बॉलीवुड तड़का - Entertainment
PHOTOS GALLERY : दिलकश अंदाज से काजल अग्रवाल ने किया फैन्स को क्रेज़ी, देखें ग्लैमरस Photos


Entertainment Desk : साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली अभिनेत्री काजल अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में काजल अग्रवाल ने अपनी ग्लैमरस फोटोज इंस्टटाग्राम पर फैन्स के साथ साझा की हैं, जिनमें वे काफी खूबसूरत नजर आ रहीं हैं। (Photo-Instagram)
RO-NO-12027/80

इन फोटोज में काजल अग्रवाल स्टाइलिश आउटफिट में बला की हसीन नजर आ रहीं हैं। फैन्स भी उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। (Photo-Instagram)


फोटोज में काजल अग्रवाल ने ड्रेस के साथ मैचिंग इयररिंग्स भी कैरी किए हैं, जो उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैं। (Photo-Instagram)

इन तस्वीरों में काजल अग्रवाल अलग-अलग पोज़ में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती दिखाई दे रहीं हैं। (Photo-Instagram)

इंस्टाग्राम पर काजल अग्रवाल के 17.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते हैं। (Photo-Instagram)

काजल अग्रवाल के इस लेटेस्ट फोटोशूट से नजर हटा पाना फैन्स के लिए मुश्किल हो रहा है। (Photo-Instagram)

काजल अग्रवाल इंस्टाग्राम पर कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार से तहलका मचाती रहती हैं। (Photo-Instagram)



बॉलीवुड तड़का - Entertainment
छत्तीसगढ़ : रायपुर में चैरिटी शो में बॉलीवुड सिंगर लकी अली ने किया परफॉर्म, रकम से बनेंगे क्लासरूम ; राजकीय गमछा से हुआ स्वागत


रायपुर : बॉलीवुड सिंगर लकी अली ने शनिवार देर रात राजधानी रायपुर में एक चैरिटी शो में अपनी आवाज का जादू बिखेरा। उनका खुमार इस कदर युवाओं पर छाया है कि स्टेज पर पहुंचने के साथ ही रायपुरियंस ने लकी… लकी.. की आवाज और सीटी बजाते हुए उनका जोरदार स्वागत किया। लकी ने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया और बिना कोई बात किए सीधे सॉन्ग अनजानी राहों में… गाते हुए परफॉर्मेंस शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने न तुम जाने न हम…, जाने क्या ढूंढता है ये मेरा दिल… और फेमस ओ सनम सॉन्ग सुनाया।
RO-NO-12027/80
दरअसल, रॉयल्स राउंड टेबल 317 और रॉयल्स लेडीज सर्कल के रायपुर यूनिट की ओर से आयोजित रॉयल्स म्यूजिक फेस्ट सफरनामा में शामिल होने के लिए लकी अली पहुंचे थे। लोगों ने शोर मचाकर लकी का स्वागत किया। शो शुरू होने से पहले राज्य योजना आयोग के सदस्य और फिल्म पॉलिसी तैयार करने वाले गौरव द्विवेदी ने लकी का छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछा से स्वागत किया था। लकी इस गमछे के साथ मंच पर पहुंचे।

इससे पहले फेस्ट की शुरूआत सिंगर सिद्धार्थ स्लाथिया ने ऐसा देखा न था… सॉन्ग से की। इसके बाद उन्होंने चन्ना मेरे या मेरे…, रे कबीरा मान जा…, क्या हुआ तेरा वादा…, तू जाने न…, एक प्यार का नगमा है…, कभी कभी मेरे दिल में… जैसे सुपरहिट गाने गाए। लोग भी उनके साथ गुनगुनाते रहे। सिद्धार्थ की एक घंटे की परफॉर्मेंस के बाद लकी अली ने स्टेज पर एंट्री ली थी।
चैरिटी की रकम से बनेंगे क्लासरूम
राउंड टेबल संस्था से जुड़े अनिकेत मोटवानी, निखिल जिन्दल, अर्जुन दुबे, चेयरमैन प्रतीक केवलानी, कार्यक्रम संयोजक दिव्यम अग्रवाल, भूपेश बडवानी, मनीष लालवानी, आकाश कुमार, सुनील तिवारी, तेजिंद्र राजपाल ने बताया कि हमारी संस्था बीते 26 सालों से गरीब बच्चों के लिए क्लास रूम तैयार कर रही है। इस कॉन्सर्ट के माध्यम से जुटाई गई संपूर्ण राशि का भी उपयोग वंचित बच्चों के लिए क्लास रूम बनाने में किया जाएगा।


बॉलीवुड तड़का - Entertainment
बस्तर पहुंचा बॉलीवुड : छत्तीसगढ़ के मशहूर चित्रकोट वाटरफॉल में वेब सीरीज “आर या पार” की स्टंट सीन की हुई शूटिंग


बस्तर : छत्तीसगढ़ के बस्तर में बॉलीवुड वेब सीरीज “आर या पार” की शूटिंग शुरू हो गई है। पहले दिन की शूटिंग में स्टंट सीन चित्रकोट वाटरफॉल में फिल्माया गया है। मुंबई से करीब 200 लोगों की टीम 3 दिन के लिए बस्तर पहुंची है। एशिया का नियाग्रा कहे जाने वाले बस्तर के खूबसूरत चित्रकोट वाटरफॉल में पहले दिन की शूटिंग हुई।
RO-NO-12027/80
अन्य सीन की शूटिंग जारी है। यहां शूटिंग पूरी करने के बाद पर्यटन नगरी कहे जाने वाले बारसूर के आस-पास की खूबसूरत वादियों के बीच शूटिंग करने की योजना बनाई गई है। एक टीम को लोकेशन में सेटअप तैयार करने भेजा गया है।

नकुल सहदेव के निर्देशन में बन रही इस वेब सीरीज में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आशीष विद्यार्थी, परेश रावल के बेटे आदित्य रावल समेत कई कलाकार काम कर रहे हैं।
वेब सीरीज की थीम के अनुसार डायरेक्टर को शूटिंग के लिए एडवेंचर्स जगह की तलाश थी, जिसमें उन्होंने बस्तर की खूबसूरत वादियों के बीच शूटिंग करने का निर्णय लिया। कुछ दिन पहले स्थानीय प्रशासन से बात कर टीम के सदस्य बस्तर के लोकेशन को देखने पहुंचे थे।
इंटर्न में सर्च किया, चित्रकोट वाटरफॉल आया पसंद
टीम के सदस्यों ने वेब सीरीज की शूटिंग के लिए थीम अनुसार गूगल में देश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल और एडवेंचर्स जगहों को सर्च किया। जिसमें बस्तर का चित्रकोट वाटरफॉल बेहद पसंद आया। और यहीं पर शूटिंग करने का निर्णय लिया। फिलहाल चित्रकोट वाटरफॉल में पानी कम है। लेकिन, शूटिंग के लिए पर्याप्त है। स्टंट डायरेक्टर परवेज शेख के डायरेक्शन में स्टंट सीन की शूटिंग भी पूरी कर ली गई।
हॉटस्टार पर रिलीज होगी वेब सीरीज “आर या पार”
आर या पार वेब सीरीज हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। फिलहाल इसकी डेट अभी तय नहीं हुई है। देश के अलग-अलग लोकेशन में जाकर वेब सीरीज की शूटिंग की जा रही है। फिर भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि कुछ महीनों में शूटिंग पूरी कर ली जाती है तो इस साल के अंत तक या फिर साल 2023 की शुरुआती महीनों में यह वेब सीरीज रिलीज कर दी जाएगी।


बॉलीवुड तड़का - Entertainment
बिलासा छॉलीवुड अवार्ड 2022 : छत्तीसगढ़ी सुपर हिट गीत ‘मोहिनी’ को मिला बेस्ट एल्बम अवार्ड ; मोनिका वर्मा और तोशांत कुमार ने दिया है आवाज

