IPL
IPL 2021 RR vs KKR : कोलकाता नाइट राइडर्स का खराब प्रदर्शन जारी, लगातार मिली चौथी हार, राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से जीता मैच


Sports Desk, मुंबई : 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. राजस्थान ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हरा दिया है. संजू सैमसन 42 रन और डेविड मिलर 24 रन बनाकर नाबाद रहे. KKR की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए.
RO-NO-12027/80
That's that from Match 18 of #VIVOIPL as @rajasthanroyals win by 6 wickets to register their second win of the season.
![]()
Scorecard – https://t.co/ouszimFkdo #RRvKKR pic.twitter.com/JcLflXxXzT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2021



IPL
लियाम लिविंगस्टोन ने लगाया IPL 2022 का सबसे लंबा 117 मीटर का छक्का, शमी रह गए हैरान ; राशिद खान ने चेक किया बैट


Sports Desk : पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टोन ने मंगलवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 का सबसे लंबा छक्का जड़ दिया है। लियाम लिविंगस्टोन ने मैच के 16वें ओवर में मोहम्मद शमी को टारगेट किया और इसमें लगातार गेंदों पर तीन छक्के लगाए। इस ओवर की पहली गेंद को उन्होंने स्टेडियम के बाहर भी भेज दिया, जोकि जारी सीजन का सबसे लंबा छक्का भी बन गया है। साई सुदर्शन की 50 गेंद में नाबाद 65 रन की पारी के बाद भी गुजरात की टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी। पंजाब ने 16 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली।
RO-NO-12027/80
117 M six by Liam Livingstone @liaml4893 #PBKSvGT#liamlivingstone#liam#pbks pic.twitter.com/me6yLBhAdp
![]()
— Rockstar Ravi Jadeja 🔥🔥 (@AadiSin28600239) May 3, 2022
लियाम लिविंगस्टोन ने इसके बाद 10 गेंद में नाबाद 30 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाने के साथ नेट रन रेट में भी सुधार करने में मदद की। इस जीत के बाद पंजाब की टीम 10 मैचों में पांच जीत के साथ तालिका में पांचवें पर पहुंच गयी। गुजरात की यह 10 मैचों में दूसरी हार है और टीम अब भी शीर्ष पर है।
Crucial breakthroughs ⚡️
That 117-metre MAXIMUM 💪
Explosive finish 💥Plenty of laughter & banter as @KagisoRabada25 & @liaml4893 sum up @PunjabKingsIPL's comprehensive victory. 👏 👏 – By @ameyatilak
Full interview 📹 🔽 #TATAIPL | #GTvPBKS https://t.co/KTAvZ8ugTI pic.twitter.com/40mI49KhhS
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2022
16वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन ने स्टेडियम के बाहर 117 मीटर का छक्का लगाया। इस शॉट को देखकर कमेंटेटर, प्रशंसक और खिलाड़ी हैरान रह गए। गेंदबाज मोहम्मद शमी भी लियाम के इस शॉट को देखकर चौक गए।
View this post on Instagram
जारी सीजन में ये तीसरा मौका है, जब लिविंगस्टोन ने 100 मीटर से ज्यादा लंबा छक्का लगाया है। मुंबई इंडियंस के देवाल्ड ब्रेविस 112 मीटर के छक्के के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
लिविंगस्टोन ने मैच के बाद कहा, ”मुझे एक समय नहीं लगा कि मैं बल्लेबाजी करने जा रहा था, बाहर जाकर और कुछ शॉट खेलकर अच्छा लगा। मुझे लगा कि शिखर ने शुरू में खूबसूरती से खेला, और भानु ने उस साझेदारी में साथ दिया। यह हमारे लिए एक बड़ी जीत थी और हमें इसकी जरूरत थी, हमने पिछले कुछ मैचों में कुछ खराब क्रिकेट खेली है और इसे पलटना अच्छा है।”


IPL
IPL : राजस्थान ने दिल्ली को 15 रनों से दी मात, विवाद के साथ खत्म हुआ मैच : नोबॉल को लेकर हुआ विवाद ; पंत की हो रही आलोचना

Sports Desk : राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से पटखनी दी। इस जीत के साथ संजू सैमसन की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में फिर से पहले स्थान हासिल कर लिया है। राजस्थान के अलावा गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भी 10-10 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से राजस्थान उनसे आगे हैं। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर के शतक के दम पर दिल्ली के सामने 233 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, इस स्कोर के सामने दिल्ली 20 ओवर में 207 ही रन बना पाई।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने शुरुआत से ही पंत के इस फैसले को गलत साबित किया। राजस्थान के लिए इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 155 रन जोड़े। इस दौरान बटलर ने सीजन का तीसरा शतक जड़ते हुए 116 रनों की पारी खेली, वहीं पडिक्कल ने 54 रन बनाए। अंत में कप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंदों पर 46 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को 222 के स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने अच्छी शुरुआत दी। प्रसिद्ध कृष्णा ने 5वें ओवर में वॉर्नर (28) को आउट कर पहला झटका दिया। इसके बाद सरफराज (1) भी साथ-साथ पवेलियन लौट गए।
जब तक पंत (44) और शॉ (37) क्रीज पर खड़े थे तब तक दिल्ली को जीत की उम्मीद थी, मगर इन खिलाड़ियों के आउट होते ही राजस्थान ने अपना शिकंजा कस लिया। इसके अलावा दिल्ली के लिए लिलित यादव ने 37 और पॉवेल ने 36 रन की पारी खेली।
विवाद के साथ खत्म हुआ मुकाबला
आखिरी ओवर में दिल्ली को 36 रनों की दरकार थी, पॉवेल ने पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर मैच में रोमांच भर दिया था। मेकॉय की तीसरी गेंद फुलटॉस थी जो नो बॉल के रडार में थी। नौबत यह आ गई कि ऋषभ पंत ने खेल भावना की धज्जियां उड़ाते हुए अपने खिलाड़ियों को मैदान छोड़ने तक के लिए कह दिया। पंत के इस फैसले की हर जगह आलोचना हो रही है साथ ही उस नो बॉल पर भी विवाद खड़ा हो गया है। इस दौरान पॉवेल ने अपनी लय खो दी और वह अगली तीन गेंदों पर एक भी छक्का नहीं लगा पाए।
IPL
IPL में धोनी का विंटेज अवतार : रोमांचक मैच में धोनी ने आखिरी गेंद पर चौका मार कर चेन्नई को दिलाई जीत, मुंबई की लगातार 7वीं हार


Sports Desk : मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 33वां मुकाबला डी वाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में खेला गया। जो की काफी रोमांचक रहा, इस मैच में चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का विंटेज रूप दिखा, माही ने मैच के आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को इस सीजन की दूसरी जीत दिलाई। मुंबई इंडियंस को इस सीजन में लगातार सातवीं हार मिली है। इस प्रकार आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस ऐसी पहली टीम बन गई है जिसे लगातार एक सीजन की शुरुआत से 7 हार मिली हैं।
RO-NO-12027/80
देखिए वीडियो :

ICYMI – Final over finesse: An MS Dhoni masterclass seals it for #CSK.
📽️📽️https://t.co/FqFcIT5eQH #TATAIPL #MIvCSK
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2022
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा के नाबाद अर्धशतक की मदद से मुंबई ने चेन्नई के सामने रखा 156 रनों का लक्ष्य रखा है। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 156 रन बनाए। चेन्नई ने तीन विकेट से ये मैच अपने नाम किया।
ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे धोनी
Tweets galore as MS Dhoni finishes things off in style! 😊😊#TATAIPL pic.twitter.com/W4Svmumyln
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2022
मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा की नाबाद 51 रन की अर्धशतकीय पारी से खराब शुरुआत से उबरते हुए सात विकेट पर 155 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में सीएसके ने सात विकेट पर 156 रन बनाकर दूसरी जीत दर्ज की। मैच पर मुंबई इंडियंस ने पकड़ बना ली थी, लेकिन अंतिम ओवरों के जीत दिलाने के माहिर धोनी ने अंत में फिर वही पुराना कमाल दिखा दिया। मुंबई इंडियंस के लिए डेनियल सैम्स ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर चार अहम विकेट हासिल किए। लेकिन जयदेव उनादकट (48 रन देकर दो विकेट) का अंतिम ओवर उसे भारी पड़ गया।
सीएसके को अंतिम तीन ओवर में 42 रन चाहिए थे। ड्वेन प्रिटोरियस (22) ने 18वें ओवर में एक छक्का और धोनी ने एक चौका लगाया, जिससे 14 रन जुड़े। सीएसके ने 19वें ओवर में 11 रन बनाये। अंतिम ओवर में छह गेंद में 17 बनाने थे, जिसकी पहली गेंद पर प्रिटोरियस (22) उनादकट की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। दूसरी पर ब्रावो ने एक रन बनाया और धोनी ने साइट स्क्रीन की ओर छक्का और फिर शार्ट फाइन लेग पर एक चौका जड़ दिया। पांचवीं गेंद में दो रन बने और अंतिम गेंद में चार रन बनाने थे। धोनी ने आराम से चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।


-
आस्था5 days ago
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में जिस जगह पर शिवलिंग मिला उसे तुरंत सील करने का कोर्ट ने दिया आदेश ; वजू पर पाबंदी
-
राज्य एवं शहर6 days ago
छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिले में 20 थाना प्रभारियों का हुआ ट्रांसफर ; देखिए लिस्ट
-
क्राइम4 days ago
छत्तीसगढ़ : रायपुर में अनाज कारोबारी से 50 लाख की लूट ; डूमरतराई में 9 बाइक सवारों ने घेरकर पीटा ; फिर बैग लेकर हुए फरार
-
राजनीति5 days ago
छत्तीसगढ़ में भाजपा का जेल भरो आंदोलन जारी, रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल सहित 2000 कार्यकर्ता गिरफ्तार ; अन्य जिलों में भी जारी है प्रदर्शन
-
क्राइम4 days ago
CG : मीना खलखो हत्याकांड में 3 पुलिसकर्मी बरी, बलरामपुर में नक्सली बताकर युवती की हुई थी हत्या ; 11 साल बाद कोर्ट का फैसला
-
Special News3 days ago
CG : कभी नक्सली कमांडर रहे मड़कम मुदराज ने CM को सुनाई आपबीती…कहा आत्मग्लानि में किया सरेंडर, आज हूं इंस्पेक्टर : देखिए वीडियो
-
Special News5 days ago
छत्तीसगढ़ : Dial 112 की टीम ने बचाई एक और जान : बिलासपुर में पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड का प्रयास कर रहे युवक को पुलिस ने बचाया
-
बॉलीवुड तड़का - Entertainment6 days ago
छत्तीसगढ़ : रायपुर में चैरिटी शो में बॉलीवुड सिंगर लकी अली ने किया परफॉर्म, रकम से बनेंगे क्लासरूम ; राजकीय गमछा से हुआ स्वागत