खेल
Photos Gallery : जानिए कौन हैं अनुपमा जिसके चल रहे क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की शादी के चर्चे, तस्वीरों से नहीं हटा पाएंगे नजर


Sports Desk : साउथ इंडियन एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन और इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से इस बात की जानकारी मिली है. ऐसा कहा जा रहा है कि बुमराह और अनुपमा पिछले 2 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे.
RO-NO-12059/77

अनुपमा ने फिल्म प्रेरम से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. डेब्यू फिल्म में ही एक्ट्रेस ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी.

अनुपमा को फिल्म प्रेमम के लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर्स के अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

अनुपमा ने तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. अनुपमा की ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह और अनुपमा ने अपने-अपने काम से समय निकाल लिया है और जल्द ही दोनों में गोवा में शादी कर लेंगे.

खबरों के मुताबिक, बुमराह और अनुपमा के परिवारवाले भी इस रिश्ते से काफी खुश हैं और दोनों की शादी करने की तैयारियों में जुट गए हैं.



खेल
Eng vs Ind 5th Test : कोरोना पॉजिटिव होने के कारण रोहित शर्मा बाहर, जसप्रीत बुमराह होंगे टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान


Sports Desk : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अब स्थिति साफ हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस बात की आधिकारिक जानकारी दे दी है कि कप्तान रोहित शर्मा कोरोना के कारण इंग्लैंड के खिलाफ एक जुलाई से होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा की दूसरी कोविड 19 रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ऐसे में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान होंगे।
RO-NO-12059/77
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मीडिया रिलीज में कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। रोहित ने गुरुवार सुबह एक रैपिड एंटीजन (RAT) टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लगातार दोनों रिपोर्ट पॉजिटिव आने की वजह से वे पांचवें टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हो सकेंगे, जो टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है।
मीडिया रिलीज में आगे बताया गया है कि टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने जसप्रीत बुमराह को आगामी टेस्ट के लिए कप्तान नियुक्त किया है, जबकि इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत होंगे। गौरतलब है कि रोहित शर्मा की जगह मयंक अग्रवाल को पहले ही टीम में शामिल कर लिया गया है। बता दें कि पिछले साल खेली गई इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे, जो इसी साल जनवरी में इस्तीफा दे चुके हैं।
भारत की टेस्ट टीम इस प्रकार है
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (उप-कप्तान) (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मयंक अग्रवाल।


खेल
वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन इयोन मोर्गन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास ; इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान है मोर्गन


Sports Desk : इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तान इयोन मोर्गन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय मॉर्गन इंग्लैंड के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होने के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान भी हैं। मॉर्गन ने इंग्लैंड के लिए 225 वनडे में 13 शतकों के साथ 6957 रन बनाए हैं। कुल मिलाकर मॉर्गन के वनडे क्रिकेट में 14 शतकों के साथ 7701 रन हैं।
RO-NO-12059/77
इयोन मॉर्गन ने 126 मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की, जिसमें उन्होंने 76 जीते और इस दौरान उनके जीत का प्रतिशत 65.25 रहा। उनके कप्तानी करियर का सबसे यादगार लम्हा इंग्लैंड को घरेलू धरती पर 2019 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप का खिताब दिलाना रहा।
इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तान इयोन मोर्गन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय मॉर्गन इंग्लैंड के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होने के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान भी हैं। मॉर्गन ने इंग्लैंड के लिए 225 वनडे में 13 शतकों के साथ 6957 रन बनाए हैं। कुल मिलाकर मॉर्गन के वनडे क्रिकेट में 14 शतकों के साथ 7701 रन हैं।
इयोन मॉर्गन ने 126 मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की, जिसमें उन्होंने 76 जीते और इस दौरान उनके जीत का प्रतिशत 65.25 रहा। उनके कप्तानी करियर का सबसे यादगार लम्हा इंग्लैंड को घरेलू धरती पर 2019 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप का खिताब दिलाना रहा।
मॉर्गन एक बेहद सफल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी थे। उन्होंने 115 मैचों में 14 अर्धशतकों और 136.18 की औसत से 2458 रन बनाए। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे सफल T20I कप्तान हैं, उनकी कप्तानी में टीम ने 72 मैचों में से 42 मैच जीते हैं। मोर्गन पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। मोर्गन ने अपने पिछले 28 इंटरनेशनल मैचों में महज दो अर्धशतक लगाए थे। ऐसा माना जा रहा है कि मोर्गन की जगह जोस बटलर को इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
मोर्गन ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा, “सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श और विचार-विमर्श के बाद, मैं तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। मेरे करियर का सबसे सुखद और बिना कोई शक सबसे बेहतरीन पलों को अलविदा कहना आसान निर्णय नहीं रहा है, लेकिन मेरा मानना है कि अब ऐसा करने का सही समय है, मेरे लिए, व्यक्तिगत रूप से और इंग्लैंड के सीमित ओवरों की दोनों टीमों के लिए, जिन्हें मैंने यहां तक पहुंचाया।
उन्होंने कहा, ”मैं दो विश्व कप विजेता टीमों में खेलने के लिए भाग्यशाली रहा हूं, लेकिन मेरा मानना है कि इंग्लैंड की सफेद गेंद वाली टीमों का भविष्य पहले से कहीं ज्यादा उज्जवल है। हमारे पास पहले से कहीं अधिक अनुभव, अधिक ताकत और अधिक गहराई है।”


खेल
छत्तीसगढ़ : अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के स्तर पर विकास होगा भिलाई का जयंती स्टेडियम ; एथलेटिक्स ट्रैक का भी होगा निर्माण


दुर्ग-भिलाई : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई शहर में बीएसपी के जयंती स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के स्तर किया जाएगा विकास। 30 करोड़ की लागत से हालैंड की तकनीक का एस्ट्रोटर्फ बिछाया जाएगा। सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक भी बनेगा। एक बालिका खेल हॉस्टल भी बनाया जाएगा। यहां उनके रहने, खाने और खेलने की व्यवस्थाएं रहेंगी। कोच राष्ट्रीय स्तर के होंगे, जो उन्हें खेल की तकनीक व बारीकियां बताएंगे।
RO-NO-12059/77
अभी सेल के राउरकेला स्टील प्लांट में एक बालक खेल हॉस्टल है। भिलाई में बालिका हॉस्टल बन जाने से महिला खिलाड़ियों को सहुलियत होगी। अभी भिलाई में तमाम खेलों के स्टेडियम और मैदान हैं, लेकिन राष्ट्रीय खेल हॉकी और एथलेटिक्स के लिए आधुनिक सुविधाओं की जरूरत बहुत दिन से महसूस की जा रही थी। कड़े प्रशिक्षण के बाद भी हॉकी के खिलाड़ी एस्ट्रोटर्फ मैदान नहीं होने की वजह से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुकूल प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे।
अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों का भी आयोजन किया जा सकेगा
रायपुर और राजनांदगांव के बाद अब भिलाई में भी एस्ट्रोटर्फ मैदान हो जाएगा। तीनों शहरों के बीच आपस में 40-40 किलोमीटर की दूरी है। इससे तीनों मैदान में एक साथ अतंरराष्ट्रीय स्तर के मैचों का आयोजन किया जा सकेगा। तीनों स्थान एक दूसरे से नजदीक है।
- 05 मीटर और चौड़ा रहेगा वास्तविक मैदान से
- 05 एजेंसियां अभी तक अनुबंध के लिए दे चुकी प्रजेंटेशन
- 05 एस्ट्रोटर्फ हो जाएगा इसके बनने से छग में।
डेढ़ दर्जन से ज्यादा खिलाड़ी दूसरे शहरों में ले रहे ट्रेनिंग
भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान सबा अंजुम, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बलविंदर कौर मेहरा समेत दुर्ग जिले से 30 महिला व 50 पुरुष हॉकी खिलाड़ी निकले हैं। इनमें से 42 खिलाड़ी नेशनल खेल चुके हैं। देश-विदेश में राज्य और शहर का नाम रोशन किया। अभी भिलाई के डेढ़ दर्जन खिलाड़ी बिलासपुर और राजनांदगांव समेत देश के अन्य खेल हॉस्टल में ट्रेनिंग ले रहे हैं।
पांच एजेंसियां दे चुकी है प्रजेंटेशन, जल्द काम होगा
बीएसपी के महाप्रबंधक (खेल, संस्कृति और नागरिक सुविधाएं) सही राम जाखड़ ने बताया कि जयंती स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ बनाने के लिए अभी तक पांच एजेंसियों ने अपना प्रजेंटेशन दिया है। कुछ और एजेंसियों ने अनुबंध के लिए संपर्क किया है। आने वाले दिनों में इनमें से किसी एक को काम दिया जाएगा। इसके बाद एस्ट्रोटर्फ बिछाने का काम शुरू होगा।
राज्य में 5 एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान हो जाएंगे, मिलेगी सुविधा
बीएसपी राष्ट्रीय खेल में अपना योगदान देने के उद्देश्य से जयंती स्टेडियम को पुन: संवार रहा है। हॉकी खेल के अनुकूल बना रहा है। अभी राज्य में रायपुर साइंस कॉलेज में दो, बिलासपुर और राजनांदगांव में 1-1 एस्ट्रोटर्फ मैदान हैं। रायपुर में वर्ल्ड कप का आयोजन भी चुका है।
राजनांदगांव और बिलासपुर में भी राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन हाे चुके हैं। यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय शिविरों में भी शामिल हो रहे हैं। भिलाई में एस्ट्रोटर्फ मैदान हाेने से अब यहां के खिलाड़ियों काे भी खेल की बेसिक जानकारी मिल सकेगी। साथ ही उन्हें तैयारी करने में भी सुविधा हाेगी।
हेडलाइन के अलावा इस खबर को CNT द्वारा संपादित नहीं किया गया है, सूचना के उद्देश्य से इस खबर को प्रकाशित किया गया है।