लाभेश घोष, बिलासपुर : बिलासा छोलीवुड अवार्ड 2022 में छत्तीसगढ़ी सुपर हिट ब्लॉकबस्टर गीत ‘मोहिनी’ को बेस्ट एल्बम अवार्ड मिला है। मोनिका वर्मा और तोशांत कुमार ने इस गीत को गाया हैं।
मोहिनी की टीम ने कहा – ‘हमर मोहिनी के पूरा टीम के तरफ ले आप सभी झन ला बहुत बहुत धन्यवाद के आप मन हमर मोहिनी ला अतेक मया दे हव। बहुत बहुत आभार जय जोहार जय छत्तीसगढ़ ‘ ।
बिलासा छॉलीवुड अवार्ड 2022 में मोहिनी परफॉर्मेंस : देखिए
View this post on Instagram
क्षेत्रीय संगीत धीरे-धीरे छाया से बाहर आ रहा है और मोनिका वर्मा और तोशांत कुमार के क्षेत्रीय गीत ‘मोहिनी’ की थाप पर नाचते हुए पूरे देश में लोकप्रिय हो रहा है।
क्षेत्रीय भाषा के गीत ‘मोहिनी’ ने सबसे तेजी से वायरल होने वाला हिट गाना बनकर राज्य के अन्य सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रिलीज होने के बाद से, वीडियो हिट रहा है क्योंकि इसके मंत्रमुग्ध करने वाले गीतों ने ऑनलाइन बहुत अधिक कर्षण प्राप्त किया है। बड़े पैमाने पर जुड़ाव ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है क्योंकि यह 5.5 लाख रीलों के साथ 50 मिलियन व्यूज को पार कर गया है। यह गाना रिलीज होने के महज तीन महीने के अंतराल में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला वीडियो बन गया है।
सुनिए मोहिनी गीत
इस गाने को गायक, संगीत निर्देशक और गीतकार – मोनिका वर्मा और दुर्ग जिले के भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर तोशांत कुमार ने गाया है। तोशांत और मोनिका राज्य की एक ऐसी संगीतमय जोड़ी है जिसका संगीत युवा पीढ़ी को पसंद आता है। इससे पहले भी दोनों ने कई हिट फिल्में दी हैं।
राज्य के इतिहास में पहली बार, ‘मोहिनी’ ने पूरे भारत में पिछले दो महीनों से YouTube ग्लोबल चार्ट पर 35 वें स्थान पर पहुंचकर कई बॉलीवुड गानों को पीछे छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस उपलब्धि की सराहना की है।
यह खबर भी पढ़े :
-
आस्था7 days ago
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में जिस जगह पर शिवलिंग मिला उसे तुरंत सील करने का कोर्ट ने दिया आदेश ; वजू पर पाबंदी
-
क्राइम6 days ago
छत्तीसगढ़ : रायपुर में अनाज कारोबारी से 50 लाख की लूट ; डूमरतराई में 9 बाइक सवारों ने घेरकर पीटा ; फिर बैग लेकर हुए फरार
-
Special News4 days ago
CG : कभी नक्सली कमांडर रहे मड़कम मुदराज ने CM को सुनाई आपबीती…कहा आत्मग्लानि में किया सरेंडर, आज हूं इंस्पेक्टर : देखिए वीडियो
-
क्राइम6 days ago
CG : मीना खलखो हत्याकांड में 3 पुलिसकर्मी बरी, बलरामपुर में नक्सली बताकर युवती की हुई थी हत्या ; 11 साल बाद कोर्ट का फैसला
-
राजनीति7 days ago
छत्तीसगढ़ में भाजपा का जेल भरो आंदोलन जारी, रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल सहित 2000 कार्यकर्ता गिरफ्तार ; अन्य जिलों में भी जारी है प्रदर्शन
-
Special News7 days ago
छत्तीसगढ़ : Dial 112 की टीम ने बचाई एक और जान : बिलासपुर में पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड का प्रयास कर रहे युवक को पुलिस ने बचाया
-
राज्य एवं शहर6 days ago
छत्तीसगढ़ में घायल होते-होते बचा BSP कर्मी का परिवार : सेक्टर -1 में गिर गई घर की छत, जर्जर मकानों में प्रबंधन नहीं दे रहा ध्यान
-
CORONA VIRUS7 days ago
छत्तीसगढ़ में आज 3 कोरोना मरीज मिले, 4 हुए ठीक ; सक्रिय मामले 19 ; केवल 7 जिलों में एक्टिव केस