नेपाल 7 जनवरी 2023: चीन में नेपाल के राजदूत बिष्णु पुकार श्रेष्ठ ने कहा है कि नेपाल में वामपंथी दलों के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद चीन का सकारात्मक रुख़ दिखाना स्वाभाविक है.
श्रेष्ठ ने ये भी दावा किया कि पुष्प कमल दाहाल यानी प्रचंड के प्रधानमंत्री बनने से, उन मुद्दों पर निश्चित तौर पर फ़ायदा होगा जिसकी मांग नेपाल चीन से लगातार करता आया है.
प्रचंड के प्रधानमंत्री बनने के बाद, भारत और चीन के विदेश मंत्रालय ने उन्हें बधाई दी.
बीजिंग प्रशासन ने विश्वास व्यक्त किया कि मौजूदा नेपाल सरकार, आम नागरिकों और राजनीतिक दलों के बीच संवाद और सहयोग स्थापित करके नेपाल को निरंतर स्थिरता और आर्थिक समृद्धि की राह की ओर ले जाएगी.
वहीं चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने प्रचंड को बधाई देते हुए कहा कि वह चीन-नेपाल रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने को तैयार हैं.