खेल
IPL 2021 : सभी टीमों के रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट


Sports Desk : भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से पिछले साल आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में किया गया था, लेकिन इस साल सौरव गांगुली की अगुवाई में बीसीसीआई इसे भारत में ही करवाएगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आईपीएल टूर्नामेंट से पहले फरवरी में इसकी नीलामी होने वाली है। नीलामी के शुरू होने से पहले बुधवार को सभी आठों फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है। आईपीएल रिटेंशन में आज राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज कर दिया है और साथ ही युवा संजू सैमसन को टीम का नया कप्तान बनाया है। इसके अलावा सुरेश रैना की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में वापसी हुई है। सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे चहेते खिलाड़ी लसिथ मलिंगा को रिलीज कर दिया है। IPL 2021 की नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी द्वारा जारी की गई रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है।
RO-NO-12027/80
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के रिटेन किए गए खिलाड़ी: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडीक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जम्पा, शाहबाज अहमद, जोश फिलिप, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के रिलीज किए गए खिलाड़ी: गुरकीरत सिंह मान, मोईन अली, पार्थिव पटेल (क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके), पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, आरोन फिंच, क्रिस मौरिस, डेल स्टेन, इसुरू उडाना।
टीम के पास बची राशि: 35.70 करोड़ रुपये।
चेन्नई सुपर किंग्स के रिटेन किए गए खिलाड़ी: ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, एमएस धोनी, केएम आसिफ, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, मिचेल सैंटनर, आर साई किशोर, लुंगी एनगिडी, रवींद्र जडेजा, नारायण जगदीशन, ऋतुराज गायकवाड़, जोश हेजलवुड, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ डु प्लेसिस, शार्दूल ठाकुर, सैम करन।
चेन्नई सुपर किंग्स के रिलीज किए गए खिलाड़ी: शेन वॉटसन (संन्यास ले चुके), मुरली विजय, केदार जाधव, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, मोनू सिंह।
टीम के पास बची हुई राशि: 22.90 करोड़ रुपये।
राजस्थान रॉयल्स के रिटेन किए गए खिलाड़ी: संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्यूर् टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा और रॉबिन उथप्पा।
राजस्थान रॉयल्स के रिलीज किए गए खिलाड़ी: स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशाने थॉमस, आकाश सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरैन, अनिरुद्ध जोशी, शंशाक सिंह।
टीम के पास बची हुई राशि: 34.85 करोड़ रुपये।
दिल्ली कैपिटल्स के रिटेन किए गए खिलाड़ी: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, हर्षल पटेल, अवेश खान, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स, डैनियल सैम्स।
दिल्ली कैपिटल्स के रिलीज किए गए खिलाड़ी: मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, कीमो पॉल, संदीप लामिछाने, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय।
टीम के पास बची हुई राशि: 12.8 करोड़ रुपये।
सनराइजर्स हैदराबाद के रिटेन किए गए खिलाड़ी: केन विलियम्सन, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, श्रीवत्स गोस्वामी, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, मिचेल मार्श, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, टी नटराजन, शहबाज नदीम, राशिद खान, बासिल थम्पी, सिद्धार्थ कौल।
सनराइजर्स हैदराबाद के रिलीज किए गए खिलाड़ी: बिली स्टैनलेक, फैबियन एलेन, संजय यादव, बी संदीप और वाई पृथ्वी राज।
टीम के पास बची हुई राशि: 10.75 करोड़ रुपये।
किंग्स इलेवन पंजाब के रिटेन किए गए खिलाड़ी: केएल राहुल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मनदीप सिहं, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, मयंक अग्रवाल, रवि विशनोई, प्रभसिमरन, दीपक हुड्डा, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, दर्शन नालकंडे, इशान पोरेल, हरप्रीत बरार।
किंग्स इलेवन पंजाब के रिलीज किए गए खिलाड़ी: ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कॉट्रेल, के गौतम, मुजीब उर रहमान, जिमी नीशाम, हार्डस विलजोन, करुण नायर, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह।
टीम के पास बची हुई राशि: 53.2 करोड़ रुपये।
मुंबई इंडियंस के रिटेन किए गए खिलाड़ी: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, हार्दिक पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, अनुकूल रॉय, ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे, धवल कुलकर्णी, क्रिस लिन, मोहसिन खान और अनमोलप्रीत सिंह।
मुंबई इंडियंस के रिलीज किए गए खिलाड़ी: लसिथ मलिंगा, नाथन कूल्टर नील, जेम्स पैटिनसन, शेरफाने रदरफोर्ड, मिशेल मैकलेनाघन, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय।
टीम के पास बची हुई राशि: 15.35 करोड़ रुपये।
कोलकाता नाइट राइडर्स के रिटेन किए गए खिलाड़ी: शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, नीतीश राणा, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, हैरी गर्नी, लोकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, वरुण चक्रवर्ती, सिद्ध कृष्ण, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, निखिल नाइक और राहुल त्रिपाठी।
कोलकाता नाइट राइडर्स के रिलीज किए गए खिलाड़ी: निखिल नायक, सिद्धेश लाड, एम सिद्धार्थ, टॉम बैंटन, क्रिस ग्रीन, हैरी गुर्ने।
टीम के पास बची हुई राशि: 10.85 करोड़ रुपये।



खेल
SA के खिलाफ T20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, राहुल होंगे कप्तान, दिनेश और उमरान की एंट्री ; ENG के खिलाफ टेस्ट के लिए भी टीम घोषित, पुजारा की वापसी


Sports Desk : BCCI ने 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज (India vs South Africa T20I series) के लिए रविवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी। टी20 सीरीज के अलावा इंग्लैंड दौरे पर होने वाले एक टेस्ट मैच के लिए भी भारतीय टीम का चयन किया गया है। टी20 सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। वहीं, आईपीएल 2022 में अपनी स्पीड से सनसनी मचाने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी टी20 टीम में शामिल किया गया है। उमरान को पहली बार नेशनल टीम में मौका दिया गया है।
RO-NO-12027/80
उनके अलावा रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह को भी टी20 टीम में चुना गया है। जबकि दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांडया की भी टी20 टीम में वापसी हुई है। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच 9 जून को दिल्ली में, दूसरा 12 जून को कटक में, तीसरा 14 जून को विशाखापत्तनम में, चौथा 17 जून को राजकोट में और पांचवां तथा अंतिम टी20 मैच 19 जून को बेंगलुरु में खेलना है।

दक्षिण अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा की वापसी हुई जबकि अजिंक्य रहाणे को चोट के कारण अभी भी टीम से बाहर रखा गया है। पुजारा के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 सीरीज से आराम मिलने के बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। साउथ अफ़्रीका में खराब प्रदर्शन के बाद पुजारा को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था।
अब काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर पुजारा ने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की है। चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए रविंद्र जडेजा को भी 17 सदस्यीय टेस्ट टीम में जगह मिली है, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को नए चेहरे के रूप में टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
भारतीय टेस्ट टीम; रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।


खेल
कौन हैं इतिहास रचने वाली मुक्केबाज निकहत जरीन? हक के लिए मैरीकॉम से भी भिड़ चुकीं ; महिला विश्व चैंपियनशिप में बनी चैंपियन


Sports Desk : भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन (Nikhat Zareen) गुरुवार को इस्तांबुल में महिला विश्व चैंपियनशिप (Women’s World Championship) के फ्लाइवेट (52 किग्रा) वर्ग के एकतरफा फाइनल में थाईलैंड की जिटपोंग जुटामस (Jitpong Jutamas) को 5-0 से शिकस्त देकर विश्व चैंपियन बन गई हैं. तेलंगाना की मुक्केबाज जरीन ने थाईलैंड की हरीफ को सर्वसम्मत फैसले से मात दी है. इस जीत के साथ जरीन विश्व चैंपियन बनने वाली सिर्फ पांचवीं भारतीय महिला मुक्केबाज बन गई हैं. जीत का ऐलान होने के बाद जरीन खुशी में कूदने लगी और अपने आंसू नहीं रोक पाई. जुटामस के खिलाफ यह जरीन की दूसरी जीत है. ज़रीन ने इससे पहले थाईलैंड की मुक्केबाज को 2019 में थाईलैंड ओपन में भी मात दी थी.जरीन के इस कामयाबी पर गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें मुबारकबाद दी है.
RO-NO-12027/80
कौन हैं इतिहास रचने वाली निकहत जरीन?

