Tech Gyan
Jio, Airtel और Vi यूजर्स कैसे पाएं e-Sim, किन फोन्स पर करेगा काम? जानें पूरा प्रोसेस


इन दिनों आपने कई जगह eSIM का जिक्र सुना होगा। ई-सिम यानी इम्बेडेड सब्सक्राइबर आईडेंटिटी मॉड्यूल (Embedded Subscriber Identity Module). रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन तीनों ही कंपनियां ई-सिम की सुविधा दे रही हैं। Google Pixel 2 ऐसे पहले स्मार्टफोन्स में से एक था, जिसमें ई-सिम का फीचर मिलता था। iPhone Xr के बाद आने वाले एप्पल मॉडल्स भी ई-सिम सपोर्ट करते हैं। तो आइए जानते हैं क्या है ई-सिम और आप इन्हें कैसे पा सकते हैं।
RO-NO-12059/77
क्या है ई-सिम?
दरअसल ई-सिम स्मार्टफोन में लगने वाला एक वर्चुअल सिम होता है। यानी इसे फिजिकल सिम की तरह फोन में लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। यहां तक कि इनके लिए फोन में कोई स्लॉट भी नहीं होता। हालांकि इसमें सुविधाएं फिजिकल सिम जैसी ही मिल जाती हैं। खास बात यह है कि ऑपरेटर बदलने पर आपको सिम कार्ड भी बदलने की जरूरत नहीं पड़ती।
ये स्मार्टफोन सपोर्ट करते हैं ई-सिम
भारत में एप्पल, सैमसंग, गूगल और मोटोराले के कुछ स्मार्टफोन्स में ई-सिम सपोर्ट की सुविधा दी गई है। जो एप्पल स्मार्टफोन ई-सिम सपोर्ट करते हैं उनमें- iPhone XR, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone SE (2020), iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, और iPhone 12 Pro Max शामिल हैं।
इसी तरह गूगल के Pixel 3, Pixel 3 XL, Pixel 3a, Pixel 3a XL, और Pixel 4a स्मार्टफोन में ई-सिम का फीचर मिलता है। इसके अलावा Samsung Galaxy Z Flip, Samsung Galaxy Fold, Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G, Samsung Galaxy Note 20, Samsung Galaxy Z Fold 2, Samsung Galaxy S21 5G, Samsung Galaxy S21+ 5G, Samsung Galaxy S21 Ultra 5G, Motorola Razr, और Motorola Razr 5G में भी ई-सिम का फीचर है।
ऐसे पाएं Jio ई-सिम
अगर आप जियो का नया ई-सिम कनेक्शन चाहते हैं तो अपनी करीबी जियो स्टोर, रिलायंस डिजिटल या जियो रिटेलर पर जाएं। वहां सिम पाने के लिए आपको अपना आईडी कार्ड और फोटो देना होगा। वहीं अगर आप वर्तमान सिम को ही ई-सिम में बदलना चाहते हैं या एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर ट्रांसफर करना चाहतें तो इसके लिए आपको एक SMS भेजना होगा। हर डिवाइस के लिए अलग प्रोसेस है। अपनी डिवाइस का प्रोसेस जानने के लिए उसके नाम पर क्लिक करें।
Apple iPhone
Samsung Phone
Google Pixel
Motorola Phone
ऐसे पाएं Vi ई-सिम
वोडाफोन-आइडिया (Vi) अपने वर्तमान और नए पोस्टपेड ग्राहकों को ही ई-सिम की सुविधा दे रही है।
इसके लिए आपको 199 पर eSIM के बाद स्पेस देकर अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी लिखकर एसएमएस करना होगा।
अगर आपकी ईमेल आइडी सही है तो आपको एक एसएमएस मिलेगा।
कन्फर्म करने के लिए आपको ESIMY लिखकर रिप्लाई करना होगा।
अब आपको 199 से एक और एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमें कॉल पर सहमति मांगी जाएगी।
सहमति मिलने के बाद आपकी ई-मेल आईडी पर QR कोड आ जाएगा।
अब हर फोन के लिए QR कोड स्कैन करने का तरीका अलग है। यहां क्लिक करके पूरा तरीका जान सकते हैं।
ऐसे पाएं Airtel ई-सिम
एयरटेल यूजर्स को भी एसएमएस के जरिए ही QR कोड मिलेगा।
यूजर्स को 121 पर eSIM के बाद स्पेस देकर अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी लिखकर एसएमएस करना होगा।
अगर आपकी ईमेल आइडी सही है तो 121 से आपको एक एसएमएस मिलेगा।
कन्फर्म करने के लिए 1 लिखकर रिप्लाई करें।
अब आपको 121 से एक और एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमें कॉल पर सहमति मांगी जाएगी।
सहमति मिलने के बाद आपकी ई-मेल आईडी पर QR कोड आ जाएगा।
अब हर फोन के लिए QR कोड स्कैन करने का तरीका अलग है। यहां क्लिक करके पूरा तरीका जान सकते हैं।



Tech Gyan
UIDAI के CEO डॉ. सौरभ गर्ग ने छत्तीसगढ़ में चिप्स द्वारा किये जा रहे आधार सेवाओं के कार्य की प्रशंसा की

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के 3 सदस्यी दल ने किया आधार सेंटर का भ्रमण
रायपुर : छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य के आम लोगों के लिए आधार सेवा के लिए किये जा रहे कार्य प्रशंसनीय है। यह बात नई दिल्ली से आये यू.आई.डी.ए.आई. के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ गर्ग ने राजधानी स्थित नगर निगम आधार केंद्र के भ्रमण के दौरान कही। इस अवसर पर डॉ. सौरभ गर्ग के साथ उप महानिदेशक श्रीमती संगीता पी. और छत्तीसगढ़ राज्य आधार संचालक श्री श्रीनिवास नाइक भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि यू.आई.डी.ए.आई. के दल ने आज यहां नगर निगम आधार सेंटर के अलावा जोन सात के आधार सेंटर का भी भ्रमण किया। नगर निगम के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि चिप्स के साथ समन्वय कर नगर निगम की अधिकांश नागरिक सेवाएं सुविधाजनक रूप से आम नागरिकों को प्रदान की जा रही हैं।
चिप्स के संयुक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश सोनी ने नई दिल्ली से आये दल को राज्य में आधार सेवाओं के संचालन की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की। उक्त जानकारी देते हुए श्री नीलेश सोनी ने बताया कि राज्य में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप नागरिक सेवाओं की प्रदायगी में पारदर्शिता और विश्वनीयता बढ़ने के लिए चिप्स निरंतर कार्यरत है, जिसमें आधार सेवाएं महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ यू.आई.डी.ए.आई. के परियोजना प्रमुख श्री अनित तिवारी और सहायक प्रबन्धक श्री सौरभ रामटेके के साथ नगर निगम के अधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि आधार केन्द्रों में नए आधार कार्ड के लिए पंजीयन, पता, फोटो, बायो मेट्रिक जानकारी अपडेट करने का कार्य किया जा रहा है। डायरेक्ट बेनेफीट ट्रांसफर वाली अनेक योजनाओं में आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी होता है।
Tech Gyan
Jio ने दिया तगड़ा झटका : रिचार्ज प्लान 20% तक हुए महंगे, देखें रिपोर्ट के अनुसार नई दरें


