Saturday, April 20, 2024

IND vs NZ: भारत की शानदार जीत, भारतीय गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने टेके घुटने, कप्तान ने ठोकी हाफ सेंचुरी

रायपुर। रायपुर में भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वड़े मैच को भारतीय टीम ने जीत लिया है। मैच में अब भारतीय टीम 2-0 से आगे है। भारतीय टीम ने मैच के शुरुआत में टॉस जीतकर फिल्डिंग चुनी। न्यूजीलैंड की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवर 3 बॉल में 10 विकेट खोकर सिर्फ 108 रन ही बना पाई। सीरीज का तीसरा मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।

इंडियन टीम ने दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए 20 ओवर 1 बॉल में 2 विकेट खोकर 111 रन बनाकर जीत अपने नाम की। 72 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा। कप्तान रोहित शर्मा 50 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुए। शिपली ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। रोहित ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। इससे पहले टीम इंडिया ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी। इस मैच में विराट कोहली सिर्फ 11 रन बनाकर मिचेल सैंटनर का शिकार हुए।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang