हादसा
क्रैश होकर तेज धमाके के साथ समुद्र में गिरा इंडोनेशिया का विमान, सभी 62 लोगों के मारे जाने की आशंका


International Desk : इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद शनिवार को श्रीविजय एयर के जेट यात्री विमान दुर्घटना का शिकार हो समुद्र में जा गिरा। उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद विमान का संपर्क हवाई यातायात नियंत्रक से टूट गया। घरेलू उड़ान भर रहे इस विमान में 62 लोग सवार थे, जिनमें से किसी के भी बचने की गुंजाइश नहीं है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है। इंडोनेशिया के परिवहन मंत्री बुदि करया सुमादी ने कहा कि उड़ान ‘एसजे182’ ने एक घंटे देरी से स्थानीय समयानुसार अपराह्न 2:36 बजे उड़ान भरी थी, जिसका करीब चार मिनट बाद रडार से संपर्क टूट गया। इससे पहले पायलट ने 29,000 फुट की ऊंचाई पर जाने के लिए हवाई यातायात नियंत्रक से संपर्क किया था।
वहीं, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने एक धमाके की आवाज सुनी। बीबीसी के मुताबिक एक स्थानीय मछुआरे ने हादसा होते हुए देखा, जिसके बाद वे अपने कैप्टन के साथ द्वीप पर वापस लौट गए। मछुआरे ने बीबीसी को बताया, ”विमान समुद्र में बिजली की तरह गिरा और पानी में जोरदार धमाका हुआ। हम पास में ही थे, विमान का कुछ मलबा हमारे जहाज से भी टकराया।” वहीं, स्थानीय मीडिया के मुताबिक, ”थाउजैंड द्वीप समूह” में मछुआरों ने शनिवार दोपहर को कुछ लोहे के टुकड़े देखे हैं, जिनके बारे में माना जा रहा है कि ये विमान के हिस्से हो सकते हैं।
एयरलाइन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, विमान ने जकार्ता से पोंटियानक के लिए उड़ान भरी थी जो इंडोनेशिया के बोर्नियो द्वीप स्थित पश्चिम कालीमंतन प्रांत की राजधानी है। इस उड़ान की अवधि करीब 90 मिनट थी। इस विमान पर 56 यात्रियों के अलावा चालक दल के छह सदस्य सवार थे। मंत्री ने कहा कि उत्तरी जकार्ता में द्वीपों की श्रृंखला ”थाउजैंड द्वीप समूह” के लानचांग एवं लाकी द्वीप के मध्य विमान की खोज एवं बचाव अभियान के तहत चार युद्धपोत समेत करीब दर्जन भर पोत को तैनात किया गया है।
जकार्ता से पोंटियानक जाने वाले विमान की अधिकतर यात्रा जावा समुद्र के ऊपर से ही गुजरती है। अब तक लापता विमान के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है। टीवी चैनलों की फुटेज में जकार्ता और पोंटियानक हवाईअड्डे पर विमान में सवार यात्रियों के परिजन एवं मित्र रोते-बिलखते और प्रार्थना करते देखे गए। दुनिया के सबसे बड़े द्वीपसमूह देश इंडोनेशिया में सड़क, समुद्र और वायु परिवहन सेवाओं में क्षमता से अधिक लोगों के सवारी करने और लचर सुरक्षा नियमों के चलते दुर्घटनाओं के मामले सामने आते हैं।
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2018 में जकार्ता से उड़ान भरने के चंद मिनट बाद ही लायन एयर का बोइंग 737 मैक्स 8 विमान जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार 189 लोगों की मौत हो गई थी। शनिवार को लापता हुआ विमान स्वचालित उड़ान संचालन प्रणाली से लैस नहीं है, जोकि लायन एयर के विमान की दुर्घटना में अहम वजह बना था। श्रीविजय एयर इंडोनेशिया की सस्ती उड़ान सेवाओं में शामिल है जोकि दर्जनों घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करती है।




राज्य एवं शहर
CG : बिलासपुर में सड़क हादसा, मवेशी को बचाने के चक्कर में युवक पर चढ़ाई बस ; महिला और बच्ची… ; ड्राइवर की हुई पिटाई


बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। चालक में बस को युवक के ऊपर ही चढ़ा दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक बच्ची और महिला की हालत गंभीर है। हादसे के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन लोगों ने ड्राइवर को लात-घूंसों से पीट दिया है। बताया जा रहा है कि बस ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मारी थी, जिसके चलते ये हादसा हुआ है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।
रविवार को कपसिया का रहने वाला अमन सतनामी(25) अपनी मां दौपदी सतनामी(50) और एक बच्ची रिया के साथ अपने किसी रिश्तेदार के यहां छठी कार्यक्रम में शामिल होने बाइक से जा रहा था। ये अभी दोपहर को करीब 12.30 बजे के आस-पास गनियारी के पास पहुंचा था, तभी पीछे से आ रही बस ने इन्हें चपेट में ले लिया। इससे मौके पर ही अमन की मौत हो गई।
जानवर को बचाने के चलते हुआ हादसा
बताया गया है कि अमन अपनी बाइक से आगे जा रहा था। वहीं बस पीछे थी, तभी एक मवेशी सामने से आ गई और उसे ही बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने बस को गलत साइड में मोड दिया, जिसके बाद आगे जा रहा अमन बस के पिछले टायर के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। रिया और द्रौपदी दूर जाकर फेंका गए थे।
बिलासपुर की तरफ जा रही थी बस
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, बस भी रोड से किनारे उतर गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए थे। इसके बाद ड्राइवर को उन्होंने बस से नीचे उतार लिया और जमकर पीट दिया। हादसे की खबर पुलिस को भी दी गई थी। फिलहाल दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया है। लोगों ने ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया था। कहा जा रहा है कि बस कोटा से बिलासपुर की तरफ जा रही थी। मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची हुई है और बस को जब्त कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।


