Friday, April 19, 2024

जमैका को मिली कोविड-19 वैक्सीन, क्रिस गेल और आंद्रे रसेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार : देखिए वीडियो

Kingston : वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल और स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने कोविड-19 की वैक्सीन को जमैका भेजने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। बाकी देशों के तरह ही वेस्टइंडीज भी कोरोना नाम की इस महामारी से जूझ रहा है। गेल और रसेल से पहले कैरेबियाई टीम के विव रिचर्ड्स समेत कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने भी भारत के लोगों और प्रधानमंत्री को वैक्सीन भेजने के लिए शुक्रिया अदा किया था।

धन्यवाद कहते हुए कहा, ‘मैं बस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के उच्च कमिशन को बड़ा थैक्यू कहना चाहता हूं। वैक्सीन यहां पर आ चुकी है और हम काफी उत्साहित हैं। मुझे विश्व को वापस से नॉर्मल होते हुए देखकर काफी अच्छा लगेगा। जैमका के लोग इसकी सराहना करते हैं और यह दिखाना चाहते हैं कि हम काफी करीब हैं, भारत और जमैका अब भाई-भाई हैं। मैं इसकी प्रशंसा करता हूं और सुरक्षित रहिए।’ बता दें कि आंद्रे रसेल की धमाकेदार बैटिंग के भारत में कई फैन्स हैं और वह आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हैं।

आंद्रे रसेल को इस बार कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने आईपीएल 2021 के ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में हालांकि कैरेबियाई खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उनकी टीम भी प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी। क्रिस गेल को पंजाब किंग्स ने रिटेन किया है। गेल ने पिछले सीजन आईपीएल में कुछ शानदार पारी खेलकर अकेले दम पर पंजाब की टीम को जीत दिलाई थी। रसेल और गेल की गिनती विश्व के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में की जाती है और लगभग दुनिया की हर टी20 लीग में यह दोनों अपना दमखम दिखाते नजर आते हैं।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang