Sports Desk, नई दिल्ली : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया है. मुंबई की ये तीसरी जीत है. वहीं राजस्थान की टीम के लिए ये चौथी हार है.
राजस्थान के 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 18.3 ओवर में जीत दर्ज कर ली है. पोलार्ड 8 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई के लिए क्विंटन डी कॉक ने 50 गेंदों में दमदार बल्लेबाजी की और जीत टीम की झोली में डाल दी.
The @mipaltan camp exults after their all-round show against #RR that resulted in a 7-wicket victory. https://t.co/jRroRFWVBm #MIvRR #VIVOIPL pic.twitter.com/UnR2w4IE7N
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2021