25 साल की निकहत जरीन 5वीं भारतीय महिला बॉक्सर हैं, जिन्होंने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. बॉक्सिंग लीजेंड मैरीकॉम ने इस चैम्पियनशिप में 6 बार गोल्ड जीतकर रिकॉर्ड बनाया है. इस चैम्पियनशिप में मैरीकॉम, निखत के अलावा सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा सी.भी गोल्ड जीत चुकी हैं.
निकहत का जन्म 14 जून 1996 को तेलंगाना के निजामाबाद में हुआ था. उनके पिता मुहम्मद जमील अहमद और माता परवीन सुल्ताना हैं. निकहत ने 13 साल की उम्र में ही बाक्सिंग ग्लव्स थाम लिए थे. निकहत की लीजेंड एमसी मैरीकाम से कई बार भिड़ंत भी हुई है.
भारतीय बॉक्सिंग फेडरेशन ने मैरीकॉम को टोक्यो ओलंपिक में बगैर ट्रायल के 51 किग्रा कैटेगरी के लिए सेलेक्ट किया था. तब के चेयरमैन राजेश भंडारी ने कहा था कि निकहत को भविष्य के लिए सेव कर रहे हैं. ऐसे में निकहत ने इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए खेल मंत्री किरण रिजिजू को पत्र लिखा था.
इस पूरे विवाद के बाद मैरीकॉम का ट्रायल हुआ था. उनका मुकाबला निकहत से कराया गया, जिसमें मैरीकॉम ने जीत दर्ज की थी. इन दोनों बॉक्सर के बीच टशन इतना था कि जीत के बाद मैरीकॉम ने निकहत से हाथ भी नहीं मिलाया था.
जब निकहत ने टोक्यो ओलंपिक के लिए ट्रायल की मांग की थी, तब मैरीकॉम ने प्रेस के सामने पूछा था, ‘निकहत जरीन कौन है?’ अब वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के बाद जरीन ने उन्हें जवाब दिया है. बताया है कि निकहत वर्ल्ड चैम्पियन है. मेडल जीतने के बाद निकहत ने प्रेस से पूछा- क्या मेरा नाम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है?
निकहत ने करियर का पहला मेडल 2010 में नेशनल सब जूनियर मीट में जीता था. इसके अगले साल ही 15 साल की उम्र में निकहत ने देश को इंटरनेशनल गोल्ड मेडल दिलाया था. उन्होंने तुर्की में 2011 महिला जूनियर और यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फ्लाइवेट में स्वर्ण जीता था.


Special News
CG : पिता को नक्सलियों ने गांव से भगाया, बेटे ने जीता राष्ट्रीय मल्लखंभ प्रतियोगिता ; गिनीज बुक आफ रिकार्ड के नामांकन राशि के लिए CM बघेल ने दिए निर्देश


- अबूझमाड़ से निकलकर 12 साल के राकेश ने जीती राष्ट्रीय मल्लखंभ प्रतियोगिता
- इंडिया बुक आफ रिकार्ड में शामिल हुआ नाम
- पहले और दूसरे दोनों स्थान पर अबूझमाड़ के खिलाड़ी
रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुदूर गांव अबूझमाड़ के रहने वाले 12 साल के राकेश वर्दा को चार साल पहले अपने पिता के साथ ओरछा गांव छोड़ना पड़ा था. बेटे की खेल में रूचि को देखते हुए नक्सलियों ने पिता को धमकी दी ओर बेटे को खेलना बंद करने को कहा. ऐसा ना करने पर नक्सलियों ने राकेश के पिता को गांव छोड़ने को कहा. पिता ने बेटे की रुचि को प्राथमिकता दी और उसे कुतुलगरपा गांव ले आए. यहां 8 साल के राकेश वर्दा को छत्तीसगढ़ स्पेशल टास्क फोर्स में काम करने वाले मनोज प्रसाद मिले जो मल्लखंब के प्रशिक्षक हैं.
RO-NO-12027/80
नई जगह में राकेश के जज्बे को एक नई रौशनी मिली और महज 12 वर्ष की उम्र में राकेश ने महाराष्ट्र के गोरेगांव में आयोजित राष्ट्रीय मल्लखंब हैंडस्टैंड प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया. राकेश ने 1 मिनट 6 सेकेंड तक हैंडस्टैंड करते हुए न सिर्फ विजेता का खिताब जीता बल्कि भारत और विश्व के लिए एक नया कीर्तिमान भी स्थापित कर दिया. इससे पहले भारत का बेस्ट रिकार्ड 30 सेकेंड का था.

