बॉलीवुड तड़का - Entertainment
PHOTOS GALLERY : कसौटी जिंदगी की 2′ फेम आमना शरीफ ने पिंक मोनोकनी में दिखाया अपना हॉट अंदाज, फोटो देख फिदा हुआ फैन्स


टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ फेम कोमोलिका उर्फ आमना शरीफ अपनी हालिया फोटोज को लेकर खबरों में छाई हुईं है। आमना शरीफ अक्सर अपनी फोटोज को लेकर सुर्खियों में बनीं रहती है। इसी बीच उन्होंने बेहद स्टाइलिश और डैशिंग लुक के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं।
RO-NO-12078/75

आमना शरीफ इन दिनों अपने काम से ब्रेक लेकर मालदीव में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने एन्जॉय करते हुए एक साथ कई मोनोकनी फोटोज पोस्ट की हैं।


फोटो में आमना के मेकअप की बात करें तो आप देख सकते हैं कि आमना ने न्यूड मेकअप किया है । वहीं उनके बाल कर्ल नजर आ रहे हैं। आंखों पर गोगल चढ़ाए आमना हैट के साथ कई पोज दी हैं।


आमना ने अपने फिल्मी करियर की शुरआत फिल्म आलू चाट से की। इसके बाद वो आओ विश करें, एक विलेन और शक्ल पर मत जा जैसी फिल्मों नजर आईं। आमना अब जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म रूही आफजा में नजर आने वाली हैं।

आमना शरीफ 90 के दशक में कई सुपरहिट एलबम्स में नजर आईं। वह कुमार सानू के ‘दिल का आलम’, फाल्गुनी पाठक की ‘ये किसने जादू किया’ और अभिजीत भट्टाचार्य के म्यूजिक वीडियो ‘चलने लगीं हैं हवाएं’ में नजर आई थीं जिसमें दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया।
टीवी और फिल्मों में हाथ आजमाने के बाद आमना ने 2013 में करियर छोड़ने का फैसला लिया। आमना ने अपने ब्वॉयफ्रेंड अमित कपूर से शादी कर ली थी। इससे पहले कई सालों से वे एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

आमना 2015 में मां बनी थीं। आमना के बेटे का नाम आर्यन कपूर है। बीते साल आमना ने एक बार फिर टीवी धारावाहिक कसौटी जिंदगी 2 से वापसी की।



बॉलीवुड तड़का - Entertainment
छत्तीसगढ़ पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री : अभिनेत्री को भाया बस्तर, कहा – बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतर ऑप्शन हैं चित्रकोट वाटरफॉल


बस्तर : बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री भाग्यश्री दो दिनों के दौरे पर बस्तर पहुंची है। भाग्यश्री जगदलपुर में एक संस्था द्वारा आयोजित ब्यूटी प्रतियोगिता अवार्ड में शामिल हुई। जगदलपुर शहर के एक निजी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाग्यश्री ने बस्तर के प्राकृतिक सुंदरता की खूब तारीफ की।
RO-NO-12078/75
मैंने प्यार किया, त्यागी, हवस जैसी हिट मूवी में काम करने वाली बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस भाग्यश्री बस्तर पहुंचीं हैं। वे जगदलपुर के कृष्णा गार्डन में आयोजित इंडियाज स्टार ब्यूटी अवॉर्ड शो में शामिल हुईं। भाग्यश्री ने मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि, बस्तर बहुत खूबसूरत जगह है। यहां टैलेंट की कमी नहीं है। बस उन्हें मंच मिलना चाहिए। मैं चित्रकोट वाटरफॉल देखने के लिए गई थी। बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतर ऑप्शन है। अगली बार आऊंगी तो पूरा बस्तर देखूंगी।
दरअसल, भाग्यश्री बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस हैं जो बस्तर आईं हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर की इमली का भी स्वाद चखा है। अगली बार आऊंगी तो यहां की खट्टी-मीठी इमली लेकर जाऊंगी। बस्तर के बोड़ा सब्जी के बारे में सुनी हूं। लेकिन, खाने का मौका नहीं मिला। यहां आने से पहले कानपुर, लखनऊ समेत अन्य बड़े शहरों में इवेंट के लिए गई थी, वहां जैसा प्यार मिला बिल्कुल ऐसा ही प्यार बस्तरवासियों ने भी दिया है।
सरकार को पर्यटन स्थलों में करनी चाहिए अच्छी व्यवस्था
भाग्यश्री ने कहा कि, बस्तर के पर्यटन स्थलों में सरकार को अच्छी व्यवस्था करनी चाहिए ताकि बॉलीवुड के फिल्मकार यहां पहुंचकर फिल्म प्रोडक्शन कर सकें। भाग्यश्री पहली बार बस्तर पहुंची हुई है। उन्होंने ने निजी संस्था द्वारा आयोजित इंवेंट में शामिल सभी प्रतिभागियों को ब्यूटीशियन के क्षेत्र में बेहतर बताया।
नेपोटिज्म को लेकर भाग्यश्री ने कहा ये
पत्रकार वार्ता के दौरान बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर भाग्यश्री से पत्रकारों ने सवाल भी पूछा। इस सवाल का जवाब देते हुए भाग्यश्री ने कहा नेपोटिज्म के अलग अलग मायने हो सकते हैं, लेकिन टैलेंट होने पर ही आप आगे बढ़ पाएंगे। भाग्यश्री ने इसके साथ ही कहा कि किसी भी बड़े स्टार के बेटे या बेटी पर कोई भी बड़ा प्रोडक्शन हाउस टैलेंट ना होने की स्थिति पर कभी भी पैसा नहीं लगाता।
गाना सुनाया, दर्शकों से किया मजाक
भाग्यश्री ने इवेंट में दर्शकों की फरमाइश पर अपनी फिल्म मैंने प्यार किया का टाइटल सॉन्ग गाया। साथ ही सभी को संबोधित करतीं हुईं बोलीं- आप लोग मुझे रुकने नहीं बोल रहे हैं, मैं अब जा रहीं हूं। फिर थोड़ा नाराजगी जाहिर कीं। कुछ देर बाद हंसी और बोलीं आप लोग बहुत प्यारे हो। मेरा दिल जीत लिए। जितना खूबसूरत बस्तर है उतने ही खूबसूरत यहां के लोग हैं।
इन हिट फिल्मों में कर चुकीं हैं काम
बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री साल 1989 में सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया फिल्म में काम कर चुकी हैं। 90 की दशक में आई यह एक रोमांटिक मूवी थी। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। इसी के साथ 1992 में त्यागी, साल 2005 में हवस जैसी सुपर हिट फिल्मों में भी अपने अभिनय से फैन्स का दिल जीता था।


बॉलीवुड तड़का - Entertainment
उर्फी जावेद हुई टॉपलेस, अखबार को बनाया टॉप, जींस का बटन खुला देखकर, पढ़िए यूजर्स ने क्या कहा


Entertainment Desk : उर्फी जावेद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पूरी तरह टॉपलेस नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी अपर बॉडी को अखबार से कवर कर रखा है और जींस का बटन उन्होंने खुला रखा है। उर्फी जावेद आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें या वीडियो शेयर करती रहती हैं लेकिन इस बार तो उन्होंने हद ही पार कर दी। टॉपलेस होकर अखबार पढ़तीं उर्फी जावेद का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।
RO-NO-12078/75
View this post on Instagram
टॉपलेस होकर पढ़ रहीं अखबार
वीडियो के कैप्शन में उर्फी जावेद ने लिखा- कैप्शन के लिए आप फोटो देखिए। जब आप कैप्शन की तलाश में उर्फी जावेद की ये टॉपलेस तस्वीर देखते हैं तो आपका ध्यान उस अखबार पर जाता है जिससे उर्फी ने अपनी अपर बॉडी को कवर कर रखा है। उर्फी जावेद ने अखबार के ऊपर लिखा है- Be Yourself. यानि जो खुद हो वही बने रहो।
View this post on Instagram
लोग पूछ रहे पेपर कितने का दिया?
अनबटन जींस में उर्फी जावेद की ये वीडियो वायरल हो गई है और कमेंट बॉक्स में उन्हें हमेशा की तरह फिर एक बार ट्रोल किया गया है। हालांकि कुछ लोगों ने उर्फी जावेद के इस दिलफेंक अंदाज की तारीफ भी की है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘तू ये सब बकवास करने में एक्सपर्ट है।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘पेपर कितने का दिया?’
View this post on Instagram
यूजर बोला- बचपना छोड़ दो लड़की
एक फैन ने उर्फी जावेद के इस वीडियो पर कमेंट किया, ‘आप कैसे हर तस्वीर में कमाल कर जाती हैं।’ वहीं एक शख्स ने लिखा, ‘अब तुम्हें बचपना छोड़ने की जरूरत है लड़की।’ बता दें कि उर्फी जावेद कई छोटे-बड़े टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं लेकिन वह अपने इस बोल्ड और दिलफेंक अंदाज से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
View this post on Instagram


बॉलीवुड तड़का - Entertainment
छॉलीट्यूब अवॉर्ड : सुपरहिट छत्तीसगढ़ी गीत “मोहिनी” को बेस्ट एल्बम सहित मिला 3 अवार्ड ; तोशांत-मोनिका को बेस्ट सिंगर


रायपुर : मशहूर छत्तीसगढ़ी गीत “मोहिनी” को लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। एक के बाद एक अवार्ड से एल्बम की शान और लगातार बढ़े जा रही है। छत्तीसगढ़ी सुपर हिट ब्लॉकबस्टर गीत ‘मोहिनी’ को बेस्ट एल्बम अवार्ड मिला है। साथ ही गायक तोशांत कुमार और मोनिका वर्मा को इस गीत के लिए सर्वश्रेष्ठ गायक और गायिका का अवार्ड मिला है।
RO-NO-12078/75
18 जून 2022 को साइंस कॉलेज के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में ऑर्बिट मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित छॉलीट्यूब अवॉर्ड सेरेमनी 2022 में मोहिनी की टीम को कुल तीन अवार्ड से नवाजा गया। जिसमे बेस्ट एल्बम सहित बेस्ट मेल एंड फीमेल सिंगर का अवार्ड शामिल हैं।

मोहिनी गीत के गायक तोशांत कुमार और गायिका मोनिका वर्मा
क्षेत्रीय भाषा के गीत ‘मोहिनी’ ने सबसे तेजी से वायरल होने वाला हिट गाना बनकर राज्य के अन्य सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रिलीज होने के बाद से, वीडियो हिट रहा है क्योंकि इसके मंत्रमुग्ध करने वाले गीतों ने ऑनलाइन बहुत अधिक कर्षण प्राप्त किया है। बड़े पैमाने पर जुड़ाव ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है क्योंकि यह 5.5 लाख रीलों के साथ 50 मिलियन व्यूज को पार कर गया है। यह गाना रिलीज होने के महज तीन महीने के अंतराल में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला वीडियो बन गया है।
इस गाने को गायक, संगीत निर्देशक और गीतकार – मोनिका वर्मा और दुर्ग जिले के भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर तोशांत कुमार ने गाया है। तोशांत और मोनिका राज्य की एक ऐसी संगीतमय जोड़ी है जिसका संगीत युवा पीढ़ी को पसंद आता है। इससे पहले भी दोनों ने कई हिट फिल्में दी हैं।
बिलासा छोलीवुड अवार्ड 2022
बिलासा छोलीवुड अवार्ड 2022 में छत्तीसगढ़ी सुपर हिट ब्लॉकबस्टर गीत ‘मोहिनी’ को बेस्ट एल्बम अवार्ड भी मिला था।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी सराहना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सुपरहिट छत्तीसगढ़ी गीत ‘मोहिनी‘ के रचनाकारों ने सौजन्य मुलाकात की थी। इस दौरान छत्तीसगढ़ यूथ आर्टिस्ट एसोसिएशन की चेयरमेन और छत्तीसगढ़ी अदाकारा काजल श्रीवास ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह गाना अभी यू-ट्यूब चैनल में टॉप 50 म्यूजिक वीडियो में ट्रेंड कर रहा है। यह पहली छत्तीसगढ़ी गीत है, जो यह मुकाम हासिल कर पाया है।
राज्य के इतिहास में पहली बार, ‘मोहिनी’ ने पूरे भारत में पिछले दो महीनों से YouTube ग्लोबल चार्ट पर 35 वें स्थान पर पहुंचकर कई बॉलीवुड गानों को पीछे छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस उपलब्धि की सराहना की है।
यूट्यूब पर देखिए और सुनिए मोहिनी गीत :
यह खबरें भी पढ़े :


-
Special News7 days ago
छत्तीसगढ़ से पहली महिला लेफ्टिनेंट बनी वंशिका पांडे ; मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई
-
खेल7 days ago
CWG 2022 : भारतीय मिक्स बैडमिंटन टीम को मिला सिल्वर मेडल ; CG के दुर्ग की आकर्षी कश्यप का भी रहा अच्छा प्रदर्शन
-
Special News3 days ago
आकर्षी कश्यप ने कॉमनवेल्थ गेम्स में दिखाया खेल भावना ; पाक खिलाड़ी चोटिल हुर्ह तो दिलासा देते दिखी छत्तीसगढ़ की बेटी ; देखिए वीडियो
-
CORONA VIRUS7 days ago
छत्तीसगढ़ में आज 3 कोरोना संक्रमित की मौत, 595 नए मामले, 713 मरीज हुए स्वस्थ ; रायपुर और राजनांदगांव में सबसे अधिक नए केस
-
दुखद3 days ago
बिग ब्रेकिंग : CG में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, 3 झुलसे ; पामगढ़ में 23 भेड़ों की भी मौत
-
क्राइम4 days ago
छत्तीसगढ़ : रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में ईडी का छापा ; ज्वेलर्स और सीए के ठिकाने पर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम
-
CORONA VIRUS3 days ago
CG Covid Update : 493 नए केस मिले, 631 हुए स्वस्थ, 4 संक्रमितो ने गवाई जान ; दुर्ग में सबसे ज्यादा नए मरीज मिले ; देखिए
-
राजनीति4 days ago
Chhattisgarh में ED के छापे से Politics गरमाई : मुख्यमंत्री भूपेश ने उठाए कई सवाल, पूर्व CM रमन ने किया पलटवार ; पढ़िए