हैदराबाद 18 जनवरी 2023: भारतीय टीम श्रीलंका के बाद अब न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी।टीम इंडिया और मेहमान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आज से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज करेंगे। पहला वनडे मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में 3-0 से शिकस्त देने के बाद अब न्यूजीलैंड पर नजरें टिकाई हैं और इसकी शुरुआत आज से होगी।
भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला वनडे मैच 18 जनवरी 2023 को दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक वनडे इतिहास में 113 मुकाबले खेले जा चुके हैं। साल 1975 से लेकर नवंबर 2022 तक खेले अंतिम मैच तक दोनों के आंकड़े कुछ इस तरह रहे हैं। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 55 वनडे मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 50 वनडे मैच जीते हैं। वहीं 1 मैच टाई रहा और 7 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।
हैदराबाद स्टेडियम की पिच पर औसत स्कोर 270 है इसीलिए पहले से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मैच 300 प्लस स्कोर का रहेगा। इस स्टेडियम पर स्पिन गेंदबाज की फिरकी ज्यादा काम करती है इसीलिए कुलदीप यादव और योगेंद्र चहल दोनों को ही भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा।