Wednesday, November 29, 2023

Indira Gandhi Punya Tithi 2023 : इंदिरा गांधी की 39वीं पुण्यतिथि आज….कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शक्ति स्थान पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

 नई दिल्ली – देश की पूर्व प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 39वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर आज कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शक्ति स्थान पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की दी. और उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी.

आयरन लेडी के नाम से फेमस हुई इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को प्रयागराज में पंडित जवाहरलाल नेहरू और उनकी पत्नी कमला नेहरू के घर हुआ था. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की इकलौती संतान इंदिरा गांधी का स्वतंत्रता संग्राम से भी गहरा नाता था.

इंदिरा गांधी ने बचपन में ‘मंकी ब्रिगेड’ के नाम से जाने वाले बच्चों का एक समूह बनाया था, जो भारतीय झंडे बांटते थे और पुलिस की जासूसी करते थे.

इंदिरा गांधी 1959 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुनी गई और 1964 में राज्यसभा के सदस्य बनी. साल 1966 में तत्कालीन प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के अचानक निधन के बाद उन्हें देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया था.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang