॉजिकल माता-पिता को नहीं जानता। मैं उनसे कभी नहीं मिला। जब मैं छह सप्ताह का था तो मेरे माता-पिता क्लिनिक गए और उन्होंने एक बच्चे को गोद लेने के लिए आवेदन किया।’
मां ने बताया था फरिश्ता
गोद लिए जाने की प्रक्रिया में मां द्वारा बताई गई बातों को याद करते हुए साइमंड्स ने कहा था, ‘मुझे याद है कि मां ने कहानी सुनाई थी कि वे मुझे सप्ताह के लिए घर ले गए। मैं खेला और उससे भी ज्यादा रोता था। इसलिए वे वापस क्लिनिक गए और उनसे पूछा गया, ‘वह कैसा है’ और उन्होंने बताया, ‘वह एक फरिश्ता है, हम उसे रखना चाहते हैं।’ उन्होंने आगे बताया था, ‘उन्होंने सभी कागजी कार्रवाई पर हस्ताक्षर किए और मैं एंड्रयू साइमंड्स बन गया, केनेथ वाल्टर साइमंड्स और बारबरा साइमंड्स के साथ उनके बेटे के रूप में घर चला गया।’
गोद लिए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया गए
गोद लिए जाने के कुछ दिन बाद ही वे ऑस्ट्रेलिया आ गए। अपने जन्म और बैकग्राउंड की वजह से वह इंग्लैंड या वेस्टइंडीज के लिए खेल सकते थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया हमेशा उनकी पहली और एकमात्र पसंद होने वाला था। क्रिकेट में उनका पहला अनुभव उनके पिता से हुआ, जो इस खेल के प्रति जुनूनी थे। साइमंड्स ने पहले कहा था, ‘मेरे पिता क्रिकेट के दीवाने थे। वह सप्ताह में पांच या छह दिन, स्कूल से पहले, स्कूल के बाद मुझे गेंदबाजी करते थे।


खेल
छत्तीसगढ़ की 2 सीनियर क्रिकेट टीम 3 अभ्यास मैच खेलने के लिए उत्तराखंड और पंजाब रवाना ; शशांक और संजीत को मिली कमान ; देखिए सूची


रायपुर : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने दो सीनियर टीमों का एलान किया हैं, जो उत्तराखंड और पंजाब में जाकर कुल 3-3 चार दिवसीय मुकाबले खेलेंगी. यह फैसला आगामी सीजन के तैयारी के मद्देनजर लिया गया हैं. टीम के बाहरी पीचेस पर परफॉरमेंस में सुधार और अपने खेल में निखार लाने के लिए अभ्यास मैचों का दौरा बेहद महत्वपूर्ण होगा साथ ही चुने गए नए खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखा कर टीम में जगह बनाने का अवसर होगा. उत्तराखंड रवाना हुई टीम की कप्तानी शशांक चंद्राकर और वही पंजाब रवाना हुई टीम की कमान संजीत देसाई को सौंपी गई हैं।
RO-NO-12027/80
शशांक चंद्राकर के कप्तानी में पहली टीम उत्तराखंड रवाना
शशांक चंद्राकर के कप्तानी में पहली टीम उत्तराखंड के सीनियर टीम के विरुद्ध अभ्यास मैच खेलने 10 मई को रवाना हो गई है. इनमे कुल तीन 4 दिविसीय मैच होंगे जो 12, 17 और 21 मई को खेले जायेंगे. पहली टीम इस प्रकार है : शशांक चंद्राकर (कप्तान), संगीत सोनी, आनंद राव, कीवनुर सिंह, शाकिब अहमद, इयन कोस्टर (विकेट कीपर), अभिषेक खरे, गगनदीप सिंह, अमितेश पांडेय, सिद्धार्थ अग्रवाल, स्नेहिल चड्डा, पंकज राव, आयुष सिंह, सत्यम दुबे, और वासुदेव बरेठ. टीम के कोच राजगोपालन होंगे. फिजियो सौमित्र और ट्रेनर सौरभ होंगे. टीम के मैनेजर अभिषेक जैन है.

संजीत देसाई के कप्तानी में दूसरी टीम पंजाब रवाना
संजीत देसाई के कप्तानी में दूसरी टीम पंजाब के सीनियर टीम के विरुद्ध अभ्यास मैच खेलने 9 मई को रवाना हो गई है. इनमे भी कुल तीन 4 दिविसीय मैच होंगे जो मुल्तानपुर, अमृतसर और पटियाला के ग्राउंड में 11, 17 और 24 मई को खेले जायेंगे. दूसरी टीम इस प्रकार है संजीत देसाई (कप्तान), अनुज तिवारी, सानिध्य हुरकत, अवनीश सिंह, प्रतिक यादव, शाहबाज़ हुसैन (विकेट कीपर), दीपक सिंह, शुभम सिंह, रोहन टांक, सौरभ मजूमदार, विश्वास मालिक, विश्वरंजन त्रिपाठी, नमन ध्रुव, मयंक यादव, और आशीष चौहान. टीम के कोच देवेंद्र बुंदेला होंगे. फिजियो राहुल और ट्रेनर मनीष राठौर होंगे. टीम के मैनेजर एवं सहायक कोच राजा बनर्जी रहेंगे.
GCCA के अभिषेक खरे और नमन ध्रुव का भी हुआ चयन
गोविंद चौहान क्रिकेट एकेडमी भिलाई के दो खिलाड़ियों का भी इन दौरों में चयन हुआ है. अभिषेक खरे जहां उत्तराखंड दौरे का हिस्सा होंगे वही नमन ध्रुव पंजाब दौरे में टीम के साथ है.

अभिषेक खरे अच्छे बल्लेबाज के साथ शानदार लेग स्पिन बॉलिंग करते हैं.

नमन ध्रुव मध्यम गति के गेंदबाज के साथ साथ अच्छे बल्लेबाज भी है.
आपको बता दे इस एकेडमी की शुरुआत राजेश चौहान द्वारा की गई थी। उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है. राजेश छत्तीसगढ़ के एकमात्र इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी हैं। GCC एकेडमी का संचालन विराज चौहान द्वारा किया जा रहा हैं.
यह खबर भी पढ़े :


-
राज्य एवं शहर6 days ago
छत्तीसगढ़ : नेहरू नगर भिलाई के अंडरब्रिज के शेड में लगी भीषण आग ; मचा हड़कंप : देखिए वीडियो
-
खेल5 days ago
छत्तीसगढ़ की 2 सीनियर क्रिकेट टीम 3 अभ्यास मैच खेलने के लिए उत्तराखंड और पंजाब रवाना ; शशांक और संजीत को मिली कमान ; देखिए सूची
-
Special News6 days ago
छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में बनेंगे ’कृष्ण कुंज’ ; बरगद, पीपल, नीम और कदंब के पेड़ों का होगा वृक्षारोपण
-
राज्य एवं शहर6 days ago
छत्तीसगढ़ में दिखने लगा चक्रवात ‘असानी’ तूफान का असर, बस्तर सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के आसार ; दुर्ग सबसे गर्म
-
ज्योतिष6 days ago
राशिफल 10 मई : कर्क समेत इन राशि वालों का बढ़ेगा धन, इन राशियों के जातक बहुत बचकर पार करें समय
-
CORONA VIRUS5 days ago
छत्तीसगढ़ : कोरोना के 6 नए मामले आए सामने, 7 हुए ठीक ; सक्रिय केस 33 ; 16 जिले संक्रमण मुक्त
-
Special News6 days ago
CG : भेंट-मुलाकात के 7वें दिन लुंड्रा विधानसभा पहुंचे CM भूपेश ; धौरपुर में SDM कार्यालय और कॉलेज, बच्चों की पूरी की इच्छा ; देखिए झलकियां और घोषणाएं
-
राज्य एवं शहर5 days ago
छत्तीसगढ़ : बलौदाबाजार पुलिस विभाग में 18 पुलिसकर्मी का हुआ तबादला ; देखिए लिस्ट