व्यापार डेस्क : भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। ET Now की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपने JioPhone टैरिफ में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के 10 करोड़ से ज्यादा जियोफोन यूजर्स हैं।
RO-NO-12059/77
कंपनी ने 28 दिनों की वैलिडिटी वाले 155 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 186 रुपये कर दी है। इसी 28 दिनों की वैलिडिटी वाले 185 रुपये के प्लान की कीमत अब 222 रुपये कर दी गई, जिसमें हर रोज 2 जीबी डेटा दिया जाता है। इसी तरह, 336 दिनों वाले 749 रुपये वाले प्लान की कीमत 899 रुपये कर दी गई है।
यह प्लान 150 रुपये तक महंगा
इससे पहले कंपनी ने 749 रुपये वाले प्लान को 150 रुपये महंगा कर दिया था। दरअसल, ग्राहक जियोफोन खरीदने के लिए 1999 रुपये, 1499 रुपये और 749 रुपये का विकल्प चुन सकते थे। हालांकि कंपनी ने 749 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 899 रुपये कर दी थी।
यह ऑफर उन ग्राहकों पर लागू होगा जो जियोफोन के वर्तमान यूजर हैं। अगर वह नया JioPhone खरीदना चाहते हैं तो 899 रुपये में उन्हें जियो फोन तो मिलेगा ही, साथ ही 1 साल का अनलिमिटेड प्लान भी साथ में दिया जाएगा। इसमें सालभर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ कुल 24 जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ जियो ऐप्स का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन है।


Tech Gyan
छत्तीसगढ़ में भी अब मिलेगा फ्री Wi-Fi इंटरनेट, प्रदेश में शुरू हुई प्रधानमंत्री-वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनीशिएटिव योजना (PM-WANI)


रायपुर : छत्तीसगढ़ में पीएम वाणी योजना की शुरूआत हो गई है। पीएम वाणी यानी प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनीशिएटिव योजना के तहत सरकार सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई उपलब्ध कराएगी। जिसके चलते देशभर में जनता को फ्री हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा मिलेगी। राज्य में 1600 वाई-फाई हॉट स्पॉट लगाए जा चुके है। साथ ही पब्लिक डाटा ऑफिस की भी शुरूआत हो चुकी है। जो इंटरनेट यूजर्स के लिए काफी अहम साबित होगा।
RO-NO-12059/77
PDO की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तहत रायपुर और भिलाई पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। फिर धीरे धीरे इसे शहरो में भी लागू किया जाएगा। PDO को प्रमोट करने के लिए केंद्र सरकार ने ड्यूटी और लाईसेंस फीस को माफ किया है। मतलब बिना किसी चार्ज के कोई भी PDO खोल सकता है। इससे बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार मिलेगा।


-
राज्य एवं शहर7 days ago
CG में 3 दिन बंद रहेंगी शराब बिक्री, होटल-रेस्टॉरेंट में भी बेचने की अनुमति नहीं, आबकारी विभाग ने जारी किए निर्देश ; जानिए कारण
-
देश-विदेश6 days ago
बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 35 ट्रेनें अगले 15 दिन के लिए फिर रहेंगी रद्द, देखिए सूची
-
क्राइम5 days ago
CG : भिलाई में मर्डर केस का खुलासा : रेप केस में फंसाने की धमकी दी तो युवकों ने पहले महिला से बनाया शारीरिक संबंध, फिर हत्या कर बोरे में डालकर गटर में फेंका
-
क्राइम6 days ago
CG Crime : दुर्ग के मरोदा स्टेशन के पास मिली महिला की लाश ; हत्या के बाद बोरी में डाल कर गटर में फेंकी बॉडी ; सिर और शरीर पर चोट के निशान
-
क्राइम6 days ago
Sidhu Moosewala Murder Case : 2021 में रची गई थी मूसेवाला की हत्या की साजिश, लॉरेंस बिश्नोई गैंग तीसरी कोशिश में हुआ सफल
-
Special News6 days ago
छत्तीसगढ़ राज्य का भुइयां कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर मिला पुरस्कार : प्रतिष्ठित IMC डिजिटल अवार्ड्स 2021 से किया गया सम्मानित
-
क्राइम7 days ago
छत्तीसगढ़ की राजधानी में देर रात हत्या : तीन भाइयों ने दो लोगों को डंडे, पाइप से खूब पीटा, एक की मौत दूसरा जख्मी जख्मी
-
ज्योतिष7 days ago
राशिफल 23 जून : कन्या समेत इन राशि वालों को लग सकती है चोट, ये लोग गलत भाषा के प्रयोग से बचें