Dalljiet Kaur First Karwa Chauth: देशभर में बुधवार, 1 नवंबर को करवा चौथ का त्योहार सेलिब्रेट किया जा रहा है. ये दिन हर शादीशुदा महिलाओं के लिए खास है. सुहागिने इस दिन अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और फिर चांद की पूजा करने के बाद ही व्रत खोलती हैं. करवा चौथ का व्रत सिर्फ आम महिलाएं ही नहीं शोबिज की हसीनाएं भी रखती हैं. इसी लिस्ट में एक नाम टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर का शामिल हो चुका है. शादी के बाद दलजीत का यह पहला करवा चौथ है, जिसके लिए उनकी तैयारियां भी जोरों-शोरों से चल रही हैं.
दलजीत कौर की दूसरी शादी
दलजीत कौर ने इसी साल मार्च में एक NRI बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की है. यह दलजीत की दूसरी शादी है. शादी के बाद एक्ट्रेस केन्या में ही रह रही हैं. वहीं, दलजीत अपना पहला करवा चौथ भी सेलिब्रेट कर रही हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं.
दलजीत ने दिखाई पति के नाम की मेहंदी
दलजीत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बेहद खूबसूरत का वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे छोटे बच्चे मेरी करवा चौथ की टीम है. हम साथ में इस त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं. हम प्यार और परंपरा के महत्व को भी सीख रहे हैं. इस साल करवा चौथ मेरे बच्चों के साथ पहले से कहीं ज्यादा स्पेशल है.’
सौतेली बेटी संग सेलिब्रेट किया व्रत
वायरल वीडियो में दलजीत अपनी सौतेली बेटी के साथ हाथों में मेहंदी लगवाती नजर आ रही हैं. करवा चौथ की इस मेहंदी में दलजीत ने पति निखिल का नाम भी लिखवाया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस के साथ उनकी बेटी भी मेहंदी एंजॉय कर रही हैं.