Karnataka Election LIVE Results: कांग्रेस की बढ़त जारी, बीजेपी पीछे 9.50
चुनाव आयोग के ताजा नतीजों के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस 82 और बीजेपी 52 सीटों पर आगे है. वहीं जेडीएस 16 सीटों पर आगे चल रही है. कनकपुरा से डी शिवकुमार करीब 5700 वोट से आगे चल रहे हैं.
Karnataka Election 2023: कर्नाटक के रुझानों में कांग्रेस का पास बहुमत
रुझानों की मानें तो कांग्रेस 113 सीटों पर आगे है. बीजेपी 83 सीटों पर आगे चल रही है जबकि JDS 24 सीटों पर आगे चल रही है. 9.52 am
Karnataka Chunav 2023: मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अपनी सीट पर आगे
कर्नाटक के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई राज्य के हावेरी जिले के शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से आगे चल रहे हैं. बसवराज बोम्मई 1200 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर कांग्रेस के पठान यासिर अहमद खान हैं, जबकि जनता दल (सेक्युलर) के शशिधर येलीगर तीसरे स्थान पर हैं. 9.58 am
Karnataka Election 2023: जीत देखते ही एक्टिव हुई कांग्रेस
कर्नाटक में कांग्रेस जीत की ओर बढ़ रही है. ऐसे में कांग्रेस नेता DK शिवकुमार विधायकों से एक एक कर फोन पर संपर्क में हैं. कांग्रेस के विधायक दल की बैठक कल होगी. वहीं बीजेपी नेता जेडीएस नेतृत्व के संपर्क में लगातार बने हुए हैं. 10.04 am
Karnataka Chunav: चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस रुझानों में 104 सीटों पर पहुंची
10.07 am
Karnataka Elections 2023: JDS चीफ कुमारस्वामी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की
कर्नाटक में कांग्रेस अपने दम पर या जेडीएस के साथ गठबंधन में सरकार बना सकती है. चुनाव नतीजों के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने श्री बसवेश्वर उमा महेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. 10.16 am
Karnataka Chunav 2023: कांग्रेस पार्टी में खुशी का माहौल, जश्न मना रहे समर्थक
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है, सरकार बनाते दिख रही है. पार्टी कार्यालय के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा लहराया. वहीं बेंगलुरु में कांग्रेस के समर्थक माउंट कार्मेल कॉलेज जश्न मना रहे हैं. AICC मुख्यालय के बाहर भी कांग्रेस समर्थक जश्न मना रहे हैं. 10.17 am
Karnataka Election 2023: कर्नाटक में कौन होगा कांग्रेस का मुख्यमंत्री? पार्टी नेता ने कही ये बात
कांग्रेस नेता के रहमान ख़ान ने कहा, “अगला सीएम वही होगा जिसे विधायक चुनेंगे. MLA ही तय करेंगे, अगला सीएम कौन. कर्नाटक नार्थ इंडिया नहीं है. यहां आप कम्युनल कार्ड नहीं खेल सकते. बजरंग बली का मुद्दा उल्टा पड़ गया होगा, कोई इम्पोर्टेंस नहीं दिया. मुस्लिम रिजर्वेशन पर अभी कुछ नहीं बोलूंगा. सुप्रीम कोर्ट के दायरे में है.” 10.22 am
कांग्रेस ने हैदराबाद में रिसोर्ट बुक कराया
कर्नाटक में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बना सकती है. ऐसे में पार्टी ने अपने विधायकों को टूटने से बचाने की तैयारी कर ली है. सूत्रों से जानकारी मिली है, कांग्रेस ने हैदराबाद में रिसोर्ट बुक करा लिया है. 10.23 am
Karnataka Election Results 2023: संजय राउत का बीजेपी पर बड़ा हमला
बजरंगबली की गदा बीजेपी के सिर पर पड़ी है. कर्नाटक में कांग्रेस जीत रही है तो यह मोदी और अमित शाह की हार है. जिस तरह से प्रतिष्ठा का चुनाव बनाया था और जब लगा कि हार रहे हैं तो उन्होंने बजरंगबली को आगे कर दिया. ये 2024 के चुनाव का दिशा दर्शन है. 10.29 am
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
10.41 am
चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस रुझानों में 115, BJP- 73, JDS- 29
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
10.43 am
Karnataka Election Results 2023: पायलट बोले- 40% कमीशन सरकार को जनता ने नकारा
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “पूरा बहुमत हमारे साथ है. लोगों ने हमें मौका दिया है. तमाम तरह के दुष्प्रचार हुए लेकिन हमने नारा दिया उसे जनता ने स्वीकार किया. 40 परसेंट की कमीशन की सरकार के मुद्दे जो हमने उठाए थे उसे जनता ने स्वीकार किया है और हमपर जनता ने भरोसा जताया है. कर्नाटक में भारी संख्या के साथ हम जीत रहे हैं. 40% कमीशन सरकार को जनता ने नकारा है. तमाम दुष्प्रचार हुआ लेकिन हम मुद्दों पर अड़े थे और इसीलिए जनता ने हमें बहुमत दिया है.” 10.44 am
Karnataka LIVE Results: कर्नाटक में 6 मंत्री रुझानों में पीछे, शिवकुमार, सिद्दारमैया आगे
कर्नाटक में छह मंत्री पीछे चल रहे हैं. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने 15,098 वोटों की स्पष्ट बढ़त हासिल कर ली है. विपक्षी नेता सिद्दारमैया ने 1224 मतों की बढ़त बना ली है. सोमन्ना, जो चामराजनगर सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं, कांग्रेस उम्मीदवार पुत्तरंगा शेट्टी से 9,000 मतों से पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार बी.आर. यावगल नवलगुंड सीट पर 544 मतों से आगे चल रहे हैं. 10.57 am
चुनाव आयोग नें 224 में से 223 सीटों के रुझान जारी किए
चुनाव आयोग के रुझानों में भी कांग्रेस को बहुमत को हासिल हो गया है. बीजेपी के साथ जेडीएस को भी झटका लगा है.
• कांग्रेस- 115 सीट, 43.1 फीसदी वोट
• बीजेपी- 73 सीट, 36.2 फीसदी वोट
• जेडीएस- 30 सीट, 12.8 फीसदी वोट
• अन्य- 5 सीट
10.58 am
Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक में कांग्रेस को ‘ऑपरेशन लोटस’ का डर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने ABP न्यूज़ से कहा, “हमने एहतियातन हैदराबाद में रिसोर्ट बुक करा लिया है. बीजेपी ऑपरेशन लोटस चला सकती है. जिसने 40 परसेंट करप्शन किया है उसे जेल भेजेंगे. राहुल गांधी के डिस्क्वालिफ़िकेशन का मुद्दा निर्णायक मुद्दा रहा.”
11.03 am
Karnataka Chunav 2023: कर्नाटक में क्या अब फिर बदलेगी तस्वीर?
कर्नाटक में सभी सीटों पर रुझान आ चुका है. रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है लेकिन अभी इसे फाइनल नहीं कहा जा सकता है. क्योंकि कर्नाटक में 50 ऐसी सीटें हैं जहां कांग्रेस और बीजेपी में वोटों का अंतर 1 हजार से कम का है. अगर कांग्रेस की सीट घटती है तो उसे सरकार बनाने के लिए जेडीएस के साथ की जरूरत पड़ सकती है.
11.11 am
#WATCH दिल्ली: AICC कार्यालय में आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया जा रहा है।#KarnatakaElectionResults2023 pic.twitter.com/S5tlia1fau
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2023
11.17 am
Karnataka Results 2023: चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सभी 224 सीटों के रुझान आए
-
- कांग्रेस- 119
-
- बीजेपी- 72
-
- जेडीएस- 25
- अन्य- 8 11.18 am
Karnataka Election 2023: रीजनवाइज रुझानों में BJP को बड़ा झटका
कर्नाटक में इस बार सत्तारूढ़ बीजेपी को झटका लगा है और उसके कई रीजन में जो प्रभुत्व था वो खत्म होता दिख रहा है. कर्नाटक के कौन से रीजन में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती दिख रही हैं
11.23 am
चुनाव नतीजे देखते समर्थकों के साथ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार
11.34 am
Karnataka Chunav 2023: कर्नाटक में बीजेपी को अब भी बढ़त की उम्मीद
दिल्ली बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “अभी जो रुझान आ रहे हैं वो हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं हैं. लेकिन जब कुछ और राउंड की गिनती हो जाएगी तब स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.”
11.34 am
Karnataka Chunav 2023: निर्दलीय उम्मीदवार का पहला रिएक्शन
कर्नाटक के गौरीबिदनूर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार केएच पुट्टस्वामी गौड़ा 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्होंने पहला रिएक्शन दिया. कांग्रेस के समर्थन के मुद्दे पर नरम रुख दिखाते हुए कहा परिणाम आने पर बात करेंगे.
11.40 am
Karnataka Election Results: बीजेपी को रुझानों में बदलाव की उम्मीद
चुनाव आयोग के अनुसार, कर्नाटक में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है. बीजेपी शतक से भी काफी पीछे है. फिर भी बीजेपी को अभी रुझानों में बदलाव की उम्मीद है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा, परिणाम कभी भी बदल सकते हैं, समीकरण कभी भी बदल सकते हैं.
11.45 am
Karnataka Chunav: कांग्रेस का आरोप- विधायकों की खरीद फरोख्त कर सकती है बीजेपी
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘अभी तक जो ख़बर है कांग्रेस का बहुत अच्छा प्रदर्शन है. निश्चित तौर पर कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनेगी. बीजेपी का प्रयास रहेगा कि अन्य पार्टियों से मिलकर खरीद फरोख्त करें.’
11.45 am
गहलोत ने पार्टी की जीत के लिए भारत जोड़ो यात्रा को दिया क्रेडिट
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया. कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी.”
11.51 am
CM बघेल बोले- हिमालय से समुद्र तक कांग्रेस की सरकार
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “हिमाचल जीते अब कर्नाटक जीते, मतलब हिमालय से लेकर समुद्र तक कांग्रेस की सरकार है. बीजेपी को एहसास हो गया था कि हम हारने वाले हैं. बीजेपी के लोग मोदी की जगह योगी योगी करने लगे बुलडोजर करने लगे. ये दिखाता है कि मोदी मैजिक ख़त्म हो गया है. इस जीत के लिए सबको बधाई, कर्नाटक की जनता ने जो फैसला दिया है उससे ये स्पष्ट हो गया है कि बजरंगबली कांग्रेस के साथ हैं. बीजेपी से हमने बड़े राज्य छीने हैं.”
11.57 am
Karnataka Chunav 2023: खुशी से गदगद हुए कांग्रेस नेता
कर्नाटक में कांग्रेस अपनी पार्टी की जीत को देखते नेता खुशी से गदगद हो गए हैं. अब इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा, “बीजेपी मुक्त दक्षिण भारत.”
11.58 am
चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस रुझानों में 118, BJP- 75, JDS- 24
12.11 noon
Karnataka Election Results: कर्नाटक में कांग्रेस की आंधी, दिल्ली से बेंगलुरू तक जश्न
कर्नाटक विजय का संदेश देने के लिए देशभर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालयों पर जश्न की तैयारी कर रही है. रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. पार्टी कार्यालय के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थक जश्न मना रहे हैं.
12.12 noon
Karnataka Election 2023: BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार बुरी तरह पिछड़े
बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार बुरी तरह पिछड़ रहे हैं. इसपर कर्नाटक सरकार में मंत्री सी.एन. अश्वथ नारायण ने कहा, “जगदीश शेट्टार की हार शुरू से ही निश्चित थी. इस समय जनमत कांग्रेस के पक्ष में जाता देख बहुत हैरानी हो रही है. हमने कर्नाटक में अच्छा काम किया है. मतगणना जारी है, अभी कुछ भी कहना जल्दी होगा.”
Karnataka Chunav 2023: कांग्रेस को बीजेपी से 7 फीसदी ज्यादा वोट मिले
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, कांग्रेस 122 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी सिर्फ 71 सीटों पर आगे है. वहीं जेडीएस 24 सीटों पर आगे है. वोट शेयर में भी कांग्रेस ही आगे है. कांग्रेस को बीजेपी से सात फीसदी ज्यादा वोट शेयर मिला है.
Karnataka Chunav 2023: कांग्रेस को बीजेपी से 7 फीसदी ज्यादा वोट मिले
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, कांग्रेस 122 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी सिर्फ 71 सीटों पर आगे है. वहीं जेडीएस 24 सीटों पर आगे है. वोट शेयर में भी कांग्रेस ही आगे है. कांग्रेस को बीजेपी से सात फीसदी ज्यादा वोट शेयर मिला है.
12.22 noon
Karnataka Live: 16 सीटों पर 1000 के कम के अंतर से आगे-पीछे चल रहे उम्मीदवार
-
- बीजेपी 5 साटों पर आगे चल रही है जहां मार्जिन 1000 से कम है.
-
- कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है जहां मार्जिन 1000 से कम है.
-
- JDS 2 सीटों पर आगे चल रही है जहां मार्जिन 1000 से कम है.
- निर्दलीय 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं जहां मार्जिन 1000 से कम है.
12.23 noon