IPL
IPL 2021 MI vs CSK : पोलार्ड की तूफान में उड़ी चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराया


Sports Desk, नई दिल्ली : मुंबई ने चेन्नई को 4 विकेट से हरा दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने आखिरी गेंद पर टारगेट हासिल कर लिया. किरोन पोलार्ड 34 गेंदों में 87 रन बनाकर नाबाद रहे. इस मैच में कुल 437 रन बने.
RO-NO-12059/77
WHAT. A. WIN for the @mipaltan 🔥🔥
Some serious hitting from @KieronPollard55 ( 87* off 34) as #MumbaiIndians win by 4 wickets.
Scorecard – https://t.co/NQjEDM2zGX #VIVOIPL pic.twitter.com/UAb6SYCMQz
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2021



IPL
IPL Media Rights : TV राइट स्टार के पास कायम, पर अब Hotstar में नहीं देख सकेंगे आईपीएल, Viacom 18 को मिला डिजिटल राइट्स


Business Desk : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2023 से 2027 तक के मीडिया राइट्स के पैकेज ए और पैकेज बी की पुष्टि हो गई है। आईपीएल के अगले पांच साल के लिए पैकेज ए यानी आईपीएल के भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी राइट्स को डिज्नी स्टार ने खरीदा है, जबकि पैकेज बी यानी भारत के डिजिटल राइट्स को वायकॉम18 रिलायंस ने खरीदा है। इस तरह टीवी पर हम आईपीएल अब स्टार स्पोर्ट्स पर ही IPL Media Rights, जबकि डिजिटल तौर पर अलग एप पर आईपीएल देखने को मिलेगा।
RO-NO-12059/77
आईपीएल 2023 से 2027 तक के टीवी राइट्स को स्टार ने 23,575 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा है, जबकि डिजिटल राइट्स पानी के लिए वायकॉम18 (रिलायंस) ने 20,500 करोड़ रुपये की बोली लगाई। ऐसे में साफ है कि भारतीय उपमहाद्वीप में आईपीएल को देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाना होगा, लेकिन पिछले कई साल से हम जिस तरह हॉटस्टार पर आईपीएल देखते आ रहे थे, अब अगले सीजन से ऐसा नहीं होगा।
वायकॉम18 ने आईपीएल के डिजिटिल राइट्स के लिए प्रति मैच 50 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है तो ऐसे में हम आईपीएल के मैच jio tv पर देख सकते हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अगले साल तक रिलायंस नया एप लॉन्च कर सकती है, जहां आपको आईपीएल के मैच लाइव देखने को मिलेंगे। टीवी राइट्स के लिए प्रति मैच स्टार ने 57.5 करोड़ रुपये चुकाने का फैसला किया है। इसके अलावा वर्ल्ड राइट्स भी वायकॉम को मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय देशों में डिजिटल के रूप में वायकॉम के प्लेटफॉर्म पर आईपीएल मैच दिखेंगे। हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की तरफ से नहीं हुई है।


IPL
IPL 2022 Final : गुजरात टाइटंस ने डेब्यू सीजन में रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर जीता टाइटल


