वाराणसी 20 जनवरी 2023: मिशन 2024 के लिए बीजेपी पूरी तरह जुट गई है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को यूपी के दौरे पर हैं. होटल ताज में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उन्होंने एक बैठक भी की। बैठक में 2024 के चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के संदेश को सबको समझाया। पीएम मोदी ने संसदीय बोर्ड की मीटिंग में 2024 को लेकर बेहद अहम बातें कही थीं, जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने कार्यकाल विस्तार के अगले दिन से ही जुट गए हैं।
कार्यकाल विस्तार के बाद पहली बार भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा वाराणसी पहुंचे। दो दिवसीय दौरे पर जेपी नड्डा के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ में जबर्दस्त उत्साह था। अपने दो दिवसीय दौरे में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार सुबह काल भैरव और काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए पहुंचे।वहां उन्होंने आरती की. इस दौरान सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी भाजपा अध्यक्ष के साथ थे। काल भैरव दर्शन के बाद सीएम योगी और जेपी नड्डा ने बनारसी अंदाज में कुल्हड़ में चाय का भी लुत्फ लिया।इसके बाद नड्डा गाजीपुर जाएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।