भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप (Asia Cup-2023) का मैच बारिश में धुल गया. श्रीलंका के कैंडी में शनिवार को खेला गया ये मुकाबला ड्रॉ रहा. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तान टीम बल्लेबाजी नहीं कर पाई.
दोनों टीमों ने बांटे 1-1 अंक
बारिश के कारण मैच ड्रॉ रहने के कारण भारत और पाकिस्तान को 1-1 अंक बांटना पड़ा. इसके साथ ही बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम सुपर-4 में पहुंच गई है. उसके अब 3 अंक हो गए हैं. अब भारतीय टीम का अगला मैच नेपाल के खिलाफ है.
भारत को करना होगा ये काम
भारतीय टीम को सुपर-4 में पहुंचने के लिए अब नेपाल को हराना होगा. अगर वो मुकाबला बेनतीजा भी रहता है तो भी भारत सुपर-4 में पहुंच जाएगा.हां, अगर किसी तरह नेपाली टीम भारत को हरा देती है तो करोड़ों-अरबों फैंस का सपना टूट जाएगा लेकिन इसकी संभावना बेहद कम है. ग्रुप-ए में नेपाल का खाता नहीं खुला है. नेपाल के फिलहाल शून्य और भारत के 1 अंक है.