मल्लखंभ हैंडस्टैंड प्रतियोगिता के लिए देश भर के 1000 खिलाड़ी शामिल हुए थे. खास बात ये है कि दूसरा स्थान भी अबूझमाड़ के रहने वाले 11 साल के राजेश कोर्राम ने प्राप्त किया. इस प्रदर्शन के साथ ही राकेश का नाम इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स में दर्ज हो गया है. राकेश ने इस प्रदर्शन के लिए गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के लिए भी आवेदन किया है जिसे स्वीकार कर लिया गया है. लेकिन इस आवेदन के लिए जरूरी 80 हजार रूपए की फीस भर पाने में राकेश समर्थ नहीं है. राकेश की इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री ने हाथ मिलाकर उसे बधाई दी और गिनीज बुक आफ रिकार्ड्स के नामांकन में राकेश की मदद के लिए मुख्यमंत्री ने कलेक्टर नारायणपुर को निर्देश दिए.
राष्ट्रीय मल्लखंब हैंडस्टैंड प्रतियोगिता जीतने वाले राकेश वर्दा समेत छत्तीसगढ़ के 10 खिलाड़ियों का चयन हरियाणा में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया प्रोग्राम के लिए किया गया है. अबूझमाड़ के जंगलों से निकलकर देश में पहचान बनाने वाले 12 साल के राकेश वर्दा के प्रदर्शन से पूरा छत्तीसगढ़ गौरवांवित है.


-
आस्था7 days ago
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में जिस जगह पर शिवलिंग मिला उसे तुरंत सील करने का कोर्ट ने दिया आदेश ; वजू पर पाबंदी
-
क्राइम6 days ago
छत्तीसगढ़ : रायपुर में अनाज कारोबारी से 50 लाख की लूट ; डूमरतराई में 9 बाइक सवारों ने घेरकर पीटा ; फिर बैग लेकर हुए फरार
-
Special News4 days ago
CG : कभी नक्सली कमांडर रहे मड़कम मुदराज ने CM को सुनाई आपबीती…कहा आत्मग्लानि में किया सरेंडर, आज हूं इंस्पेक्टर : देखिए वीडियो
-
क्राइम6 days ago
CG : मीना खलखो हत्याकांड में 3 पुलिसकर्मी बरी, बलरामपुर में नक्सली बताकर युवती की हुई थी हत्या ; 11 साल बाद कोर्ट का फैसला
-
राजनीति7 days ago
छत्तीसगढ़ में भाजपा का जेल भरो आंदोलन जारी, रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल सहित 2000 कार्यकर्ता गिरफ्तार ; अन्य जिलों में भी जारी है प्रदर्शन
-
Special News7 days ago
छत्तीसगढ़ : Dial 112 की टीम ने बचाई एक और जान : बिलासपुर में पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड का प्रयास कर रहे युवक को पुलिस ने बचाया
-
राज्य एवं शहर6 days ago
छत्तीसगढ़ में घायल होते-होते बचा BSP कर्मी का परिवार : सेक्टर -1 में गिर गई घर की छत, जर्जर मकानों में प्रबंधन नहीं दे रहा ध्यान
-
CORONA VIRUS7 days ago
छत्तीसगढ़ में आज 3 कोरोना मरीज मिले, 4 हुए ठीक ; सक्रिय मामले 19 ; केवल 7 जिलों में एक्टिव केस