दिन प्रतिदिन अपने कमाल अभिनय प्रदर्शन से दर्शको को खुश कर कामयाबी की सीढ़ी चढ़ने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन के जलवे पूरे बॉलीवुड में फेमस हैं। अभिनेत्री का अभिनय जितना अच्छा हैं उतना ही अच्छा उनका ड्रेसिंग सेन्स भी माना जाता हैं।
कृति कभी भी अपने किसी भी स्टाइल से आने फैंस को निराश नहीं होने देती हैं। उनका हर एक स्टाइल फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता हैं।
ऐसे ही फिर सबको अपने हुस्न के जलवे दिखती हुई एक्ट्रेस कृति सेनन को बीती रात शांतनु निखिल के स्टोर लॉन्च पर स्पॉट किया गया था। इस स्टोर लांच में कृति का वो ग्लिटरी लुक के साथ इवेंट में शानदार एंट्री मारना सबको बेहद मन भाया। वह पहुंचते उनके इस लुक ने सबका दिल मानो चुरा ही डाला।
इंटरनेट के गलियारों में छाई कृति सेनन
ब्लैक ग्लिटरी लुक में कृति इतनी सूंदर लग रही थी कि उनसे किसी की नज़र हटाए न हट पाए। कृति का ये लुक अब इस कदर वायरल होता नज़र आ रहा हैं कि अब इंटरनेट के गलियारों में बस उन्ही की चर्चाये सुनने को मिल रही हैं। और भला हो भी क्यों न अपने इस हॉट अवतार में कृति ने जिस तरह खुद को प्रेजेंट किया वह वाकई तारीफ के लायक तो था ही।
डायमंड ज्वैलरी के साथ शीक लुक
स्टोर लॉन्च पार्टी में पहुंची कृति ने डायमंड ज्वैलरी के साथ शीक लुक को अपनाया था जिसमे वह बेहद एलिगेंट लग रही थी। अपने इस फुल लेंथ ब्लैक गाउन के साथ कृति सैनन ने मीडिया के सामने कई पोज भी दिए जिसमें वो खिलखिलाते हुए मिलियन डॉलर स्माइल देती नज़र आ रही थी साथ ही उनका वो ग्लोइंग चेहरा उनके लुक में और चार-चाँद लगा रहा था।
इस इवेंट के दौरान एक्ट्रेस के बेहद सारे कैंडिड मूमेंट भी कैप्चर हुए, इन तस्वीरों को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है और भर-भर के कॉम्प्लिमेंट्स भी। फैंस को कृति का ये लुक इस कदर पसंद आ रहा हैं कि वह उनसे उनके डिज़ाइनर से लेकर मेकअप आर्टिस्ट तक का नाम पूछ रहे हैं।