रायपुर 20 जनवरी 2023: छत्तीसगढ़ में पहली बार वन डे इंटरनेशनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें छत्तीसगढ़ पहुंच गई है. इंडिया…इंडिया… रोहित… रोहित… कोहली… कोहली… से एयरपोर्ट गूंज रहा था। मौका था जब 21 जनवरी को होने वाले मुकाबले के लिए भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी गुरुवार शाम को रायपुर पहुंचे। अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए फ्लाइट के समय से चार घंटे पहले ही एयरपोर्ट पर सैकड़ों की भीड़ उमड़ी थी। फ्लाइट देरी से एयरपोर्ट पहुचीं, लेकिन लोगों की भीड़ कम नहीं हुई।
इस दौरान लोगों का उत्साह देखने लायक था। लोगों ने छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे लगाए। खिलाड़ियों ने भी हाथ उठाकर अपने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया। टीम इंडिया के बाद न्यूजीलैंड की टीम बाहर निकली। भीड़ ने विदेशी खिलाड़ियों का भी ताली बजाकर छत्तीसगढ़ की धरा पर स्वागत किया।दोनों टीमें गुरुवार की शाम करीब 6 बजे स्पेशल चार्टर प्लेन से रायपुर पहुंची. भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम का रायपुर एयरपोर्ट से लेकर होटल पहुंचने तक के पूरे रास्ते में खेल प्रेमियों ने क्रिकेटरों का स्वागत किया. होटल पहुंचते ही टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का स्वागत छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे से किया गया. खिलाड़ियों ने भी छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे को देर तक अपने कंधे पर सजाये रखा।