Wednesday, November 29, 2023

IND vs ENG: ‘वाह क्या गेंद है’…कुलदीप की जादुई गेंद पर चारों खाने चित हुए जोस बटलर, देखें VIDEO

इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने 16वें ओवर में कुलदीप यादव को गेंद थमाई. कुलदीप इस ओवर की पहली ही जादुई गेंद से कप्तान जोस बटलर का खेल कर दिया. बटलर 23 गेंद पर 10 रनों पर आउट हो गए. कुलदीप की यह गेंद पड़कर अंदर आई, जिसे जोस बटलर समझ तक नहीं पाए और गेंद सीधा स्टंप में घुस गई और गिल्लियां बिखेर दीं. आउट होने पर बटलर हैरान रह गए, क्योंकि कुलदीप की यह गेंद वास्तव में कमाल थी.

खाता नहीं खोल पाए जो रूट और स्टोक्स

इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर वापस पवेलियन लौट चुका है. जॉनी बेयरस्टो ने 14, डाविड मलान ने 16 और जोस बटलर ने 10 रन बनाए. जो रूट और बेन स्टोक्स खाता तक नहीं खोल सके.

रोहित ने खेली कप्तानी पारी

अगर भारतीय पारी की बात करें तो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी. टीम ने पहले 10 ओवर में 35 रन के अंदर गिल और कोहली का बड़ा विकेट गंवा दिया था. इसके बाद से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों ने टीम पर लगातार दबाव बनाए रखा. हालांकि बीच में रोहित शर्मा (87) और आखिरी में सूर्यकुमार यादव (49) ने बढ़िया खेल दिखाया और टीम को 229  रनों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत-रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड- जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang