Sports Desk, चेन्नई : दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हराकर चौथी जीत दर्ज की है. सुपर ओवर में दिल्ली की तरफ से बल्लेबाजी के लिए आए ऋषभ पंत और शिखर धवन ने 7 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. सुपर ओवर में वॉर्नर ने राशिद खान को गेंद थमाई थी. लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके.
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- चौका
चौथी गेंद- डॉट गेंद
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रन
सुपर ओवर में अक्षर पटेल की गेंदों पर हैदराबाद की तरफ से बल्लेबाजी के लिए आए केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर ने 7 रन बनाए हैं. दिल्ली के सामने 8 रन का टारगेट है.
पहली गेंद- डॉट गेंद
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- डॉट गेंद
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रन (शॉर्ट रन की वजह से दो की जगह एक रन माना गया)
मैच टाई, सुपर ओवर से फैसला
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए हैं. इसी के साथ मैच सुपर ओवर में पहुंच गया है.
The first Super Over-thriller of #VIVOIPL goes @DelhiCapitals way! 👌👌@RishabhPant17 & Co. secured their fourth win of the season after edging out #SRH. 👏👏#SRHvDC
Scorecard 👉 https://t.co/9lEz0r9hZo pic.twitter.com/RdV4ZbH9tJ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2021