हादसा
BIG BREAKING : राजस्थान के बाड़मेर में एयरफोर्स का मिग लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलटों…


बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर में वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग क्रैश हो गया है। मिग क्रैश होने के बाद मलबे में आग लगने की खबर है। मौके पर प्रशासन की टीमें रवाना कर दी गई हैं। मिग क्रैश के बाद 1 किलोमीटर के दायरे में मलबा बिखरा हुआ है। यह विमान क्रैश बायतू थाना क्षेत्र के भीमड़ा गांव में हुआ है। सूत्रों के मुताबिक हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई।
सरहदी बाड़मेर जिले में शुक्रवार देर रात करीब 9 बजे भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिला कलेक्टर लोकबंधु यादव ने बताया कि घटना जिले के बायतु थाना अंतर्गत भीमड़ा व के पास घटित हुई जहां आबादी से कुछ दूर विमान क्रैश होने के बाद जमीन पर गिर गया और आग लगने से पूरी तरह से नष्ट हो गया।
उन्होंने बताया कि अब तक की सूचना के मुताबिक विमान में दोपहर सवार थे जिन की मौके पर ही मौत हो गई है जिला कलक्टर लोकबंधु ने यादव ने कहा कि अब तक घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी पुष्टि की।
घटना की सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ ही वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बताया गया कि पुलिस, प्रशासन के अलावा वायुसेना अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। विमान का मलबा आस-पास काफी दूर तक फैल गया है।


राज्य एवं शहर
छत्तीसगढ़ : नेहरू नगर चौक भिलाई में ट्रक ने दो स्कूटी सवार को मारी टक्कर ; एक की मौके पर ही मौत


भिलाई, दुर्ग : दुर्ग जिले के नेहरू नगर चौक भिलाई में ट्रक ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे को मामूली चोट आई है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि भोपाल से रायपुर जा रहे ट्रक (एमपी 04 एचई 4454) के चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रिसाली से सूर्यमॉल की ओर जा रहे एक्टिवा सीजी 04 एचव्ही 6744 को जोरदार ठोकर मार दी। घटना में बोरसी निवासी कल्याण साहू (38 वर्ष) की मौके पर मौत है गई।
वहीं मातरोडीह के विक्की यादव को हाथ, पैर में मामूली चोट आई है। दोनों युवक बीएम इंजीनियरिंग रिसाली हेल्पर पद पर कार्यरत थे। लोहे का गमला 4 नग छोड़ने के लिए निकले थे। एक्टिवा सवार युवक नेहरू नगर चौक को पार कर रहे थे।
तभी ट्रक चालक ने ठोकर मार दी। घटना में लोहे का गमला चक्के में फंस गया। खबर लगते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुचकर ट्रक चालक दीवानगंज भोपाल निवासी कमलेश को तुरंत वाहन समेत पकड़ लिया। ट्रक सिलतरा जाने के लिए निकली थी।


-
Special News6 days ago
आकर्षी कश्यप ने कॉमनवेल्थ गेम्स में दिखाया खेल भावना ; पाक खिलाड़ी चोटिल हुर्ह तो दिलासा देते दिखी छत्तीसगढ़ की बेटी ; देखिए वीडियो
-
दुखद6 days ago
बिग ब्रेकिंग : CG में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, 3 झुलसे ; पामगढ़ में 23 भेड़ों की भी मौत
-
CORONA VIRUS6 days ago
CG Covid Update : 493 नए केस मिले, 631 हुए स्वस्थ, 4 संक्रमितो ने गवाई जान ; दुर्ग में सबसे ज्यादा नए मरीज मिले ; देखिए
-
Career4 days ago
छत्तीसगढ़ : वंदे मातरम से गूंजा मीडिया गुरुकुल ; आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन
-
ज्योतिष3 days ago
राशिफल 10 अगस्त : कन्या समेत इन राशियों के लोग कलह से बचें, ये लोग पास रखें पीली वस्तु
-
ज्योतिष4 days ago
राशिफल 9 अगस्त : आज का दिन इन राशि वालों के लिए वरदान समान, जानिए मेष से लेकर मीन राशि का हाल
-
राज्य एवं शहर4 days ago
छत्तीसगढ़ : स्वाइन फ्लू से 4 साल की बच्ची की मौत, फेफड़ों ने काम करना कर दिया था बंद ; जानिए लक्षण
-
राज्य एवं शहर7 days ago
छत्तीसगढ़ : यात्रीगण कृपया ध्यान दे रेलवे ने फिर से किए ट्रेनें रद्द : 6 से 16 अगस्त तक 68 रहेंगी कैंसल…ये है वजह ; देखिए सूची