-
Special News5 days ago
777 Charlie Review : कलयुग के ‘धर्मराज’ की रुला देने वाली कहानी ; श्वान और इंसान के बीच अनोखा रिश्ता समझाएगा ये फिल्म ; देखिए ट्रेलर
-
CORONA VIRUS6 days ago
CG में 125 नए कोरोना के मामले मिले, 64 हुए ठीक, एक्टिव केस 757 ; रायपुर में 207 सक्रिय ; देखिए जिलेवार आंकड़ा
-
क्राइम5 days ago
नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने वाले शख्स की दिनदहाड़े हत्या ; हमलावरों ने जारी किए वीडियो, उदयपुर में तनाव ; 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद
-
क्राइम3 days ago
CG BREAKING : दुर्ग जिले में परिवार के 4 लोगों की मौत ; पिता ने दो बच्चे और पत्नी की हत्या कर खुद को लगाया फांसी
-
Country News Today Exclusive3 days ago
दिल्ली : मोतीलाल नेहरू कॉलेज के Enactus ने प्रोजेक्ट DESI के तहत, 1200 से ज्यादा श्वानों का नसबंदी और टीकाकरण कराया ; पढ़िए CNT के साथ उनकी खाश बातचीत
-
देश-विदेश4 days ago
BIG BREAKING : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने CM और MLC पद से किया इस्तीफा का एलान ; विधानसभा में कल फ्लोर टेस्ट
-
बॉलीवुड तड़का - Entertainment6 days ago
Alia Bhatt Pregnant News : आलिया भट्ट और रणबीर बनने वाले है मम्मी-पापा, हॉस्पिटल से शेयर की तस्वीर
-
CORONA VIRUS5 days ago
Covid Update : भारत में कोरोना मामलों में 30.9% गिरावट, पिछले 24 घंटे में 11,793 नए केस वार्ड ; 27 मौत