Sports Desk : गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुआई में गुजरात टाइटंस (GT) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने पहले ही सीजन में इतिहास रचते हुए खिताब जीत लिया। गुजरात ने रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से शिकस्त देकर IPL ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
RO-NO-12059/77
इसके साथ ही हार्दिक पांडया आईपीएएल इतिहास के तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल खिताब जीता है। उनसे पहले शेन वॉर्न और रोहित शर्मा यह कमाल कर चुके हैं। गुजरात के खिताब जीतते ही पांच साल बाद आईपीएल को नया चैंपियन मिल गया है।
.@gujarat_titans – The #TATAIPL 2022 Champions! 👏 👏 🏆 👍
The @hardikpandya7-led unit, in their maiden IPL season, clinch the title on their home ground – the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad. 🙌🙌 @GCAMotera
A round of applause for the spirited @rajasthanroyals! 👏 👏 #GTvRR pic.twitter.com/LfIpmP4m2f
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 130 रन का स्कोर बनाया, जिसे गुजरात ने 11 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक ने 34 और शुभमन गिल ने नाबाद 45 रन बनाए। राजस्थान का इस हार के साथ 14 साल के अंतराल के बाद खिताब जीतने का सपना टूट गया।
राजस्थान से मिले 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 9 के स्कोर पर ही रिद्धिमान साहा (5) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। टीम ने फिर 23 के स्कोर पर मैथ्यू वेड (8) का विकेट भी खो दिया। इसके बाद शुभमन गिल (नाबाद 45) और कप्तान हार्दिक पांड्या (34) ने तीसरे विकेट के लिए 53 गेंदों पर 63 रनों की साझेदारी करके गुजरात को संकट से बाहर निकाला। हार्दिक गुजरात के 86 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे। उन्हें युजवेंद्र चहल ने स्लिप में कैच कराया। हार्दिक ने 30 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया।
हार्दिक के आउट होने के बाद गुजरात को मैच जीतने के लिए अंतिम 30 गेंदों पर 34 रन बनाने थे और डेविड मिलर तथा गिल क्रीज पर मौजूद थे। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 29 गेंदों पर 47 रनों की साझेदारी करके गुजरात को सात विकेट शेष रहते खिताब दिला दिया। मिलर ने 19 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 32 रनों की नाबाद पारी खेली।
इससे पहले, गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट पर 130 रन पर रोक दिया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर एक विकेट लिया। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया हालांकि उनका कोई भी बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सका। जोस बटलर (35 गेंद में 39) और यशस्वी जायसवाल (16 गेंद में 22 रन) के बल्ले से ही कुछ रन निकल सके।
मोहम्मद शमी की रफ्तार और स्विंग के आगे सहज होकर नहीं खेल पा रहे जायसवाल ने जोखिम लेने में कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने शमी को कवर में छक्का जड़ा और यश दयाल को लांग लेग पर छक्का लगाया। अधिक ऊंचे शॉट खेलने के प्रयास में वह डीप में कैच दे बैठे। ऑरेंज कैप होल्डर बटलर और सैमसन अब क्रीज पर थे। राजस्थान ने पावरप्ले में स्कोर एक विकेट पर 44 रन था। फॉर्म में चल रहे बटलर ने लॉकी फर्ग्युसन को लगातार दो चौके लगाए। सैमसन को हार्दिक ने अपनी दूसरी ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया। उन्हें पूल शॉट खेलने के प्रयास में सैमसन आफ साइड में कैच दे बैठे। देवदत्त पडिक्कल ने खाता खोलने में आठ गेंदें ली और दो रन बनाकर लौट गए।
इसके तीन गेंद बाद बटलर भी अपना विकेट गंवा बैठे। पडिक्कल को राशिद ने और बटलर को हार्दिक ने रवाना किया। हार्दिक ने शिमरोन हेटमायेर को भी पवेलियन भेजा और अब राजस्थान का स्कोर पांच विकेट पर 94 रन था। रविचंद्रन अश्विन के आउट होते ही राजस्थान की वापसी की उम्मीदें खत्म हो गई। शमी ने बेहतरीन यॉर्कर पर रियान पराग को आउट किया।


IPL
IPL Final : गृहमंत्री अमित शाह और बॉलीवुड के सितारों का होगा जमावड़ा ; दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट (नरेंद्र मोदी) स्टेडियम में खेला जाएगा मैच


Sports Desk : आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा। यह फाइनल खास होगा क्योंकि कई साल बाद आईपीएल में क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। कोविड-19 के चलते कुछ सालों से इसका आयोजन नहीं किया जा रहा था। लेकिन इस बाद बॉलीवुड सितारे इसमें धूम मचाते हुए नजर आएंगे। समारोह में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के अलावा संगीतकार एआर रहमान भी परफार्मेंस देंगे। गृहमंत्री अमित शाह फाइनल मुकाबला देखने के लिए विशेष तौर पर पहुंचेंगे।
RO-NO-12059/77
बीसीसीआर्ई ने विशेष तैयारियां कीं
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने क्लोजिंग सेरेमनी के बारे में बात करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में भारत के 75 स्वतंत्रता दिवस पूरे होने को भी सेलिब्रेट किया जाएगा। कार्यकम में भारतीय क्रिकेट ने बीते 7 दशकों में जो हासिल किया है उस पर भी नजर डाली जाएगी। गांगुली बोले- अहमदाबाद में फाइनल मैच के साथ विशेष शो होगा जिसमें भारतीय क्रिकेट के सफर को दिखाते हुए, देश की 75वें स्वतंत्रता का जश्न मनाया जाएगा।
चार साल बाद होगा आयोजन
कोविड के कारण 2019 सीजन में ओपिनंग और क्लोजिंग सेरेमनी को रद्द कर दिया गया था। ओपनिंग सेरेमनी मैच शुरू होने से 50 मिनट पहले आयोजित की जाती थी। इसके बाद 8 बजे मैच शुरू होता था। बीसीसीआई ने इस बार विशेष तैयारियां की हैं। इसी दौरान लाल सिंह चड्ढा फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया जाएगा।
सुरक्षा में तैनात 6 हजार पुलिस कर्मी
शुक्रवार से रविवार तक 6 हजार पुलिस कर्मी शहर में स्पेशल सुरक्षा के अंतर्गत तैनात होंगे। इस बीच अहमदाबाद शहर में पोलिटिकल इवेंट और खेल का बड़ा इवेंट आईपीएल फाइनल आयोजित होना है। स्टेट गवर्नमेंट ने स्टेट रिज़र्व पुलिस, रैपिड एक्शन फाॅर्स और अन्य एजेंसी को सुरक्षा में लगाया है।
बॉलीवुड सितारों की होगी शहर में एंट्री
आईपीएल फाइनल देखने स्टेडियम में 1 लाख 20 हजार से अधिक लोग आएंगे, मैच से पहले 50 मिनट की क्लोजिंग सेरेमनी होगी। यहां एआर रहमान अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह भी क्लोजिंग सेरेमनी में डांस परफॉरमेंस देंगे। इसके आलावा भी कई सितारे मैच में मौजूद रहेंगे, इसकी उम्मीद है।
लाल सिंह चड्ढा मूवी का ट्रेलर भी आईपीएल फाइनल के दौरान लांच होगा। किसी फिल्म का ट्रेलर आईपीएल फाइनल में लांच होना, पहली बार हो रहा है। ट्रेलर पहली पारी के दूसरे स्ट्रेटेजिक टाइम आउट में लांच किया जाएगा।
24 फरवरी 2020 को सामान्य ज्ञान के एक प्रश्न का उत्तर उस समय बदल गया था, जब भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया गया। उससे पहले तक दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भारत से 10 हजार किलोमीटर दूर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्थित था। उस स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख से थोड़ी ज्यादा थी, लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख 32 हजार है। इसी स्टेडियम में आईपीएल 2022 का फाइनल मैच गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है। इससे पहले जान लीजिए कि इस स्टेडियम की खासियत क्या है और ये क्यों विश्व प्रसिद्ध हो गया है।
अभी तक इस स्टेडियम में पूरी क्षमता के साथ कोई मुकाबला नहीं खेला गया, क्योंकि कोरोना वायरस महामारी ने ऐसा होने नहीं दिया। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 15वें सीजन के फाइनल में इस स्टेडियम को पूरी क्षमता के साथ खोला जाएगा और इस तरह एक लाख से ज्यादा दर्शक एक साथ बैठकर इस मुकाबले को देख पाएंगे। इसमें एक लाख 10 हजार का सिटिंग प्लान हैं, जबकि बाकी दर्शक खड़े होकर मुकाबले का लुत्फ उठा सकेंगे। अगर ऐसा होता है तो फिर ये अपने आप में किसी वर्ल्ड रिकॉर्ड से कम नहीं होगा। सिर्फ दर्शक क्षमता ही नहीं, बल्कि इस स्टेडियम की कई और चीजें भी दुनिया के बाकी स्टेडियमों से अलग बनाती हैं।
ये हैं दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की खूबियां
– इस स्टेडियम में सबसे ज्यादा दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है।
– स्टेडियम में 4 ड्रेसिंग रूम हैं, जो आमतौर पर बाकी स्टेडियमों में दो होते हैं।
– स्टेडियम कैंपस में विशाल जिम है। इतना बड़ा जिम दुनिया के किसी भी क्रिकेट स्टेडियम में नहीं है।
– स्टेडियम में LED रिंग लाइट हैं, जिससे अंडर खेलने का मजा अलग होता है।
– स्टेडियम कैंपस में ओलिंपिक साइज का स्विमिंग पूल है, जो अन्य किसी क्रिकेट स्टेडियम में नहीं है।
– 76 कॉर्पोरेट बॉक्स स्टेडियम में हैं, जिनमें 25-25 लोगों के बैठने की क्षमता है।
– इस स्टेडियम कैंपस में 3 हजार कार और 10 हजार दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।


-
Special News5 days ago
777 Charlie Review : कलयुग के ‘धर्मराज’ की रुला देने वाली कहानी ; श्वान और इंसान के बीच अनोखा रिश्ता समझाएगा ये फिल्म ; देखिए ट्रेलर
-
CORONA VIRUS6 days ago
CG में 125 नए कोरोना के मामले मिले, 64 हुए ठीक, एक्टिव केस 757 ; रायपुर में 207 सक्रिय ; देखिए जिलेवार आंकड़ा
-
क्राइम5 days ago
नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने वाले शख्स की दिनदहाड़े हत्या ; हमलावरों ने जारी किए वीडियो, उदयपुर में तनाव ; 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद
-
क्राइम3 days ago
CG BREAKING : दुर्ग जिले में परिवार के 4 लोगों की मौत ; पिता ने दो बच्चे और पत्नी की हत्या कर खुद को लगाया फांसी
-
Country News Today Exclusive3 days ago
दिल्ली : मोतीलाल नेहरू कॉलेज के Enactus ने प्रोजेक्ट DESI के तहत, 1200 से ज्यादा श्वानों का नसबंदी और टीकाकरण कराया ; पढ़िए CNT के साथ उनकी खाश बातचीत
-
देश-विदेश4 days ago
BIG BREAKING : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने CM और MLC पद से किया इस्तीफा का एलान ; विधानसभा में कल फ्लोर टेस्ट
-
बॉलीवुड तड़का - Entertainment6 days ago
Alia Bhatt Pregnant News : आलिया भट्ट और रणबीर बनने वाले है मम्मी-पापा, हॉस्पिटल से शेयर की तस्वीर
-
CORONA VIRUS5 days ago
Covid Update : भारत में कोरोना मामलों में 30.9% गिरावट, पिछले 24 घंटे में 11,793 नए केस वार्ड ; 27 मौत