Tuesday, September 26, 2023

बर्थडे पर सोने से लदीं कंगना रनौत ने दुश्मनों का किया शुक्रिया, फिर मांगी माफी…

Kangana Ranaut Birthday Message: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज 36 साल की हो गई हैं। एक्ट्रेस के बर्थडे पर उनके फैंस काफी एक्साइडेट दिखाई दे रहे हैं और उन्हें एक से बढ़कर एक खास अंदाज में विश कर रहे हैं।

ऐसे में तमाम फैंस और सेलेब्स की विशेज के बीच कंगना ने अपने बर्थडे की शुरुआत काफी विनम्र अंदाज में की और अपने सभी फैंस-शुभचिंतकों और परिवार के साथ साथ दुश्मनों का शुक्रिया अदा करते हुए एक खास वीडियो मैसेज शेयर किया है।

वीडियो में कंगना रनौत कहती हैं, “आज अपने जन्मदिन के अवसर पर मैं अपने माता-पिता, अपने कुल देवी मां अंबिका जी और मेरे सारे गुरु, मेरे सारे प्रशंसक, शुभचिंतक, मेरा परिवार, दोस्त फैन्स सबके लिए आभार व्यक्त करती हूं”।

कंगना आगे कहती हैं, “मेरे शत्रुओं का भी आभार व्यक्ति करती हूं, जिन्होंने आज तक कभी मुझे आराम नहीं करने दिया। चाहे कितनी भी सफलता मिली, पर फिर भी मुझे सफलता के मार्ग पर तत्पर रखा, मुझे लड़ना-संघर्ष करना सिखाया…उनकी भी मैं हमेशा आभारी रहूंगी। दोस्तों मेरी विचारधारा बहुत सरल है, मेरा आचरण और सोच भी बहुत सरल है। मैं हमेशा ही सबका अच्छा चाहती हूं। और इसके चलते अगर मैंने कुछ कहा हो…देशहित में कुछ कहा हो और उनको दुख पहुंचा हो तो उसके लिए भी क्षमा चाहती हूं। श्री कृष्ण के सौभाग्य से मुझे बहुत कुछ मिला है। मेरे मन में किसी के लिए दुर्भावना नहीं है”।

बता दें, कंगना रनौत जल्द ही फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ में नजर आने वाली हैं। हाल ही में कंगना ने फिल्म में अपने हिस्स्से की शूटिंग पूरी की है, जिसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म के को-एक्टर राघव लॉरेंस के लिए एक नोट भी लिखा था। इसके अलावा, कंगना आगामी पीरियड ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भी नजर आएंगी, जिसे वे खुद डायरेक्ट कर रही हैं।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang