नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो की ओर से मेट्रो ट्रेन सेवाएं में तीन दिन के लिए बड़ा बदलाव किया गया है. डीएमआरसी की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक सभी लाइन के टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएंगी. डीएमआरसी ने बताया है कि 8 से 10 सितंबर के दौरान सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन आम जनता के लिए खुले रहेंगे.दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल सीपी एसएस यादव ने लोगों को इंडिया गेट, कर्तव्य पथ पर वाकिंग, साइकिलिंग या पिकनिक करने के लिए नहीं आने के लिए अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली को नियंत्रित जोन में डाला गया है.
ऑनलाइन डिलीवरी की रहेगी इजाजत
इस दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा की इजाजत रहेगी लेकिन स्विगी, डोमिनोज़ समेत खाना डिलीवर करने की इजाजत नहीं रहेगी.
मीडिया की गाड़ी की भी नो एंट्री
वैसे मीडियाकर्मियों जिनके पास G20 के पास हैं उन लोगों को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास इकट्ठा होंगे के लिए कहा गया है और फिर वहीं से उन्हें शटल से मंडाप्म तक ले जाया जाएगाट्रैफिक पुलिस ने लोगों को मेट्रो के इस्तेमाल करने की सलाह दी है. ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों को mapplemyindia नामक स्वदेशी नेविगेशन ऐप इस्तेमाल करने की सलाह दी है ताकि लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी हो.