Wednesday, November 29, 2023

IND vs ENG: वर्ल्ड कप में भारत ने इंग्लैंड को 20 साल बाद हराया, लखनऊ में बने कई रिकॉर्ड्स

IND vs ENG: भारत ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया है. भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हराया. वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 साल बाद जीत दर्ज की है. भारत 2003 में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए. 230 रन का टारगेट चेज करने उतरी इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

विश्व कप में किसी मौजूदा चैंपियन द्वारा सबसे अधिक मैच हारे गए

1992 में 4 ऑस्ट्रेलिया
4* 2023 में इंग्लैंड

आखिरी तीन वनडे में इंग्लैंड का स्कोर

170 बनाम दक्षिण अफ्रीका (22 ओवर)
156 बनाम श्रीलंका (25.4 ओवर)
129 बनाम भारत (34.5 ओवर)

एक वनडे मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा बार बोल्ड होकर आउट होने वाले खिलाड़ी

6 बनाम एसएल शारजाह 1986
6 बनाम वेस्टइंडीज कोलकाता 1993
6 बनाम इंग्लैंड लखनऊ 2023

भारतीय गेंदबाजों के आगे बिखर गए अंग्रेज

भारत ने इंग्लैंड को 230 रनों का टारगेट दिया. 230 रन का टारगेट चेज करने उतरी इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.  इंग्लिश बैटर भारतीय गेंदबाजी के सामने धाराशायी हो गई. मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके. जबकि कुलदीप यादव ने 2 और रवींद्र जडेजा ने 1 को चलता किया.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang